दो चोर एटीएम चोरी के प्रयास कर रहे थे, रात गश्त की में सीएसपी ने पकड़ा
बाइक चोरी के बाद दीपक नगर के एटीएम को बनाया था निशाना
CG Prime News@भिलाई/दुर्ग. मोहन नगर थाना अंतर्गत बीती रात चोरी की बड़ी वारदात टल गई। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने गश्त के दौरान दो एेसेआरोपियों को दौड़कर दबोच लिया जो एटीएम चोरी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन वे अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। दरअसल संदिग्ध युवक जहां वारदात को अंजाम देने वाले थे। वहां अचानक पुलिस गाडी की साइरन सुनाई दी। साइरन सूनते ही वे घटना से खिसकने लगे। सीएसपी ने दौड़ा कर पकड़ लिया। सीएसपी की सजगता से बड़ी वारदात टल गई और दो संदिग्ध चोर पकड़े गए।
आपको बता दें जिले में लॉकडाउन के बीच लगातार सूने घरों और दुकानों के ताला टूट रहे है। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर गश्त में कसावट लाने निर्देश दिए थे। शहर एएसपी रोहित कुमार झ के निर्देशन में गश्त चौकसी बढ़ाई गई। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला गश्त में निकले हुए थे, उन्होंने सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए दो ऐसे चोर को पकड़ा जो एक चोरी की बाइक से दीपक नगर पहुंचकर एटीएम चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। गश्त के दौरान जब सीएसपी दुर्ग की नजर उन दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी। दोनों एटीएम से निकलकर छुपने लगे। सीएसपी ने गाड़ी रोककर दोनों संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। आरोपी उरला निवासी सागर उर्फ तेज कुमार पिता मानक चंद ढीमर (20 वर्ष) और चंडीमंदिर मठपारा के प्रहलाद यादव पिता खेमचंद यादव (19 वर्ष) भागने लगे। आरक्षको की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए एेसे पकड़ाए आरोपी
सीएसपी विवेक शुक्ला ने जैसे ही दोनों संदिग्ध को आवाज लगाई तो संदिग्ध भागने लगे। सीएसपी ने अपने साथ लिए आरक्षक युवराज सिंह और ड्राइवर राजेश सिन्हा के साथ दौड़ा लगा दी। थोड़ी दूर पर दोनों बारी-बारी से पकड़ा गए। जब पूछताछ की तो एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही जब यह बताया कि एटीएम में चोरी करने की कोशिश कर रहे थे।
चोरों की निशानदेही पर चोरी की बाइक लोहे का राड और चाकू किया जब्त
सीएसपी विवेक शुक्ला ने दोनों संदिग्धों से पूछताछ की तो पहले उन्हें गुमराह करने की प्रयास किया। जब संदेह होने पर आस-पास जलाने ने सर्च किया तो मालवीय नगर से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसे वे चोरी कर अपने साथ लाए थे। गाड़ी के पास एक लोहे की रॉड और एक छोटा चाकू छुपाना था, जिसे बरामद किया गया।
अस्पताल वार्ड में एक मकान से दो घंटे पहले बाइक पार किया था
पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल वे अस्पताल वार्ड दुर्ग स्थित मकान के सामने से करीब डेढ़ घंटे पहले चोरी किए हैं। वहां से निकलकर दीपक नगर स्थित एटीएम में भी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। अस्पताल वार्ड निवासी प्रकाश साहू की शिकायत पर दुर्ग थाना पुलिस ने धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया दोनों अपराधियों के खिलाफ पूर्व में 3 आपराधिक मामले दर्ज है।
पहले से यह मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रहलाद यादव के खिलाफ दो अपराध थाना दुर्ग कोतवाली में दर्ज है अपराध 968/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट और 804/18 धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज है, वहीं सागर ढीमर के खिलाफ थाना दुर्ग कोतवाली में 1171/19 धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज है।