रक्षाबंधन के अवसर पर विधायक कार्यालय में राखी मिलन समारोह
CG Prime News@भिलाई. रक्षा बंधन के पर्व अवसर शुक्रवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को राखी बांधने बहनों की भीड़ लग गई। हजारों की संख्या में बहने अपने विधायक को भाई मानकर राखी बांधी और उनके ने सुखद जीवन की कामना की।
सेक्टर-5 में सुबह 9 बजे से राखी खुर्सीपार, हुडको, भिन्न सेक्टरों सहित छावनी क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिलाएं व युवतियां राखी बांधने के लिए विधायक कार्यालय पहुंची। विधायक ने राखी बांधा खूब सारा स्नेह और अशीर्वाद दिया। सुबह से राखी बांधने का दौर देर शाम तक चलता रहा। दिन भर में करीब 15 हजार महिलाएं विधायक को राखी बांधी। विधायक देवेंद्र ने सभी बहनों को पंडाल में भोजन कराया। इस दौरान सांस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि इतना प्रेम औ आशीर्वाद मुझे इस जीवन में मिल पा रहा है। यह मेरा सौभाग्य है। इतनी सारी मेरी छोटी-बड़ी सभी बहनों ने मुझे राखी बांधा। मेरे दोनों हाथ राखी से भर गए। जिन भाइयों के बहन होते हैं, वह भाग्यशाली होता है।