चाकू टिकाकर मुक्का और लात से की धुनाई
भिलाई. दिन दहाड़े युवक का अपहरण कर कार में ले गए और ट्रांसपोर्ट नगर में घंटों घुमाते रहे। इस बीच उसकी जमकर धुनाई की। सूचना पर पुलिस ने तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर चाकू मिला। पुलिस ने कार और चाकू को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 140(3),127 (2), 296, 351(3),115(2),3 (5), 25 आम्र्स एक्ट न्यायिक रिमांड पर आरोपियों को भेजा गया।
छावनी थाना टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की घटना है। 11 अगस्त रात 10 बजे आरोपी हेमंत चंद्राकर उर्फ भोला अपने जीजा के साथ बस्ती में एक्सीडेंट कर दिया और खुद गिर गया। गांव वालो से गाली गलौज कर रहा था। प्रार्थी शुभम सेन अपने साथी जतिन देवांगन व गांव के कुछ लोगो के साथ मिलकर उसे समझाया, लेकिन आरोपी हेमन्त चंद्राकर उसे सबक सिखाने दूसरे दिन अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम उमदा सास्कृतिक भवन के पास से शुभम का अपहरण कर लिया। उसे कार में बैठाकर ट्रांसपोर्ट नगर ले गए। जहां उसकी जमकर धुनाई की। एक घंटे तक घुमाते रहे। आरोपी हेमंत चंद्राकर, संजय यादव, सूरज गवांडे और सीताराम राजू उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया।