Monday, December 29, 2025
Home » Blog » मनमाने विद्युत दरों में वृद्धि को लेकर भाजयुमो ने किया घेराव, बिजली बिल हॉफ करने का वादा कर सत्ता में आई सरकार कर रही जनता की जेब साफ

मनमाने विद्युत दरों में वृद्धि को लेकर भाजयुमो ने किया घेराव, बिजली बिल हॉफ करने का वादा कर सत्ता में आई सरकार कर रही जनता की जेब साफ

by cgprimenews.com
0 comments

CG Prime News@दुर्ग. जनता के बिजली बिल आधा करने का झूठी कसम खाकर सत्ता में आई भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में घर घर भेजी जा मनमाने बिजली बिल ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। कल तक सामान्य रूप से विद्युत दरों में भुगतान करने वाली विद्युत उपभोक्ताओ को सुरक्षा निधि के नाम पर कई गुना ज्यादा बिजली बिल थमा दिया गया है। जिससे लोग त्रस्त है। इस मुद्दे को लेकर अब भाजपा भी मुखर हो गई है और भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश इकाई द्वारा पूरे प्रदेश में बिजली दफ्तरों का घेराव प्रदर्शन किया जा रहा है।

वहीं मंगलवार को चंडी शीतला मंडल भाजयुमो द्वारा नया पारा चौक से भाजपा, भाजयुमो नेताओ व कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर बघेरा स्थित विद्युत मंडल का घेराव किया। यहां वरिष्ठ सहायक यंत्री महेंद्र साहू को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल बढ़ा कर लोगों से ली जा रही राशि वापस करने कि मांग करते हुए भुपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। इस दौरान मौजूद नेताओ ने कहा कि हाथो में गंगाजल लेकर बिजली बिल हाफ करने का झूठी कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार जनता को लूटने व उनका जेब साफ करने का काम कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्रकार, जिला मंत्री दिनेश देवगन, जिला भाजयुमो अध्यक्ष नितेश साहू, महामंत्री तेखन सिन्हा, मंडल भाजपा अध्यक्ष शेखर चंद्रकार, महामंत्री बंटी चौहान जिला मंत्री अमित पटेल, जिला मंत्री व नया पारा वार्ड पार्षद मनीष साहू, बघेरा पार्षद कुमारी साहू, मंडल भाजयुमो महामंत्री गोपु पटेल, शुभम साहू, मण्डल किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश साहू, मंडल उपाध्यक्ष क्लीन्द्री साहू, व विक्रांत सिह मौजूद थे।

ad

You may also like