पुलिस परिसर से चोरी की बाइक 20 घंटे चलाया, रात में उसी जगह पर खड़ी कर दिखाई अनोखी इमानदारी

कंट्रोल रुम के पीछे बने पुलिस हाउसिंग क्वाटर्स के पार्किंग से बाइक किया चोरी

भिलाई@ CG Prime News. भिलाई नगर स्क्टर-6 कंट्रोल रुम के पीछे बने पुलिस हाउसिंग क्वाटर के पार्किंग से बाइक चोरी की अनोखी घटना सामने आई है। बदमाश पुलिस पार्किंग से बाइक चोरी कर ले गया। 20 घंटे तक उसे चलाया। रात में उसी जगह पर चुपके से खड़ी कर निकल गया। चोर की सरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तब जाकर मामले में खुलासा हुआ।

घटना गुरुवार व शुक्रवार देर करीब 3.30 बजे रात की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस हाउसिंग कॉलोनी ई ब्लॉक के पार्किंग स्थल पर महिला आरक्षक के पति ने लॉक लगाकर बाइक को खड़ी किया। एक युवक लाल गमछा से मुंह बांधकर पहुंचा। पहले चारो तरफ देखा। इसके बाद बाइक के लॉक को तोड़ा और नौ दो ग्यारह हो गया। उसने चोरी की बाइक से दिनभर शहर में घुमता रहा। रात 11 बजे उसी जगह पर बाइक को खड़ी कर दिया। चोरी की इस घटना में चोर ने एक अनोखी इमानदारी की मिशाल पेशकर भाग गया। बदमाश युवक की करतूत पार्किंग स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गई। हांलाकि पुलिस आरक्षक महीला का पति ने थाना में शिकायत तक नहीं किया।

कंट्रोल रुम से १०० मीटर दूर पुलिस हाउंसिग कॉलोनी दे रहे चोरी की वारदात को अंजाम

बता दें भिलाई नगर कंट्रोल रुम में दो एएसपी, तीन सीएसपी का कार्यालय है। भिलाई नगर थाना जहां २४ घंटे पुलिस रहती है। इसके बाद चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस परिसर में आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। पुलिस परिवार के सदस्यों के मुताबिक पार्किंग स्थल से बच्चों की साइकिले चोरी होना आम बात हो गई है।

पूर्व में बुलेट चोरी, आज तक नहीं हुई बरामद

पूर्व में पुलिस हाउसिंग कॉलोनी के पार्किंग स्थल से एक आरक्षक की बुलेट चोरी हो गई थी। आरक्षक ने शिकायत की तो तात्कालिन टीआई ने खूब खरीखोटी सुनाई थी। हांलाकि कुछ दिन बाद पुलिस ने आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार कर भिलाई लाई। लेकिन आज तक बुलेट को पुलिस बरामद नहीं कर सकी।