नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, ऑपरेशन मुस्कान के तहत सुपेला पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

CG Prime News@भिलाईनगर. नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने नालंदा (बिहार) से गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।

सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि बालिका के परिजन ने 4 नवंबर को गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया। चूकि मामला नाबालिक बालिका से संबंधित था। इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए तलाश करने के निर्देश दिए। इसके बाद ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक विशेष टीम गठित कर टेक्निकल साक्ष्य, काल डिटेल, टावर लोकेशन एवं मेन्युल इन्फॉरमेशन को खंगालना शुरू किया। जिसमें अपहृता का टावर लोकेशन नालंदा बिहार का मिलने से तत्काल पुलिस पार्टी नालंदा बिहार पहुंचकर किराये के मकान में रखे अपहृता को अभिनाश के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। मामले में नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म होना पाये जाने से दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभिनाश गुप्ता निवासी आजाद चौक थाना वैशाली नगर के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।