CG Prime News@सूरजपुर. छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों (Wild elephant attack) का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। सूरजपुर जिले में एक दंतैल ने एक ग्रामीण का मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों मृतक के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। पूरा मामला सरतलाव गांव का है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे 9 हाथियों के दल से अलग होकर एक दंतैल हाथी सरसताल गांव में पहुंच गया। हाथी ने घर के बाहर निकले किसान फूलसाय राजवाड़े (55) पर हमला कर दिया। लाश टुकड़ों में मिली है। हाथी के गांव में घुस आने से हड़कंप मच गया। गांव के लोगों ने एकजुट होकर शोर मचाया तो हाथी गांव से बाहर चला गया।
वनकर्मियों को बनाया बंधक
घटना की सूचना पर मौके पर एसडीओ फारेस्ट प्रतापपुर आशुतोष भगत, रेंजर उत्तम मिश्रा सहित वनकर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने उन्हें घेर लिया। वनकर्मियों को ग्रामीणों ने घेरकर कुछ देर के लिए बंधक भी बना लिया। मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और वनकर्मियों को सुरक्षित वहां से निकाला। आक्रोशित लोगों ने अंबिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग पर शव रख चक्काजाम किया है। जरही तहसीलदार की समझाइश के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया। ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों के विचरण क्षेत्र की बिजली काट दी जा रही है।
दंतैल मचा रहा उत्पात
प्रतापपुर रेंजर उत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रतापपुर क्षेत्र में 9 हाथी विचरण कर रहे हैं। हाथी मित्र दल की टीम लगातार ग्रामीणों को सतर्क कर रही है। दल से अलग होकर एक दंतैल हाथी सरसताल पहुंच गया था, जिसने ग्रामीण का मार डाला। बिजली काटने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी, जिस पर समझाइश दी गई है।