Monday, December 29, 2025
Home » Blog » देवरी पर्यटन स्थल में अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र की हुई स्थापना

देवरी पर्यटन स्थल में अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र की हुई स्थापना

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

लोगों की मदद के लिए 2 पुलिस कर्मियों का किया गया तैनात

CG Prime News@भिलाई.आगामी पिकनिक सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगों की सुविधा की सुध लेते हुए नई पहल की है। दरअसल पंटोरा चौकी स्थित देवरी नामक पर्यटन स्थल में अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई है।

एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि इस सहायता केंद्र की स्थापना से लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस करने लगे हैं। यदि किसी प्रकार का अपराध घटित होता है तो तत्काल इसकी सूचना केंद्र में दी जा सकेगी। वहीं आपराधिक तत्वों पर भी यहां तैनात पुलिस कर्मियों का भय बना रहेगा। केंद्र में दो कर्मचारी सुबह 10 से शाम को 6 बजे तक की ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। क्षेत्र में शांति की पहल बहुत जरूरी हो गई थी। ऐसे में चौकी की स्थापना करने से इन आम लोगों को राहत मिलेगी। वे बेखौफ होकर पिकनिक मनाने जा सकेंगे। वहीं किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में तत्काल मदद मुहैया कराई जाएगी। पुलिस सहायता केंद्र खुलने का आमलोगों ने भी स्वागत किया है।

ad

You may also like