Home » stf jawan martyr in chhattisgarh
Tag:

stf jawan martyr in chhattisgarh

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाई गई IED ब्लास्ट की चपेट में आने से STF के 2 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद जवानों में एक रायपुर और एक नारायणुपर के हैं। वहीं 4 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जवान 17 जुलाई की रात्रि 10 बजे सर्चिंग से कैंप लौट रहे थे। इसी दौरान थाना तर्रेम एरिया में मंडीमरका के जंगलों में ढ्ढश्वष्ठ ब्लास्ट की चपेट आ गए।

संयुक्त टीम को भेजा था ऑपरेशन में
पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर दरभा डिवीजन के नक्सली बड़ी संख्या में मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर तीनों जिलों से एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।

ये जवान हुए शहीद
IED ब्लास्ट में 2 जवान ग्राम बम्हनी, बाकुलवाही जिला नारायणपुर निवासी कॉन्स्टेबल सत्तेर सिंह और लक्ष्मीनगर मोवा रायपुर निवासी कॉन्स्टेबल भरत लाल साहू शहीद हो गए। इनके अलावा 4 जवान हेड कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम नाग, कॉन्स्टेबल संजय मंडावी, कॉन्स्टेबल कोमल यादव, कॉन्स्टेबल सियाराम शोरी घायल हुए हैं। घायल जवानों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इसके बाद यहां से सभी को हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर भेजा गया है। चारों जवानों की हालत सामान्य है। इधर रायपुर स्थित शहीद जवान की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों की भी बेटे की शहादत से आंखें नम हो गई है।