Home » rajnandgaon lok sabha seat 2024
Tag:

rajnandgaon lok sabha seat 2024

loksabha chunav 2024

CG Prime News @Dakshi sahu Rao

दुर्ग. लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव 2024 ( lok sabha elections 2024) की तारीखों का ऐलान शनिवार को हो गया है। इसके साथ ही आचार संहिता भी प्रभावी हो गया है। चुनाव आयोग ने देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। देशभर में 7 चरणों में 543 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा।

इस तारीख को होगा मतदान

छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को एक सीट, 26 अप्रैल को 3 सीट और 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। प्रथम चरण 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट द्वितीय चरण 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव तृतीय चरण 7 मई को 7 सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर लोकसभा सीट शामिल है।

पहले तीन चरणों में हुई थी वोटिंग

2019 में भी 3 चरणों में प्रदेश में वोटिंग हुई थी। वहीं प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद 1 लाख 20 हजार 92 वोटर्स बढ़े हैं। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें है। इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 6, एसटी के लिए 4 और एससी वर्ग के लिए 1 सीट आरक्षित है।

cg prime news

CG Prime News@ Dakshi Sahu Rao

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले राजनीति गरमा गई है। सबसे दिलचस्प मुकाबले वाली राजनांदगांव सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। इसी बीच राजनांदगांव सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सीएम भूपेश बघेल और मौजूदा सांसद संतोष पांडे के बीच सोशल मीडिया पर तीखी नोक-झोंक हुई है। राजनांदगांव का दौरा कर रहे पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- कहावत है कि “संतोष” का फल मीठा होता है। लेकिन राजनांदगांव की जनता कह रही है कि “संतोष” का कुछ फल ही नहीं मिला। “संतोष” के खिलाफ भारी “असंतोष” है यहां तो।

भाजपा सांसद ने किया पलटवार

पूर्व सीएम के पोस्ट को देखकर भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद संतोष पांडे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पिछली विधानसभा की हार याद दिलाते हुए लिखा कि फल तो जनता ह चखा दिस कका आप मन ला। मोदी के मार्गदर्शन में राजनांदगांव लोकसभा ने जितनी उपलब्धि हासिल की है उसे जनता जानती है। आपके शासन में केवल सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा गया। विकास कार्यों में रुकावट पैदा की। हिंसा-अपराध को बढ़ावा दिया। ये है आपकी उपलब्धि!

भोला राम साहू को मिली थी करारी हार
पिछली बार हुए लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भाजपा के संतोष पांडेय ने कांग्रेस के भोला राम साहू को 111966 वोटों से हरा दिया था। इसके बाद से संतोष पांडे धर्मांतरण, हिंदुत्व से जुड़े अभियानों को इलाके में तेज करते रहे इस वजह से इनका अधिक प्रभाव है। भाजपा ने इन्हें फिर से टिकट देकर मैदान में उतारा है।