Home » murrder in baloda bazar
Tag:

murrder in baloda bazar

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलौदाबाजार. बलौदाबाजार में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। घर पर मां-बेटी की अधजली लाश मिली है। दोनों की हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई है। पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के भदरा ग्राम पंचायत की है। मिली जानकारी के अनुसार किसी वजनदार चीज से दोनों के सिर पर कई वार किए गए हैं। मां किचन में और बेटी की लाश बरामदे में मिली है।

पड़ोसी ने बेटे को बताया
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका की पहचान मां संतोषी (44) और बेटी ममता (16) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी तब हुई जब बेटे ने सुबह पड़ोसी को फोन किया। बताया कि घर के अंदर कुछ अनहोनी हो गई है। कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है।

पुलिस ने घर को किया सील
एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक का कहना है कि सोमवार सुबह उन्हें महिला और उसकी बेटी की मौत की खबर मिली थी। इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, जो सबूत जुटा रही है। पुलिस ने घर को भी सील कर दिया है।

बेटा दूसरे गांव दशगात्र में गया था
घर पर मां और बेटी ही मौजूद थे। बेटा दूसरे गांव दशगात्र कार्यक्रम में गया था। जब बेटा सुबह अपनी मां को फोन कर रहा था, तो फोन लग नहीं रहा था। ऐसे में बेटे ने अपने पड़ोसी को फोन कर घर भेजा। मां से बात कराने बोला। पड़ोसी जब घर गया तो मां-बेटी की लाश अलग अलग कमरे में पड़ी मिली। हाथ की चूडिय़ां टूटी हुई थी। कहा जा रहा है कि मां की आवाज सुनकर बेटी आई होगी, तो उसे भी आरोपी ने बरामदे में मार डाला होगा।