Home » mob lynching in chhattisgarh
Tag:

mob lynching in chhattisgarh

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग (mob lynching) में तीन युवाओं की हत्या के बाद मुस्लिम समाज आक्रोशित हो गया है। शुक्रवार को रायपुर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन कर लोग गिरफ्तारी देने के लिए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों और समाज के लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

भारी संख्या में फोर्स लगाया
बलौदाबाजार की घटना से सबक लेते हुए पुलिस ने रायपुर में प्रदर्शन के हालात को देखते हुए मौके पर 3 एएसपी, 4 सीएसपी और 8 थानेदार समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया था। वहीं पूरे प्रदर्शन की ड्रोन से निगरानी हो रही थी। मुस्लिम समाज के लोग वारदात के 14 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज हैं।

यह है पूरा मामला
रायपुर के आरंग क्षेत्र में 7 जून की रात मवेशियों से भरा ट्रक लेकर 3 युवक जा रहे थे। इसी दौरान 10-12 लड़कों ने पीछा कर ट्रक रुकवा लिया। इसके बाद तीनों युवकों की बेरहमी से पिटाई की। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो एक युवक चांद मियां का शव महानदी में मिला। पुलिस ने बाकी दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दूसरे युवक गुड्डू खान ने भी दम तोड़ दिया। जबकि तीसरे युवक सद्दाम का उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। तीनों युवक सहारनपुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि गौ-तस्करी के शक में तीनों को पीट-पीटकर मार डाला गया।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में युवकों की भीड़ ने गौ-तस्करी के आरोप में यूपी के रहने वालपे ट्रक सवार दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पूरा घटनाक्रम गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। मिली जानकारी के अनुसार आरंग थाना इलाके में 3 लोग ट्रक में मवेशी भरकर ले जा रहे थे। इसी दौरान 10 से 12 लड़कों ने उनका पीछा किया और फिर ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया। इसके बाद कई लड़कों ने ट्रक में सवार 3 लोगों की जमकर पिटाई कर दी। इनमें से एक युवक की लाश महानदी में मिली वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरे युवक गंभीर रूप से घायल जिसका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।

तस्करी की सूचना पर पहुंचे थे लड़के
जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना शुक्रवार रात ढाई बजे के करीब की है। कुछ लड़कों को सूचना मिली कि एक ट्रक में मवेशी भरकर 3 लोग उसकी तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने ट्रक का पीछा किया। ट्रक दुर्ग पासिंग का था। आरंग थाना इलाके के महानदी पुल के ऊपर ट्रक पहुंचते ही उसे कई लड़कों ने ओवरटेक कर घेर लिया।
ट्रक में चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान नाम के युवक सवार थे। इन लड़कों ने गौ-तस्करी का आरोप लगाते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने चांद मियां और गुड्डू खान को पीटकर उन्हें पुल से नीचे फेंक दिया।

घायल का चल रहा इलाज
हालांकि मौत की असल वजह की अभी पुष्टि नही हो पाई है। इस मारपीट में सद्दाम खान बुरी तरह घायल हो गया है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ये सभी यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल आरोपियों की भी पहचान पुलिस ने नही की है।