Home » jena flower
Tag:

jena flower

भिलाई . दीपावली की पूजा के लिए फूल बाजार ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। फेस्टिवल में दस लाख से ज्यादा गेंदे के फूलों की लडिय़ां ट्विनसिटी में बन रही हैं। इस साल फूल बाजार में तेजी है। छत्तीसगढ़ के खेतों में हो रही फूलों की डिमांड जबरस्त है। इस साल दुर्ग जिले के आसपास के गांवों में हो रही फूलों की खेती से ही दीपावली में 70 फीसदी खपत होगी। उसी तरह थाईलैंड, नीदरलैंड और सिंगापुर के फूल भी आपके घर-आंगन को महकाएंगे।

अच्छी खबर यह भी है कि बम्पर उत्पादन की वजह से पिछले साल की तरह इस साल फूलों के दाम नहीं बढ़ेगे। वैराइटी फूलों की खरीदारी के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। शहर में फूलों की लगभग 500 से ज्यादा दुकानें है, जिन्होंने फूलों की डिमांड और खपत का इस्टीमेट तैयार कर लिया है।

लोकल फूलों की भी रहेगी बहार

फ्लॉवर व्यापरियों की मानें तो भिलाई-दुर्ग से लगे ग्रामीण इलाकों से भी इस बार गेंदे के फूलों का जबरदस्त उत्पादन हुआ है। यही वजह है कि फूलों के दाम कम ही रहेंगे। इसमें नगपुरा, भेडसरा, कुम्हारी, चंदखुरी, टोला, ज्योरा सिर्सा और पाटन क्षेत्र से गेंदा आएगा। अन्य शहरों की बात करें तो फूलों की डिफरेंट वैरायटी के लिए लखनऊ, दिल्ली, नासिक, कोलाकाता, बंगलुरु, मोहाली, नैनीताल, नागालैंड और हल्द्वानी समेत कई हिल एरियाज से फ्लॉवर्स मंगाए जा रहे हैं। विदेशी फूलों की खेती अब महाराष्ट्र के तलेगांव में ही होने लगी है, जिससे इनके दामों में भी कमी आएगी।

कमल के दाम भी रहेंगे एवरेज

लक्ष्मी पूजन के लिए सबसे ज्यादा डिमांड कमल के फूल की रहती है। कमल फूल १५ से २५ रुपए प्रति नग तक बिका था। लेकिन इस बार की दिवाली में इसके दामों में उतार-चढ़ाव भी साथ में देखने को मिल रहा है। कमल सबसे अधिक डिमांड में है। व्यापारियों का कहना है कि भिलाई के लिए करीब ६० हजार कमल की सप्लाई होगी। इसके अलावा, रजनी, सेवंती जैसे फूलों की भी डिमांड खूब रहती है, जिसे स्टोर किया जा रहा है।

फूल मार्केट ने दीपावली के लिए तैयारी कर ली है। इस साल लोगों को नॉमिनल रेट में फूलों की सभी वैराइटीज मिलेगी। आसपास के इलाकों से भी फूल आ रहे हैं। लोकल से फूलों की बंपर पैदावार हुई है।
अरुण जेना, संचालक जेना फ्लावर व अध्यक्ष फूृल मार्केट