Home » IIT Bhilai centre for language and culture streblished
Tag:

IIT Bhilai centre for language and culture streblished

भिलाई . आईआईटी भिलाई में स्थापित में कल्चर, लैग्वेज एंड टे्रडिशन सेंटर का  उद्घाटन ९ दिसंबर को राज्यपाल रमेन डेका करेंगे। आईआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर  राजीव प्रकाश ने बताया कि, यह कार्यक्रम कैंपस के नालंदा हॉल में 11 बजे से शुरू होगा। सीसीएलटी की स्थापना सांस्कृतिक विरासत, स्वदेशी ज्ञान, लुप्तप्राय भाषाओं और सतत विकास पर अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए की गई है।

संस्थानों से हुए एमओयू

केंद्र भाषाई विविधता, सांस्कृतिक बहुलवाद, पारिस्थितिक ज्ञान और विशेष रूप से छत्तीसगढ़ और बड़े पैमाने पर भारत की सामूहिक स्मृति को अग्रभूमि पर लाने के लिए काम करेगा। छत्तीसगढ़ी बोली को देश-दुनिया तक पहुंचाने और इसके विकास के लिए यह सेंटर काम करेगा। लिबरल आर्ट्स विभाग के तत्वावधान में संचालित यह केंद्र उद्योग और ज्ञान भागीदारों के साथ-साथ शासन, नागरिक समाज और आम संगठनों के हितधारकों के सहयोग से संचालित होगा। अब तक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय चेम्निट्ज (जर्मनी), छत्तीसगढ़ राज्य लघु वन उपज सहकारी संघ लिमिटेड, छत्तीसगढ़ विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद, और फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी केंद्र के साथ इसमें एमओयू हुए हैं।

इस तरह है कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के जनजात्य हस्तशिल्प की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के साथ साझेदारी में केंद्र द्वारा आयोजित आवासीय शीतकालीन स्कूल कॉमनिंग द कॉमन्स भी लॉन्च इवेंट के बाद 9 दिसंबर को शुरू होगा।