Home » Former CM Bhupesh Baghel » Page 3
Tag:

Former CM Bhupesh Baghel

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव (Lok sabha chunav 2024) के प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप के साथ माहौल भी गरमा रहा है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही सीएम विष्णु देव साय पर भी निशाना साधा। उन्होंने दुर्ग में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि भाजपा की सेटिंग हो गई है। भाजपा घोटाले की बात कहती है, लेकिन वो उसी घोटाले के आरोपियों के साथ मिलकर चावल, कोयला और शराब का काम कर रही है। शराब घोटाला को लेकर एसीबी ने अपराध दर्ज किया है, लेकिन संविधान कहता है कि जितना लेने वाला आरोपी है, उतना ही देने वाला भी आरोपी होता है। 12 हजार करोड़ रुपए का आरोप लगाया उसकी वसूली का क्या हुआ ? जीएसटी का क्या हुआ ? कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसका मतलब है कि शराब सप्लायर के साथ मौजूदा विष्णुदेव साय सरकार की सेटिंग हो गई है।

जनता को सिखाना होगा सबक
दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस बार संविधान को बचाने का संकट खड़ा हो गया है। ये आम चुनाव नहीं खास चुनाव है। जनता को इस बार भाजपा को सबक सिखाना ही होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में चल रही सभी जन हितैषी योजनाओं को भाजपा बंद करती जा रही है। कांग्रेस 3 लोगों में हर एक राशन कार्ड में 35 किलो चावल देती थी। भाजपा अब इसे 5 किलो प्रति व्यक्ति कर रही है। बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया गया। राजीवन युवा मितान योजना बंद हो गई।

होटल में बैठकर कर रहे वसूली
भूपेश बघेल ने कहा कि, भाजपा चावल घोटाला को लेकर आरोप लगा रही थी। सरकार बनी तो हमने सोचा कि अब चावल का मिलिंग चार्ज कम होगा, लेकिन उल्टा बढ़ गया। भाजपा के मंत्री फाइव स्टार होटल में बैठकर वसूली कर रहे हैं। राइस मिलर 40 रुपए का विष्णु जी को भोग लगा रहे हैं। बता दें कि शनिवार को दुर्ग स्थित राजीव भवन में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का चुनाव कार्यालय खोला गया। जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, गुरु रुद्र कुमार, लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, अरुण वोरा सहित कई बड़े नेता शामिल रहे।

राजनीति: पूर्व CM बघेल पर बरसे मंत्री बृजमोहन, बोले- महादेव के नाम पर लूट मचाई, अब हार के डर से खेला विक्टिम कार्ड

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@ रायपुर. महादेव एप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई है। रविवार को जहां पूर्व सीएम ने प्रेस वार्ता करके ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को दिल्ली की कार्रवाई बताया वहीं राज्य में सत्ता पक्ष पर एफआईआर में जबरन खुद का नाम डालने की बात कही है। उन्होंने सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद सोमवार को भाजपा के कैबिनेट मंत्री और रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि महादेव जी का प्रकोप अब कांग्रेस पार्टी और तत्कालीन मुखिया भूपेश बघेल पर दिखाई देने लगा। भगवान महादेव के नाम पर जो लूट मचाई थी, उन्हें महादेव जी ने सजा देना शुरू कर दिया है।

अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल चोरी और ऊपर से सीना जोरी कर रहे है। जिस तरह वे रायपुर से भाग कर राजनांदगांव गए। और सीना जोरी करने के लिए राजनांदगांव से भाग कर रायपुर आए। उन्हें आखिर इतना डर क्यों सता रहा है। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मुकदमा दर्ज होते ही हाय तौबा मचाना ,उन्हे हार से बचा नहीं पाएगा। भयंकर हार के डर से वह विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे है। जिससे उन्हें कोई लाभ नहीं होगा

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जहां तक महादेव ऐप का विषय है, तो कांग्रेस के समय से ही इसकी जांच प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। ऐसा तब की कांग्रेस सरकार का भी दावा था। आंध्र और तेलंगाना ने इस केस को ईडी को सौंप दिया तब इसके बाद ईडी इसमें हाथ ना डालें इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ही छत्तीसगढ़ में किस दर्ज किया। अब अपने ही बने हुए जाल में खुद फंस गए हैं और बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं।

भूपेश बघेल को बताना चाहिए कि इस मामले में जुड़े हुए जितने गिरफ्तार हुए हैं और जितने अधिकारियों का नाम उसमें शामिल है उनसे भूपेश बघेल जी का क्या संबंध है? यह भूपेश बघेल को सार्वजनिक करना चाहिए। रानू साहू जिनके ऊपर कोयला घोटाला का मामला सामने आ चुका था उसके बाद रानू साहू को हटाकर अच्छी जगह में पदस्थ करने वाले कौन लोग हैं। छत्तीसगढ़ में चाहे कोयला घोटाला, शराब घोटाला, गोबर घोटाला, गोठान घोटाला, पीडीएस घोटाला हो चाहे डीएमएफ घोटाला हो और न जाने कितने घोटाले हुए हो अभी तो सिर्फ एक घोटाले में तत्कालीन मुख्यमंत्री का नाम आया है जिससे वह घबरा गए हैं। अब जब कारवाई आगे बढ़ी हैं, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होना साबित करता है कि सारी दाल ही उसकी काली है।

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर इसका हिस्सा कहां तक पहुंचता था, यह अभियुक्तों के वीडियो से भी सामने आया ही था। समाचारों में काफी कुछ इससे पहले भी आ ही चुका है। ईडी की जांच में स्पष्ट रूप से सामने आया था कि असीमदास नामक व्यक्ति के कब्जे से जो 5.39 करोड़ रुपए ईडी ने बरामद किए थे, उसे भूपेश बघेल को पहुँचाने के लिए दिया गया था, ऐसा असमीमदास ने कहा था। इसी तरह से जो वीडियो शुभम सोनी का दुबई से जारी हुई था, उसमें भी करोड़ों की रकम आरोपी भूपेश बघेल को देने की बात सामने आयी थी। आज भी आप गूगल पर 508 करोड़ टाइप करें तो भूपेश जी के कारनामे सामने आएँगे।

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी तक जितनी जांच हुई है और जाँच में जितने नाम आए हैं, पकड़े गए आरोपियों ने जो बयान दिए हैं इसकी सत्यता के बारे में कभी भी भूपेश बघेल ने एक शब्द नहीं कहा, सिर्फ यही कहा कि यह सब झूठ है। तथ्यात्मक बयान आज तक भूपेश बघेल ने क्यों नहीं दिया? छत्तीसगढ़ के 10 लाख युवाओं को महादेव एप सट्टे में उलझा कर उनके पैसे को खाने की कोई दोषी है तो वह भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी है। इस दौरान पत्रकार वार्ता में रायपुर सांसद सुनील सोनी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश महामंत्री रामजी भारती, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल मौजूद थे।

cg prime

CG Prime News @Dakshi sahu Rao

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव एप (Mahadev App) मामले में रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने अपराध दर्ज कर लिया है। ईओडब्ल्यू ने पूर्व सीएम बघेल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, भूपेश बघेल सहित 19 लोगों के नामजद और 2 अन्य के खिलाफ चार मार्च को मामला दर्ज किया गया था।

इन 21 को बनाया आरोपी

  1. रवि उप्पल
  2. शुभम सोनी उर्फ पिंटू
  3. चंद्रभूषण वर्मा
  4. असीमदास
  5. सतीश चंद्राकर
  6. भूपेश बघेल
  7. नीतिश दीवान
  8. सौरभ चंद्राकर
  9. अनिल कुमार अग्रवाल उर्फ अतुल अग्रवाल
  10. विकास छापरिया
  11. रोहित गुलाटी
  12. विशाल आहुजा
  13. धीरज आहुजा
  14. अनिल कुमार दम्मानी
  15. सुनील कुमार दम्मानी
  16. भीम सिंह यादव
  17. हरीशंकर तिबरवाल
  18. सुरेंद्र बागड़ी उर्फ जुनीयर कोलकता
  19. सूरज चोखानी
  20. संबंधित ब्यूरोकेटस, पुलिस अधिकारीगण, ओएसडी गण
  21. अज्ञात निजी व्यक्तिगण

लगे हैं पूर्व सीएम पर यह आरोप

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस की एफआईआर में आईपीसी के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप दर्ज
किया गया है।

cg prime news

CG Prime News@ Dakshi sahu Rao

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) के खिलाफ महादेव एप (Mahadev App) मामले में रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा (EOW Raipur) ने अपराध दर्ज कर लिया है। ईओडब्ल्यू ने पूर्व सीएम बघेल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, भूपेश बघेल और 21 अन्य के खिलाफ चार मार्च को मामला दर्ज किया गया था।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस की एफआईआर में आईपीसी के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप दर्ज किया गया है। लोकसभा चुनाव से पहले यह मामला कांग्रेस नेता के लिए कई समस्याएं पैदा कर सकता है।

जानिए क्या है महादेव एप

महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया ऐप है। इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे। ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी। अवैध सट्टे के नटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल तेजी से फैला और सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले। महादेव ऐप को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल की सरकार पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिसकी जांच ईओडब्ल्यू कर रही है।

Older Posts