Home » durg crime news » Page 18
Tag:

durg crime news

CGPrimeNews@भिलाई. होली त्योहार को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक बीएन मीणा ने शांति पूर्ण त्योहार मनाने के लिए बुधवार से लगातार वाहन चेकिंग पाइंट निर्धारित कर दिया गया है। चेकिंग के दौरान यदि कोई वाहन चालक शराब के नशे में, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, मोडिफाई सायलेंसर व हुड़दग करते गाड़ी चलाते हुए पाए जाने पर ऐसे वाहन चालक के वाहन जप्त किया जाएगा। जिसे होली के बाद चालान काटकर छोड़ा जाएगा।

संदिग्ध एवं ब्लैक फिल्म वाहनों पर विेशेष कार्यवाही की जाएगी। यातायात पुलिस द्वारा करीब 23 स्थानों पर चेकिंग पाइंट लगाया है। जिसमें लगभग 114 अधिकारी, कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) कविलाष टंडन, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) गुरजीत सिंह व अन्य अधिकारी कार्मचारी मौजूद थे।

भिलाई@CG Prime News. नंदिनी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य खुदकुशी मामले में 4 माह बाद आरोपी तीन प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी प्रोफेसर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य भुनेश्वर नायक को प्रताड़ित करने का आरोपी है। प्राचार्य ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले सुसाइडलनोट जिक्र भी किया था। पुलिस ने धारा 306,34 के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे दिया है।

नंदिनी टीआई एसएन सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर 2021 कि सुबह प्रभारी प्राचार्य डॉ. भुनेश्वर नायक घर से निकले। पुराने कॉलेज में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था। मौके पर मिले सुसाइडलनोट में प्राचार्य ने कॉलेज के तीन प्रोफेसर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। सुसाइडलनोट की हैंडराइटिंग एक्पर्ट से जांच कराई गई। रिपोर्ट मिलने के बाद उक्त आरोपी तीनों प्रोफेसर की खोजबीन शुरू की। तीनों घर से फरार हो गए थे। सोमवार को राजनांदगांव बसंतपुर निवासी प्रशांत कन्नोजे (54वर्ष), नंदिनी के ढालेश कुमार पटेल (45वर्ष) और रायपुर समता कॉलोनी के प्रमेन्द्र कुमार उपाध्याय (51वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया।

भिलाई@CG Prime News. खेतिहार मजदूर बनकर दुर्ग पुलिस ने सेक्सटॉर्सन गैंग के मुख्य आरोपी को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीन दिन तक आरोपी के गांव में मजदूर बनकर रेंकी की थी। गिरफ्तार आरोपी फेसबुक पर युवतियों की फोटो लगाकर लड़कों से दोस्ती करता था। फिर विडियों कॉल के जरिए अश्लील विडियों बनाकर ब्लेकमेलिंग करता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा ने बताया कि बोरी थाना क्षेत्र के दीपक देवांगन घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल के दौरान परिवार, दोस्त और पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला की वह दीपक 2-3 दिन से परेशान था। इसके बाद मृतक के फोन की जांच की गई। जांच में पता चला की किसी अंजान लड़की द्वारा विडियो वायरल करने के नाम पर पैसे की मांग कर ब्लैकमेल करने से परेषान था। किसी अज्ञात लड़की द्वारा वाट्सएप के माध्यम से अश्लील विडियों वायरल कर देने से लोक लॉज के भय से आत्महत्या कर लिया। इसके बाद थाना में धारा 306, 384, 34 भादवि, 67, 67 ( क ) आई टी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की तकनीकी जांच के लिए सायबर सेल युनिट को जिम्मेदारी दी गई। सायबर सेल ने आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए मोबाईल नंबर और बैंक खाता का विश्लेषण किया गया। इस मामले में देश में सेक्सटॉर्शन गैंग के नाम से चर्चित मेवात हरियाणा के आरोपियों को पाईंट आउट किया। फिर पूरी तैयारी के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना किया गया। तीन दिन की मशक्कत के बाद गैंग का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें खूबसूरत लड़कियों की फोटो लगाते थे। फिर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। जैसे ही कोई दोस्त बन जाता है उस वाट्सएप नंबर मांगकर बातचीत शुरू करते हैं। इसके बाद उसे पूरी तरह जाल में फंसाकर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहा जाता है और पीड़ित को कपड़े उतारने के लिए कहा जाता है। वीडियो काल पर आते ही गैंग मेंबर अश्लील वीडियो चलाते हैं और वीडियो काल को रिकार्ड करके लोगों को ब्लैकमेल करते हैं। फिर वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसों की उगाही की जाती है।

तीन दिन तक खेतीहर किसान बन पुलिस ने की रेंकी
आरोपियों की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम को हरियाणा, राजस्थान के लिए रवाना किया गया। टीम ने आरोपियों के निवास स्थान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जहां अधिकतर लोग अपराधिक पृष्ठभूमि के थे। पुलिस को आरोपियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल रही थी। फिर ग्राम पुनहाना, लोहिंगाखुर्द, तिगांव, चांडाका, फिरोजपुर झिरका गोकलपुर में लगातार कैम्प कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान मामले के मुख्य आरोपी वकील अहमद को ग्राम लोहिंगाखुर्द में लोकेट किया गया, लेकिन ग्राम लोहिंगाखुर्द में दो पक्षों के बीच में खूनी संघर्ष चल रहा था। पुलिस की टीम लगातार गांव के बाहर खेतीहर किसान बनकर 3 दिनों तक आरोपी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान मुख्य आरोपी गांव ग्राम से बाहर घूमने निकला और पुलिस की टीम ने लगभग 30 किमी. तक पीछा कर रास्ते में घेराबंदी कर पकड़ा गया।

दो आरोपी अब भी फरार
सेक्सटॉर्सन मामले के दो आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस लगातार उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है। इस मामले में तीन लोग आरोपी षामिल है। इसमें वकील अहमद पिता सहीद 30 साल, जहीर अब्बास पिता नूर मोहम्मद, अजरूद्दीन पिता आसू हैं। पुलिस ने गैंक के मुख्य आरोपी वकिल अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों ओरोपियों की तलाष की जा रही है। पूछताछ करने पर आरोपी वकील अहमद ने बताया की करीब 2 सालों से फेसबुक पर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को फेन्ड रिक्वेस्ट भेजता। फिर वीडियो कॉल करने के लिये उकसाता है। वीडियो कॉल कर नग्न युवतियों के वीडियो को चलाकर पीड़ित का अश्लील विडियो रिकार्ड कर लेता है। इस वीडियो को व्हाट्सअप एवं फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम खातों में ट्रांसफर करवाया जाता है।

आरोपियों को पकड़ने में रही इनकी भूमिका
सेक्सटॉर्शन गैंग के आरोपियों को पकड़ने में दुर्ग पुलिस के भूमिका सराहनीय रही। इसमें बोरी थाना के निरीक्षक संतोष मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण तिवारी, आरक्षक शहबाज खान, पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, जगजीत सिंह, सायबर सेल से निरीक्षक गौरव तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक विक्रांत यदु, विजय शुक्ला व जावेद खान मुख्यरूप से मौजूद थे।

चोरों की कार के सामने हाफती पुलिस की गाड़ी को लौटना पड़ा

दुर्ग@ CG Prime News. पोलसायपारा की एमआई मोबाइल दुकान में आधी रात चोरी हो गई। चोरी होते कुछ लोगों ने देखा तो वीडियो भी बनाया और पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई। पुलिस 20 मिनट देरी से पहुंची। तब तक दुकान से 6 लाख रुपए का नया मोबाइल, 35 हजार रुपए का लैपटॉप, 27 हजार का एक पर्सनल मोबाइल, 40 हजार रुपए की पॉवर बैंक, स्मार्ट बैंक पर चोरों ने हाथ कर दिया। पुलिस के आने के पहले चोर बाकायदा कार में बैठकर निकल गए। हांलाकि पुलिस ने पीछा किया पर चोर भागने में सफल रहे। पुलिस पांच मिनट पहले आ जाती तो चोर रंगे हाथ पकड़े जाते। यह दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है।

स्काई कलर की कार से आए थे चोरी करने

दुर्ग कोतवाली टीआई भूषण एक्का ने बताया कि महावीर इलेक्ट्रिकल दुकान के संचालक ऋषभ जैन की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार व मंगलवार दरमियानी रात 3 बजे की है। एक कार में सवार तीन युवक दुकान के सामने उतरे। बाकि चालक समेत एक अन्य युवक कार से नहीं उतरा। तीनों दुकान के शटर को उठाकर अंदर घुसे। मोबाइल और एसेसीरिज समेत नकदी चोरी कर ले गए। टीआई ने बताया कि संचालक ने अभी चोरी हुई सामानों की लिस्ट नहीं दी है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। रात में ही दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव मौके पर पहुंच गए थे। मामले की तफ्तीश की।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

समय रात 3.10 बजे। एक स्काई रंग की कार मोबाइल दुकान के सामने रूकी। कार में चार से पांच लोग सवार होंगे। उसमें से तीन युवक मास्क और रेड कलर की टोपी व मफलर लगाए थे। दुकान के शटर को चेक किया। फिर वापस लौटे और एक सब्बल हाथ में लिए दुकान के पास तीनों पहुंच गए। शटर के सेंटर लॉक के पास से सब्बल को डालकर शटर को उठा दिया। फिर अंदर घुसे और कांच तोड़ा। करीब 3.30 बजे उस दुकान से निकल गए।
( चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है)

दूसरी दुकान में चोरी करने वाले थे पर सायरन सुनकर भाग गए

वायरल वीडियो में आवाज आ रही है कि स..सर जल्दी पहुंचिए। कार राजा मोबाइल के पास खड़ी किए है। वहां भी चोरी करेंगे। इधर बदमाश कार से उतरे दुकान की ओर बढ़े। इसी बीच पुलिस गाड़ी की सायरन उन्हें सुनाई दी और कार में बैठे और दुर्ग कोतवाली थाना के सामने से राजनांदगांव की तरफ भाग गए। पुलिस की डायल 112 की गाड़ी ने पीछा किया लेकिन पुलिस की गाड़ी उनकी लग्जरी गाड़ी के पिछड़ गई।

पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम सही नहीं

जानकारी के मुताबिक आरोपी 3.10 बजे दुकान में पहुंचे। 3.13 पर पुलिस को सूचना दी गई कि दुकान में चोरी हो रही है। इधर आरोपी 3.30 बजे दुकान से निकल गए। जिस स्थान पर चोरी की वारदात हुई है वहां बैंक के दो एटीएम भी है। सूचना से पुलिस 20 मिनट बाद पहुंची। तब तक आरोपी भाग गए। जबकि थाना से महज 1 किलो मीटर की दूरी पर दुकान है। यह दुर्ग शहर का मुख्य मार्केट है। पुलिस समय रहते पहुंच जाती तो चोर पकड़े जाते।

राजनांदगांव में भी चोरी की सूचना

जानकारी मिली है कि 25 मिनट में कार सवार राजनांदगांव पहुंचे। संजू मोबाइल दुकान में धावा बोला। जहां 15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर निकल लिए। करीब 15 लाख रुपए की मोबाइल दुकान से चोरी कर ले गए। सामने आई है। चौकाने वाली बात यह है राजनांदगांव पुलिस को भी भनक नहीं लगी।

इनकी थी रात्रि गश्त ड्यूटी

शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव, पुलगांव टीआई नरेश पटेल, पद्मनाभपुर प्रभारी धरमराम मंडावी की रात्रि गश्त थी। इस घटना में समय से सूचना मिल गई थी। हमारी पेट्रोलिंग और डायल 112 की टीम ने पीछा भी किया। लेकिन आरोपी कार में थे। उन्हें पकड़ नहीं पाए। पुलिस का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा था।

– प्रिंसिपल ने कहा इस तरह लड़कियों की लड़ाई पहली बार देखा

दुर्ग@ CG Prime News. दुर्ग साइंस कॉलेज परिसर के अंदर छात्राएं गाली गलौच कर एक दूसरे पर लात घुसा और जमकर डंडे बरसाए। इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि जो देखा वही कहा कि बच्चों की संस्कृति कहा जा रही है। वीडियो की पुष्टि के लिए जब कॉलेज के प्रिंसिपल आरएन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह लड़कियां लड़ाई करती है। यह पहली बार देखा। उन्हें लड़ाई करते हुए पकड़ा गया और जमकर उनकी क्लास ली। दोनों छात्राओं के अभिभावकों को बुलाया गया। उनके सामने लिखित में माफीनामा लिखा लिया गया।

बता दें 13 दिसंबर को साइंस कॉलेज की घटना है। दो लड़कियां किसी लड़के को लेकर आपस में भिड़ गई। दोनों एक दूसरे को अश्लील गालियां देते हुए जमकर मारपीट की। डंडे तक एक दूसरे पर चलाए। उनके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन एक ने तो ऐसी दबंगई दिखाई की दूसरे लड़की पर कॉलेज परिसर में डंडे से धुनाई करती नजर आर्ई। इसी दौरान राउंड में निकले प्राचार्य आरएन सिंह ने उन्हें देख लिया। दोनों के झगड़े को शांत कराया। उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर सख्त अंदाज में फटकारा। हांलाकि यह मामला पुलिस स्टेशन तक नहीं पहुंचा। प्राचार्य ने मामले को सुलझा लिया।

बीकॉम फर्स्ट और सेकंड ईयर की हैं छात्रा

यह दोनों लड़की दुर्ग साईस कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट और सेकंड ईयर की छात्रा हैं। दोनों के बीच एक लड़के को लेकर झगड़ा हुआ है। हांलाकि कॉलेज प्रबंधन इस संबंध में कुछ नहीं बोल रहा। मामले को पूरी तरह से दबाने का प्रयास किया। किसी ने झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

– खून से लथपथ मिली लाश, हत्यारों ने मौके पर छोड़ गए अहम सुराग, 9 संदेहियों से पुलिस कर रही पूछताछ

दुर्ग@CG Prime News. दुर्ग शहर में एक निर्माणाधीन अस्पताल बिल्डिंग में चौकीदार की खून से लथपथ लाश बुधवार सुबह मिलने से हड़कंप मच गया। बदमाशों ने धारदार हथियार से चौकीदार की बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा है। तीन वार गला में किया और हथौड़ी से दो वार सिर किया। दोनों कान को भी काट दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 9 संदेहियों से पुलिस पुछताछ कर रही है।

घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली घटना स्थल से मृतक की खून से लथपथ शव बरामद कर लिया गया है। मृतक युवक की पहचान रिसाली निवासी सन्नी जॉन, पिता एपी जॉन के रूप में की गई है। घटना कर संघर्ष भी हुआ है। प्रथम दृष्टि यह हत्या मानकर पुलिस जांच कर रही है। 9 संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हांलाकि पुलिस के हाथ कई सबूत लगे है, जिससे पुलिस जल्द ही हत्यारों तक पहुंच जाएगी।

आपसी रंजिश या किसी विवाद में हुई हत्या- एएसपी

नेशनल हाइवे -53 के किनारे डी-मार्ट के सामने निर्माणाधीन अस्पताल बिल्डिंग में शव मिलने की घटना के बाद सिटी एएसपी संजय ध्रुव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हत्या आपसी रंजिश या फिर किसी विवाद में की गई है। आरोपियों ने मृतक पर धारदार चीज से वार किया है। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक ने 15 दिन पहले ही यहां गार्ड की ड्यूटी ज्वाइन किया था। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई कर रही है।

दुर्ग@ CG Prime News. माता की चुनरी शोभायात्रा में सरेआम कुछ युवक हथियार लहराते हुए नाच रहे है। उनके दिलोदिमांग से पुलिस का डर दूर हो गया है। बेखौफ पिस्टल और चापड़ लेकर खुलेआम नाच पब्लिक प्लेस में डीजे की धुन में मस्ती कर रहे हैं। जब यह बात पुलिस को पता चला तो पुलिस का कहना है कि थाने का निगरानी बदमाश है। इस समय फरार चल रहा है। उसे जल्द ही गिरफ्तार करेंगे। इस तरह से पब्लिक प्लेस में बदमाशों की हरकते पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठती है।

दुर्ग शहर में नवरात्रि के मौके पर तीन दिन पहले चंडी मंदिर के पास से शोभायात्रा निकाली गई। माता की चुनरी शोभा यात्रा का वीडियो शोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ निगरानीशुदा बदमाश खुलेआम हथियार लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक युवक पिस्टल लिए नाच रहा है तो दूसरा एक अन्य साथी काफी बड़ा चापड़नुमा हाथियार लिए नाच रहा है। उनके इस तरह हथियार लेकर नाचने से शोभायात्रा में शामिल दूसरे लोग दहशत में दिख रहे हैं। दुर्ग पुलिस के लिए सबसे हास्यात्पद बात तो यह है कि यह वही निगरानी शुदा बदमाश हैं, जिन्हें पुलिस फरार बता रही है। जब पुलिस के रिकार्ड में फरार बदमाश शहर में खुलेआम रह सकता है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बाकायदा हथियार लहराती हुए रह सकता है तो फिर कहने के लिए बचता ही नहीं है।

वीवीआपी जिले में पुलिस के झूठे दावों की खुली पोल

शहर में लगातार लूट, हत्या, चोरी और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं हो रही है। दुर्ग पुलिस के आला अधिकारियों ने यह दावा किया था कि वह नवरात्रि के त्यौहारों से पहले निगरानी शुदा बदमाशों को पकड़ेंगे। इससे रात के समय लोग शांतिपूर्वक आना-जाना करके त्यौहार का आनंद ले सके। लेकिन सेक्टर-10 में दुर्गा पंडाल के पास मारपीट हुई, पुलिस उदंडकारियों को थाना में बैठाई। हदें तब पार हो गई जिस तरह इस वीडियो में निगरानी बदमाश खुलेआम नौरात्रि के त्यौहार में हथियार लेकर नाच रहे हैं। इससे साफ है कि पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए सिर्फ झूठे दावे कर रही है।

– वर्षे से पट्टे पर मकान बनाकर रहने वाले 7 लोगों को निगम ने थमा है नोटिस

दुर्ग.CG Prime News. दुर्ग नगर निगम क्षेत्र सिद्धार्थ नगर में पिछले 85 वर्षे से पट्टे की जमीन पर रहने 7 लोगों को निगम की नोटिस मिलने से वह इतने तनाव में आ गए कि पंप ऑपरेटर विनेश गुजरतिया (49 वर्ष) ने अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली। वहीं दूसरे युवक को हार्ट अटैक आ गया। जिला अस्पताल में भर्ती है। विनेश की मौत के बाद मोहल्ले के लो उद्दवेलित हो गए और भारी संख्या में पहुंच कर उन्होंने पुलिस से मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

दुर्ग अजाक प्रभारी डीएसपी अभिषेक झा को शिकायत पत्र सौपा है। पीड़ित दुर्गा प्रसाद पुत्र कुंज बिहारी ने बताया कि सिद्धार्थ नगर में पिछले 85 सालों से रहते आ रहे हैं। वर्ष 1984 में नगर निगम ने उन्हें रहने के लिए पट्टा जारी किया था। इसके बाद उन्होंने 30 वर्ष के लिए अपना पट्टा रिनिवल भी कराया। लाखों रुपया लगाकर वहां पक्का मकान भी बनाया था। इसके बाद भी निगम ने उन्हें माकन खाली करने का नेटिस जारी कर दिया।

नेशनल खिलाड़ी था मृतक

मृतक विनेश गुजरतिया वेट लिफ्टर था और नेशनल तक खेला है। उसकी निगम में ही नौकरी थी। वह निगम के जल विभाग में पंप ऑपरेटर था। उसकी मौत से मोहल्ले सहित पूरे परिवार में मातम पसर गया है।

एक युवक को आया अटैक

रविवार को निगम की नोटिस व निगम कर्मियों द्वारा मकान तोड़े जाने की बात से आहत युवक दिलीप गुजरतिया सदमे में आ गया। उसे हार्ट अटैक आ गया। मोहल्ले के लोगों के साथ परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

गौरव तिवारी/भिलाई@CG Prime News. गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाला मुख्य आरोपी करीब 20 दिन तक पुलिस छकाने के बाद आखिर धरा गया। पुलिस ने आरोपी मुकुल सोना को बिहार नालंदा में घेराबंदी कर धर दबोचा। सोमवार को उसे सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया। उसके दो फरार साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपियों ने नेवई रिसाली क्षेत्र में दो बार हवाई फायरिंग किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल, चोरी की बाइक, कार रिवाल्वर आदि जब्त किया है।

नेवई रिसाली क्षेत्र में बदमाश मुकुल सोना, मुकेश पंचर और नागेन्द्र कुमार ने दो बार हवाई फायरिंग की थी। उसके बाद फरार हो गए। जिले की पुलिस तीनों की खोजबीन से जुट गई। रोज पुलिस की आखों में धूल झोकर बचते रहे। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए तगड़ी नाकेबंदी कर रखी थी। कई जगह छापेमारी भी की लेकिन वे बचकर निकलते रहे। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस को बदनामी भी झेलनी पड़ रही थी। इस बीच साइबर सेल की मदद से पुलिस को यह सुराग मिला कि वह प्रदेश से बाहर निकल गया। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल टीम गठित कर रवाना कर दिया। उसका पीछा करती पुलिस दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार पहुंच गई। पुलिस ने बिहार नालंदा में मुकेश के घर पर बदमाश मुकुल को पकड़ लिया। लेकिन पुलिस की टीम ने देखते हुए मुकुल का दूसरा साथी आरोपी नागेन्द्र कुमार भागने में कामयाब हो गया। पुलिस मुकुल सोना को हिरासत में लेकर भिलाई पहुंची है। वहीं आरोपी नागेन्द्र और मुकेश पंचर के पीछे टीम लगी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अब दोनों पकड़ा जाएगा।

आखिर क्या है हवाई फायरिंग का पूरा मामला

नेवई थाना क्षेत्र में 4 व 5 जुलाई की रात 12.10 बजे रिसाली निवासी मुकुल सोना, मुकेश पंचर और नगेन्द्र ने संयुक्त रुप से निगरानी बदमाश बृजेश राय उर्फ पिंकी पर वार करने के साथ हवाई फायरिंग किया था। भनक लगते ही पुलिस आला के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तीनों बदमाश भागने में सफल रहे। इस घटना के दो दिन बाद दोबारा फिर हवाई फायरिंग की। पुलिस को पकडऩे की चुनौती भी दी।

एसपी ने कहा था उसे सही सलामत गिरफ्तार करेंगे

स्ट्रीट क्रिमिनल मुकुल सोना ऐसी बड़ी गलतियां करते जा रहा था जो उसके घातक होती गई। दो-दो तमंचा हाथ में लिए डॉन ही समझने लगा था। पुलिस को गंभीर चुनौतियां देते जा रहा था। पुलिस विभाग ने सुरक्षार्थ सभी जवानों को रिवाल्वर से लैस कर दिया था। यहां तक लोगों में चर्चा हो गई कि पुलिस अब उसकी एनकाउंटर कर देगी। लेकिन एसपी प्रशांत अग्रवाल ने लोगों की अटकलों को निराधार बताते हुए भरोसा दिलाया कि दुर्ग पुलिस उसे सकुशल पकड़ेगी। आखिर में हुआ वही। सोना पुलिस के गिरफ्तार में आ गया। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही अन्य दोनों बदमाश मुकेश और नागेन्द्र पकड़े जाएगे।

सोशल मीडिया को टूल बनाकर डॉन की शक्ल दे रहा था आरोपी

स्ट्रीट क्रिमिनल मुकुल सोना अपने दोस्तों में डॉन की छवि स्थापित करना चाह रहा था। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। एक नाबालिग छात्र से अपना इनस्टाग्राम ऑपरेट करा कर पुरानी फोटो को पोस्ट करता था। दूसरा उसका साथी उसे वायरल करते थे। पुलिस की जांच में यह बात आई कि राजनांदगांव में बैठे कुछ बदमाश उसके साथी भिलाई की कई पोर्टल को भी सेट कर रखे थे। उसे सोशल मीडिया पर प्रचारित कर डॉन बनाया जाए, लेकिन मुकुल के मंसूबे को पुलिस ने चकनाचूर कर दिया। अब वह सलाखों के पीछे होगा।

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे गैंगस्टर विनोद बिहारी को मध्यप्रदेश के सतना से गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में सहयोग करने वाला विनोद का भतीजा सोमू बिहारी को पुलिस फरार बता रही है।

एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि मोहननगर थाना में सहारा बैंक मैनेजर संदीप श्रीवास्तव ने गैंगस्टर विनोद बिहारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था कि बदमाश विनोद बिहारी और भतीजा सोमू बिहारी ने उसे डरा धमकाकर 8 लाख रुपए ले लिया था। इंश्योरेंस के दस्तावेज भी नहीं दिया। जब मैनेजर ने रकम मांगने लगा तो उसे वापस नहीं कर रहा था। न ही इश्योरेंस पॉलीसी की दस्तावेज दे रहे थे। जब उसे पता चला कि उसके खिलाफ जुर्म दर्ज हो गया है।वह दुर्ग से फरार हो गया। एएसपी विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में टीआई बृजेश कुशवाहा की टीम सतना जाकर विनोद को पकड़ा। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

– मवेसियों का गुनहगार ट्रक चालक गिरफ्तार

दुर्ग@ CG Prime News. जिले की सीमाएं लॉक होने के बावजूद बुजुबानों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। लिटिया सेमरिया के पास खड़ी ट्रक में मवेसियों से भरी ट्रक जाकर टकराई। तब जाकर मामला सामने आया। इस हादसा में 31 बैल और 8 बछड़ों की मौत हो गई। मवेसियों से भरी आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की। वहीं जीवित बचे 2 बैल और 21 बछड़ों को कांजी हाउस भेजा गया।

लिटिया सेमरिया चौकी पुलिस ने बताया कि डायल 112 को सूचना मिली। बोरी की ओर से एक EICHER ट्रक CG-22-P-1473 तेजी से आई और अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़ी धान व चावल वाली ट्रक से टकरा गई। ट्रक मवेशी से भरी थी। ड्राइवर को बाहर निकालकर पूछताछ करने पर नाम उमेश देवड़े पिता चेतराम देवडे (33 वर्ष) गौरी नगर थाना विजयनगर, इंदौर का होना बताया।

निर्दयतापूर्ण बेजनबानों को ट्रक में भरा था

वाहन में कृषक पशु बैल व बछड़ों को निर्दयता से ठूंस ठूंस कर क्रूरता पूर्वक भरा गया था। बैल व बछड़ों को क्रूरता पूर्वक परिवहन किया जा रहा था। पकड़ने के डर से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए खड़ी ट्रक में दुर्घटना कर दिया। इस हादसा में 31 बैल और 8 बछड़ों की मौत हो गई। 2 बैल व 21 बछड़े जीवित अवस्था में थे, जिन्हें चोट लगी थी। पशुओं को वाहन में उमेश देवड़े क्रूरता पूर्वक भरकर कत्लखाना ले जाया जा रहा था। सभी घायल 23 पशुओं को कांजी हाउस भिजवाया गया।
इस धाराओं के तहत की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु अधिनियम की धारा छग कृषक पशु अधिनियम 2(च), 4,6,10,11, पशु क्रुरत अधिनियम 1960 की धारा 11, पशु परिवहन अधि0 1978 की धारा 47(ABC) 48, 49, 50, 52, 54, (1,2,3), मोटर व्हीकल एक्ट 66/192 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

भिलाई@CG Prime News. होली पर्व पर रंग लगाने पर उपजे विवाद में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर तीन आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपी उसे स्कूटर पर बैठाकर सुनसान इलाका में ले गए, जहां वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के चार घंटे बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी ग्राम कोटनी निवासी पंकज साहू 19 वर्ष ड्रायवरी का काम करता है। सोमवार के अपने दोस्त कुलेश्वर ठाकुर ऊर्फ दाउ निवासी ग्राम बघेरा से मिलने आया था। जो शुलभ शौचालय के पास शाम 4 बजे मिला। वहीं पर दोनों बात कर रहे थे। उसी समय कुलेश्वर ठाकुर के दो दोस्त ग्राम नगपुरा के देवा और विनोद बाइक में आए। उसके बाद कुलेश्वर को अपने बाइक पर बैठाया। वहीं देवा व विनोद अपने बाइक से निकले।

पान ठेला के पास हुआ विवाद

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सभी साथी इंदिरा नगर तालाब पार के पास पानठेला में रूके कुलेश्वर ने गुटखा लिया। उसी समय तीन युवक सिब्बू ऊर्फ आकाश यादव निवासी केजू राईस मिल के पास नयापारा, राकी देशमुख निवासी नदी रोड दुर्ग और हिमांशु यादव निवासी इंदिरा नगर पान ठेला के पास पहुंचा। जहां कुलेश्वर ठाकुर से बात करते हुए गली तरफ चले गए। रंग लगाने के बाद उपजे विवाद पर हिमांशु, राकी तथा सिब्बू ने कुलेशवर को गली में चाकू दिखाकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। तब पंकज साहू ने बीच-बचाव का प्रयास किया। सिब्बू ने पंकज, देवा व विनोद को चाकू दिखाकर डराया। धमकाते हुए कहा कि भाग जाओं नहीं तो तुम्हारी पेट में चाकू घूंसा दूंगा। हिमांशु यादव तथा सिब्बू यादव ने कुलेश्वर को पकडकर स्कूटी में बैठाया राकी देशमुख स्कूटी में पहले से बैठा था। कुलेश्वर के पीछे सिब्बू यादव बैठा था। उसके बाद कुलेश्वर को राकी व सिब्बू ने स्कूटी में लेकर चले गये डर के कारण हम लोग पीछा नहीं किए।

आरोपियों ने हत्थर से सिर कुचलकर की हत्या

टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि शाम 7 बजे पता चला कुलेश्वर ठाकुर को मारकर हत्या कर मोहलाई खार में फेंक दिये है। इस प्रकार से आरोपियों के द्वारा कुलेश्वर का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। रिपोर्ट पर आरोपी आकाश उर्फ सिब्बू यादव रॉकी देशमुख एवं हिमांशु यादव के खिलाफ धारा 302, 34, 364 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। तीनों ही आरोपियों को आज हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर चाकू एवं दुपहिया वाहन को जप्त कर लिया गया है।