Home » chhattisagarh news » Page 6
Tag:

chhattisagarh news

CG Prime News@भिलाई. बीएसपी कर्मी का बेटा मंगलवार दोपहर में एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर सेक्टर-2 छठ तालाब पहुंचा। जहां दोनों ने शराब सेवन किया। नशे में वह नहाने के लिए तालाब में कूद गया। लोगों ने देखा तो उसे मना किया, लेकिन वह नहीं माना और गहरे पानी में डूब गया। पुलिस ने करीब तीन घंटे में गोताखोरों की मदद से उसे तालाब के गहरे पानी में ढुढ़ निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बुधवार को परिजनों को सौंपा जाएगा।
भट्ठी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि मंगलावर को दोपहर 3 बजे रिसाली गणेश नगर निवासी शुभम रॉय पिता श्याम कुमार रॉय (25 वर्ष) निक्को कंपनी सिलतरा रायपुर से ड्यूटी कर भिलाई पहुंचा। घर नहीं जाकर कंपनी के एजीएम दानेश्वर प्रसाद शर्मा सेक्टर-8 निवासी के साथ सीधे सेक्टर-2 तालाब पहुंचा। जहां दोनों ने खाना खाने के पहले शराब का सेवन भी किया। दानेश्वर को नशा चढ़ जाने से तालाब पर ही सो गया और शुभम नहाने के लिए तालाब में उतर गया। गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
डायल 112 को दी सूचना पर पुलिस पहुंची, निकलने में लगे तीन घंटे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को तालाब में उतरने से मना किया, लेकिन नहीं मना और तालाब में नहाने उतर गया। जहां तलाब के गहराई में चले जाने से डूबा गया। लोगों की इसकी जानकारी मिली तालाब के पास भीड़ जमा हो गई। डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से करीब तीन घंटे के बाद शव को खोजकर बाहर निकाला। परिजनों को बुलकार पुलिस ने पहचान कराई।

सबूत मिटाने फांसी के फंदे को जलाया, चाकू नाला में फेक दिया

CG Prime News@भिलाई. पति और सास के द्वारा एक बहू को जिंदा फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या करने का सन सनीखेज मामला सामने आया है। चोरी छिपे अंतिम संस्कार के पहले पुलिस ने आरोपी पति, सास सहित साक्ष्य को छुपाने में सहयोग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह दिलदहला देने वाली घटना मचांदुर चौकी के ग्राम खोपली की है। उतई प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि घटना 26 जुलाई की है। 27 जुलाई की सुबह थाने में मृत महिला के भाई द्वारा बहन की सुसराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना मिली। जिसके बाद घटना स्थल पहुंचकर छानबीन किया गया। उस वक्त महिला का पति शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा था। मृतक महिला की आठ साल पूर्व आरोपी से शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां भी है।

फोन पर दूसरे से बात करने को लेकर हुआ था विवाद
आरोपी पति खुमान साहू और सास रोहिणी साहू ने कड़ी पूछताछ में पुलिस को बताया कि फोन पर पत्नी का किसी अन्य शख्स से बात करना पसंद नहीं आता था। इसी बात को लेकर 26 जुलाई को दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। तैश में आकर उसने पहले पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। फिर शाम को दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने फिर पत्नी की पिटाई कर दी। जब महिला बेसुध हो गई तो अपनी मां की मदद से उसे घर के पंखे पर फंदा बनाकर लटका दिया। पत्नी की मौत के बाद वह घबरा गया था।

रोते रोते भाई को दी फोन पर मारपीट करने की जानकारी

रोते-रोते महिला ने किया था भाई के पास फोन
मृतक महिला लोकेश्वरी के भाई योगेश ने उतई पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने 26 जुलाई को पहले सुबह फिर शाम को फोन पर मारपीट की घटना से अवगत कराया था। बहन ने रोते-रोते बताया था कि उसके साथ पति और सास ने मिलकर जमकर मारपीट की है। वह उसे यहां से ले जाए नहीं तो ये लोग उसे मार डालेंगे। अगली सुबह वह बहन के लेने उसके ससुराल जाने की तैयारी में ही था कि उसकी आत्महत्या की खबर आई। जब वहां जाकर देखा तो मौत संदिग्ध लगी और पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतिका के पति, सास को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। वहीं प्रकरण में घटना का साक्ष्य छुपाने में सहयोग करने के कारण दो अन्य आरोपी पुरेंद्र वर्मा एवं नवीन चंद्राकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना में उनकी संलिप्तता और मदद के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। हत्या के मामले में खुलासा करने में थाना प्रभारी उतई उपनिरीक्षक सतीश पूरिया, चौकी प्रभारी मचांदूर उपनिरीक्षक श्याम सिंह नेताम, उपनिरीक्षक भूपेंद्र ओगरे समेत चौकी मचंदूर और थाना उतई के स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

दो चोर एटीएम चोरी के प्रयास कर रहे थे, रात गश्त की में सीएसपी ने पकड़ा
बाइक चोरी के बाद दीपक नगर के एटीएम को बनाया था निशाना

CG Prime News@भिलाई/दुर्ग. मोहन नगर थाना अंतर्गत बीती रात चोरी की बड़ी वारदात टल गई। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने गश्त के दौरान दो एेसेआरोपियों को दौड़कर दबोच लिया जो एटीएम चोरी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन वे अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। दरअसल संदिग्ध युवक जहां वारदात को अंजाम देने वाले थे। वहां अचानक पुलिस गाडी की साइरन सुनाई दी। साइरन सूनते ही वे घटना से खिसकने लगे। सीएसपी ने दौड़ा कर पकड़ लिया। सीएसपी की सजगता से बड़ी वारदात टल गई और दो संदिग्ध चोर पकड़े गए।

आपको बता दें जिले में लॉकडाउन के बीच लगातार सूने घरों और दुकानों के ताला टूट रहे है। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर गश्त में कसावट लाने निर्देश दिए थे। शहर एएसपी रोहित कुमार झ के निर्देशन में गश्त चौकसी बढ़ाई गई। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला गश्त में निकले हुए थे, उन्होंने सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए दो ऐसे चोर को पकड़ा जो एक चोरी की बाइक से दीपक नगर पहुंचकर एटीएम चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। गश्त के दौरान जब सीएसपी दुर्ग की नजर उन दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी। दोनों एटीएम से निकलकर छुपने लगे। सीएसपी ने गाड़ी रोककर दोनों संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। आरोपी उरला निवासी सागर उर्फ तेज कुमार पिता मानक चंद ढीमर (20 वर्ष) और चंडीमंदिर मठपारा के प्रहलाद यादव पिता खेमचंद यादव (19 वर्ष) भागने लगे। आरक्षको की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए एेसे पकड़ाए आरोपी

सीएसपी विवेक शुक्ला ने जैसे ही दोनों संदिग्ध को आवाज लगाई तो संदिग्ध भागने लगे। सीएसपी ने अपने साथ लिए आरक्षक युवराज सिंह और ड्राइवर राजेश सिन्हा के साथ दौड़ा लगा दी। थोड़ी दूर पर दोनों बारी-बारी से पकड़ा गए। जब पूछताछ की तो एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही जब यह बताया कि एटीएम में चोरी करने की कोशिश कर रहे थे।

चोरों की निशानदेही पर चोरी की बाइक लोहे का राड और चाकू किया जब्त

सीएसपी विवेक शुक्ला ने दोनों संदिग्धों से पूछताछ की तो पहले उन्हें गुमराह करने की प्रयास किया। जब संदेह होने पर आस-पास जलाने ने सर्च किया तो मालवीय नगर से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसे वे चोरी कर अपने साथ लाए थे। गाड़ी के पास एक लोहे की रॉड और एक छोटा चाकू छुपाना था, जिसे बरामद किया गया।

अस्पताल वार्ड में एक मकान से दो घंटे पहले बाइक पार किया था

पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल वे अस्पताल वार्ड दुर्ग स्थित मकान के सामने से करीब डेढ़ घंटे पहले चोरी किए हैं। वहां से निकलकर दीपक नगर स्थित एटीएम में भी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। अस्पताल वार्ड निवासी प्रकाश साहू की शिकायत पर दुर्ग थाना पुलिस ने धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया दोनों अपराधियों के खिलाफ पूर्व में 3 आपराधिक मामले दर्ज है।

पहले से यह मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रहलाद यादव के खिलाफ दो अपराध थाना दुर्ग कोतवाली में दर्ज है अपराध 968/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट और 804/18 धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज है, वहीं सागर ढीमर के खिलाफ थाना दुर्ग कोतवाली में 1171/19 धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज है।

CG Prime news@भिलाई. कोरोना संकट के बीच जिले की पुलिस का एक नयाब चेहरा भी सामने आया। कोबिड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर जनता भयभीत है। इधर कानून की पाठ पाने वाले वर्दीधारी कोरोना गीत के साथ जनता के बीच सड़क पर उतर आए। जब वे अपनी सूरमयी गीत सुनाने लगे। तब राहगिरों को खुद ब खुद रोकना पड़ा। फिर क्या लोगों से रहा नहीं गया। कोई उनकी वीडियो तो कोई उनकी फोटो अपने-अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

आपको बता दें लोगों ने जो वीडियो नया। वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में टीआई गोपाल वैश्य सुपेला क्षेत्र में सरेआम सड़क पर गाना गाकर लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने जागरुक कर रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो में पुराने गीत की नगमें के धुन में गाना गाते दिखाई दे रहे हैं। इस अंदाज में टीआई गोपाल वैश्य ने गीत सुनाए कि कभी सुख कभी दुख यही जिंदगी है। यह पतझड़ का मौसम घड़ी दो घड़ी है, नये फूल जब भी डगर में खिलेंगे उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे। राहगीर भावविभोर हो गए। उन्हें इतना प्यार दिया कि सराउडिंग में घेर लिया और तीलियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसलाफजाई करते रहे।

जमकर मिल रही सराहना

निरीक्षक गोपाल वैश्य के इस गाने की जमकर तारीफ शहर में हो रही है। लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गाया गाना आम लोगों को पसंद आ रहा है। टीआई गोपाल वैश्य ने सीजी प्राइम न्यूज डाट काम से चर्चा में कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों के मन में उदासी सी आने लगी है। कानून का पाठ तो जनता को अक्सर पढ़ाता रहता हूं। अपने गीत के माध्यम से उनकी उदासी को दूर करने का एक प्रयास किया है।

कानपुर. उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध पर नकेल सकते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कानपुर के लैब सहायक संजीत यादव की अपहरण और हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कानपुर एएसपी और सीओ समेत 10 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जांच एडीजी बीपी जोगदंड को सौंपी गई है।

जानकारी के मुताबिक कानपुर अपहरण और हत्या मामले में 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जिसमें एक आईपीएस अधिकारी (एएसपी), एक पीपीएस अधिकारी (सीओ), एक निरीक्षक, दो उप-निरीक्षक और पांच सैनिक शामिल हैं। आईपीएस अधिकारी अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता, तत्कालीन एसओ बर्रा रंजीत राय, पुलिस स्टेशन और चौकी प्रभारी राजेश कुमार, 5 सैनिक मारे गए थे।

पिछले एक महीने से सुर्खियों में कानपुर

उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला पिछले एक महीने से चर्चा में है। बाइकरू कांड के बाद बर्रा अपहरण कांड ने कानपुर पुलिस को कटघरे में ला खड़ा किया है। इसके बाद यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि बाइकरू हत्याकांड के बीच कानपुर के बर्रा से एक खबर आई थी कि लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का 22 महीने की रात को यहां अपहरण किया गया था, जबकि करीब एक महीने पहले अस्पताल से घर आते समय। इस मामले में कानपुर पुलिस की भूमिका पर शुरू से ही सवाल उठ रहे हैं।

फिरौती की थैली लेकर नहीं पहुंचा इस लिए वारदात को दिया अंजाम

करीब एक महीने बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया। संजीत खुद उसका दोस्त था। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने संजीत की हत्या की और उसके शव को पांडु नदी में फेंक दिया। इस अपहरण का मास्टरमाइंड ज्ञानेंद्र यादव था। आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया कि वे फिरौती की थैली लेकर नहीं गए थे। उसका कहना है कि उसने फिरौती के लिए फोन किया था, लेकिन फिरौती नहीं ली। इसके बाद से पुलिस पर सवाल उठ रहे थे।

cgprimenews@भिलाई/भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट करवा ले। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं। संभवतः यह पहला मामला है जब किसी मुख्यमंत्री की रिपोर्ट कोरोना पाजिटव आई है। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पाजिटव हुए थे।

मुख्यमंत्री चौहान से पहले सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना पाजिटिव हो गए थे। उन्होंने खुद वीडियो जारी कर लोगों से अपने संपर्क में आने वालों को कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी थी। माना जा रहा है कि जिस मंत्रिमंडल की बैठक में अरविंद भदौरिया शामिल थे, उसी बैठक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पाजिटिव हो गए हैं। इनके अलावा बाकी मंत्रियों को भी कोरोना का खतरा लग रहा है।

समय पर इलाज होने से कोरोना मरीज हो जाता है ठीक

सीएम ने यह भी लिखा है कि कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी क्वारंटीन रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा।

cgprimenew@bigbreaking.भिलाई. लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को जिले में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले से प्रशासन में खलबली मच गई है। बीएसएफ के 15 जवान संक्रमित हुए है। वहीं 9 मरीज अलग-अलग क्षेत्र से शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें अस्पताल पहुंचाने और उनकी ट्रेवेल हिस्ट्री की खगासन की तैयारी में जुट गई है।

जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ के 15 जवानों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से विभाग में हड़कंप मच गया। साथ में ड्यूटी करने वाले जवानों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। इधर जिले के धमधा ब्लाक में पहली बार दो मरीज मिले है। भिलाई कैंप एक-1, कैंप-दो-3, अहिवारा-1 जेवरा-1 और जामुल में 1 मरीज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के जवान कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों व इनकी ट्रेवहल हिस्ट्री का पता लगाने में जुटी हुई है।

cgprimenews@big.breakingभिलाई. फर्जी तरीके से 4 एकड़ जमीन को रजिस्ट्री कर 66 लाख ठगने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कमल राजभर को सेक्टर-7 में छुपा था। आरोपी के खिलाफ उतई थाने  में धोखाधड़ी प्रकरण में कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर उसे भेजा गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले ने बताया कि पीड़ित ग्राम परेवाडीह निवासी पुनीत राम निषाद 65 (वर्ष) की शिकायत पर जांच की। 22 फरवरी को उसके स्वामित्व की भूमि ग्राम परेवाडीह पटवारी हल्का 62 में खसरा 123/1 रकबा 1.60 हेक्टेयर कृषि भूमि को कुल 66 लाख रुपए में कमलनाथ राजभर को विक्रय कर रजिस्ट्री किया था। उक्त रकम को चेक के माध्यम से उसके अकाउंट में ट्रांसफर करना था, लेकिन चेक प्राप्त नहीं हुआ है आरोपी कमल नाथ राजभर एवं विशाल सोनी ने जमीन रजिस्ट्री करा कर धोखाधड़ी की है। आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।

सेक्टर-7 से पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए उतई थाना प्रभारी सतीश कुमार पुरिया के नेतृत्व में टीम गठित हुई और आरोपी की पता तलाश की गई। आरोपी कमल नाथ राजभर पिता रूदल राम राजभर सेक्टर-7, क्वार्टर- 13 सड़क- 38 सेक्टर-7 भिलाई नगर से गिरफ्तार कर लिया। कमलनाथ राजभर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से कार्रवाई की गई।

cgprimenews@भिलाई /रायपुर. कबीर नगर अविनाश प्राइड में रहने वाली एक युवा महिला डॉक्टर ने बीती रात कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब पड़ोसियों ने सुबह उसका दरवाजा खटखटाए। उसने नहीं खोला। पुलिस सूचना पर पहुंचा मर्ग कायम कर मामले क जांच में लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कबीर नगर थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि डॉ. पूर्वा साहू (29वर्ष) कमरे में अकेली थी। उसने दुपट्टा से फांसी का फंदा बनाकर पंखे से झूल गई। पड़ोसियों की सूचना पर टीम के साथ पहुंचा। मौका मुआयना किया, लेकिन सुसाइडल नोट नहीं मिला।उसकी खोजबीन की जा रही है। फिलहाल मौत के कारणों का पता चल पाया है।

पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा देखा पंखे से लटकी हुआ थी

पुलिस के मुताबिक जब सुबह पूर्वा ने दरवाजा नहीं खोला। उसे काफी देर हो गई थी। तब पड़ोसियों ने जाकर दरवाजा खटखटाया। फिर उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं की। तब दरवाजे को तोड़कर पड़ोसी अंदर घुसे। देखा कि पूर्वा साहू ने आत्महत्या कर ली।

एनआईआईटी की एंट्रेस एग्जॉम की कर रही थी

पास पड़ोसियों से पुलिस ने पूछताछ की।तब पता चला कि डॉ. पूर्वा पूर्वा साहू रामकृष्ण केयार अस्पताल सहित अन्य संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुकी है। फिलहाल वह एनआईआईटी के इंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में व्यस्त थी।

cgprimenews@भिलाई/रायपुर. अर्थव्यवस्था पर जोर देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी और माल ढुलाई को प्रोत्साहित करने के लिए कई उपायों एवं कार्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। रेलवे जोन में बिजनेस डवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) का गठन किया। इस कार्य से छोटे और मझोले कंपनी प्रबंधकों रेलवे की ओर से माल परिवहन करने प्रोत्साहित किया जा रहा है।

रायपुर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे के बिजनेस डवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) में शामिल अधिकारी विभागीय कार्यों के साथ साथ विभिन्न फैक्ट्री मालिकों, कंपिनयों, छोटे व्यापारियों और वाणिज्यिक संगठनों से मिलकर रेलवे द्वारा माल परिवहन के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। साथ ही रेलवे की ओर से माल परिवहन के लिए दी जाने वाली विशेष रियायतों से भी उन्हें अवगत कराया जा रहा है, जिसमें रायपुर रेल मंडल ने एक मालगाड़ी के स्लैग का रैक भिलाई स्टील प्लांट से जामुल सीमेंट प्लांट को रवाना किया। पहले यह सामग्री सड़क मार्ग द्वारा परिवहन होती थी।

फ्रेट रेट में लगभग 50 प्रतिशत की छूट

रायपुर रेल मंडल ने शार्ट लीड कंसेशन के तहत 11 किलोमीटर दूरी के लिए फ्रेट रेट में लगभग 50 प्रतिशत की छूट दी। भिलाई स्टील प्लांट से जामुल स्टील प्लांट के लिए 4031.8 टन माल परिवहन कर लगभग 4 लाख 9 हजार 280 रुपए राजस्व अर्जित किया। पहले फ्रेट परिवहन की दर लगभग 172.70 प्रति टन थी जो डिस्काउंट देने के बाद लगभग 101.50 रह गई। जिससे माल परिवहन करने वाले उपभोक्ता को लगभग 3 लाख 46 हजार 315 रुपए का फायदा हुआ। रायपुर रेल मंडल माल परिवहन को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है जिससे निरंतर रेल राजस्व में वृद्धि हो सकें।

cgprimenews@भिलाई. पिछले बार की तुलना में इस बार लॉकडाउन को लेकर ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। पुलिस बार्डर से लेकर जिले के अंदर जबरदस्त चौकसी लगा रखी है। जिले के अंदर 60 चेक प्वाइंट लगाए। 13 बार्डर पर तैनात किए गए है। करीब 700 जवानों को मोर्चे पर लगाए गए है। इस बार बेवजह गाड़ी लेकर घुमते पकड़े गए तो सीधे एक हजार चालान होगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा ने बताया कि 12 बजे के बाद बैरिकेट्स लगाना शुरू कर दिए है। शहर में 60 चेक प्वाइंट लगाए गए है। बाहर निकलने वाले हर एक व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। एक भी व्यक्ति पुलिस की नजर से नहीं बचेगा। कोबिड-19 के चेन को तोडऩे के लिए यह कवायद की जा रही है।
फ्लैग मार्च कर लोगों को किया जागरुक
एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर शहर में एएसपी रोहित कुमार ने भिलाई नगर सीएसपी अजीत यादव, छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर, डीएसपी प्रवीरचंद्र तिवारी, प्रशिक्षु डीएसपी और टीआई समेत अन्य कर्मचारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च सुपेला छावनी, खुर्सीपार और भिलाई तीन में निकाला गया। लोगों को सप्ताहभर घर पर रहने की हिदायत दी गई।
घर पर रहने की हिदायत
ग्रामीण एएसपी लखन पटले ने एसडीओपी आकाश राव गिरेपुंजे और टीआई के साथ उतई, पाटन, अमलेश्वर फ्लैग मार्च निकले। उतई के नगर पंचायत क्षेत्रों तथा रिसाली नगर निगम से जुड़े जोरातराई मोरीद डुडेरा के ग्राम क्षेत्रों में सघन फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च में इन सभी क्षेत्रों के वासियों को लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने की हिदायत दी गई।
1000 का चालान चुकाना पड़ सकता है
दुर्ग जिले में इस बार 23 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। इस दौरान बिना किसी काम के अनाधिकृत तौर पर बाहर घूमने वालों पर कोई मुरव्वत नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने पहले ही दे दिए है। इससे पहले लगे लॉकडाउन में उल्लंघन करते पकड़े जाने वाले ज्यादातर लोगों को समझाइस देकर छोड़ दिया गया था। लेेकिन इस बार जिला व पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन करने के प्रति लापरवाही दिखाने वालों से 1 हजार रुपए अर्थ दंड या कार्रवाई होगी।
रात 12 बजे से सीमाएं होगी सील
रात के 12 बजते ही दुर्ग जिले की सभी सीमाएं सील कर दी जा रही है। इसके लिए इंतजाम कर लिया गया है। जिले की सभी सीमाओं को बेरिटेक्स लगाकर पुलिस जवानों की तैनाती सुनिश्चित की। एएसपी, सीएसपी रैंक के अधिकारियों को अनुविभाग के मुताबिक जिम्मेदारी दी गई है। सभी अधिकारियों के साथ एक टीआई भी होंगे।

cgprimenew@भिलाई. एक नर्सिंग छात्रा ने घर में कीटनाशक दवाई खाकर जान दे दी। कीटनाशक खाने की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तत्काल चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि नर्सिंग छात्रा भुनेश्वरी देशमुख (21 वर्ष) ग्राम-झोला अंडा थाना की रहने वाली थी। उसने सुबह घर का काम किया फिर अचानक घर में रखे कीटनाशक को खा लिया। वह अंजोरा में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस को कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। इस मामले में छात्रा के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
भिलाई में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस पहुंची और फांसी के फंदे से शव को नीचे उतारा। उसकी सांसे थम चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है। जामुल टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है।

रावणभाठा निवासी रितेश गढ़ेवाल (19 वर्ष) घर में अकेला था। उसने गमछा को फंदा बनाकर सीट वाले कमरे में लोहे की पाइप से झूल गया। उसके पिता प्राइवेट कंपनी में ड्यूटी करने गए थे। उन्हें बुलाया गया। रितेश की मां का निधन हो चुका है। वह पिता के साथ था। मृतक युवक इधर-उधर से कर्ज लेकर परेशान था। संदेह है कि कर्ज के कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया है।