Home » chhattisagarh news » Page 4
Tag:

chhattisagarh news

– मरवाही को नगर पंचायत की घोषणा के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नियुक्ति की स्वीकृति

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही.CG Prime News. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को विश्व आदिवासी दिवस पर निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस बीच क्षेत्र की मांगों और समस्याओं की जानकारी ली। त्वरित रूप से क्षेत्र के लिए अनेक विकास कार्याें की स्वीकृति भी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2019 को गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के गठन की घोषणा की गई थी। 10 फरवरी 2020 को इस जिले का गठन किया गया। जिले के गठन के साथ ही शासन का यह प्रयास रहा है कि जिले का सर्वांगीण विकास तेजी से हो। नव-गठित जिले में सभी आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द यहां सारी प्रशासनिक सेवाएं काम करने लगेंगी। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों ने नए जिले के गठन और मरवाही में एसडीएम कार्यालय प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

मरवाही ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर मरवाही ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की। उन्होंने नव-गठित अनुविभाग मरवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की नियुक्ति की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जिले की आठ प्रमुख सड़कों के निर्माण हेतु 42 करोड़ रूपए तथा 16 मौजूदा सड़कों के संधारण हेतु 9 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति दी। उन्होंने जिले में दो इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ करने की स्वीकृति दी।

5 करोड़ 90 लाख रूपए की 11 नई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति

मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ 90 लाख रूपए की 11 नई सड़कों के निर्माण की भी स्वीकृति दी। श्री बघेल ने जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर विगत चार वर्षाें से लंबित पेंड्रा बायपास सड़क का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने, पेन्ड्रा-बसंतपुर- बिलासपुर मार्ग, मरवाही-सिवनी मार्ग का निर्माण करने की स्वीकृति भी दी। इसके अलावा जिले में पूर्णकालिक महिला एवं बाल विकास अधिकारी की नियुक्ति की स्वीकृति दी। जिले की एनीमिक महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गर्म पौष्टिक आहार प्रदान करने की स्वीकृति दी। उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाप, एम्बुलेंस की भी स्वीकृति प्रदान की।

इन मार्गो का नवीनिकरण

मुख्यमंत्री ने पेन्ड्रा पतगंवा मार्ग, पतगंवा झाबर बारी उमरांव मार्ग, भदौरा सरवानी खोडरी मार्ग, सपनी से डोंगरिया मार्ग, भर्रीडांड पीपरडोल मार्गद्व मनेन्द्रगढ़ मेन रोड बगरार मार्ग, चंगेरी मोड़ से भेड़वानाला मार्ग, सिवनी से धरहर गुर्जरटोला मार्ग तथा गौरेला जलेश्वर मार्ग नवीनीकरण के कार्याें की स्वीकृति दी है।

दिल्ली. CG prime news. केरल कोझिकोड हवाई दुर्घटना में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों को केंद्र सरकार ने दस लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शनिवार को केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने अंतरिम राहत के रूप में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए और आंशिक रूप से घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।

नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली रहे कि 10 साल पहले मंगलूरु एयरपोर्ट पर हुए दु:खद हादसे की तुलना में यहां प्रिवेंटिव ऐक्शन के चलते जानमाल का नुकसान कम हुआ। हरदीप पुरी ने कहा कि क्षतिग्रस्त विमान के डिजिटल फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को बरामद कर लिया गया है।

वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट 190 यात्रियों को लेकर दुबई से हुई थी रवाना

नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट 190 यात्रियों को लेकर दुबई से आ रही थी। पायलट ने टेबलटॉप एयरपोर्ट के रनवे के अंत तक विमान को रोकने की कोशिश की लेकिन मानसून से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण विमान फिसल गया और यह दुखद हादसा हो गया।

इस हादसा में 18 लोगों की मौत

इस हादसे में 2 पायलटों सहित 18 लोगों की मौत हुई है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराए गए हैं। शेष लोगों घर जाने के लिए छोड़ दिया गया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोझिकोड प्लेन क्रैश पर कहा कि हादसे में हुई एक भी मौत दुखद होती है। शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी। जांच के लिए दो टीमें रवाना हो गई हैं। मैं खुद भी वहां जा रहा हूं।

अस्पताल पहुंचे राज्यपाल

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम पिनराई विजयन ने कोझिकोड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। जहां विमान हादसे के घायलों को भर्ती कराया गया है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि शुक्रवार देर शाम दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड में एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया है। विमान में 190 यात्री सवार थे। इनमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है।

भिलाई. Big Breaking CG Prime News. चरोदा डी केबिन के करीब एक प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। जिसमें नाबालिग प्रेमिका की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। वहीं प्रेमी को गंभीर हालत में रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार सुबह लगभग 6 बजे की है। भिलाई तीन जीआरपी पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की की लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। लड़का अभी जीवित है, लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं है।

रात से गायब थी नाबालिग लड़की
चरोदा डी केबिन के पास मालगाड़ी के आगे कूदने वाले प्रेमी जोड़े के बारे में पुलिस ने बताया कि उरला निवासी नाबालिग लड़की शनिवार रात से ही घर से गायब थी। वहीं देवभोग में ड्राइवर का काम करने वाला 18 वर्षीय रितिक भी घर पर नहीं था। दोनों उरला के ही निवासी हैं। घटना की सूचना दोनों के परिजनों की दे दी गई है।

डाउन लाइन पर हुई घटना

भिलाई तीन जीआरपी थाना टीआई एलएस राजपूत ने बताया कि घटना आज सुबह की है। ट्रेक में लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां नाबालिग लड़की मृत मिली। वहीं लड़के की सांसें चल रही थी। जिसे पहले उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया। बाद में उसे जिला अस्पताल दुर्ग और फिर रायपुर मेकाहारा उपचार के लिए भेजा गया है। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।

भिलाई.CG Prime News. गोधन न्याय योजना का पहला भुगतान बुधवार को पशुपालकों को मिलेगा। योजना के तहत जिले के 209 गौठान में 2424 पशुपालकों ने 11.87 लाख किलो गोबर सरकार को बेचा है। इसके एवज में 2 रुपए प्रति किलो की दर से पशुपालकों को 23 लाख 74 हजार रुपए भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को राजधानी रायपुर में बटन दबाकर भुगतान शुरू करेंगे। इसके साथ ही जिले के पशुपालकों के भी बैंक खाते में राशि पहुंच जाएगी।

प्रदेश सरकार द्वारा नरूवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी प्रोजेक्ट के तहत खेती और पशुपालन को बढ़ावा देने कई योजनाएं बनाई गई है। सके तहत पूरे प्रदेश में गौठानों में 2 रुपए प्रति किलो की दर से पशुपालकों से गोबर खरीदा जा रहा है। जिले में भी 209 गौठानों में गोबर खरीदी की जा रही है।

राशि सीधे बैंक
जिला पंचायत के सीईओ एस आलोक ने बताया कि गौठान में गोबर बेचने वाले पशुपालकों से उनके बैंकों के खाते नंबर लिए गए हैं। सीधे इन खातों में उनके गोबर की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। गोबर की राशि पशुपालक अपनी मर्जी से निकाल सकेंगे।

गोधन न्याय योजना का पहली किस्त
जिला पंचायत सीईओ एस आलोक ने बताया कि जिले में गोबर बेचने वाले किसानों की जानकारी के साथ बैंक खातों का मिलान कर लिया गया है। इसके साथ ही भुगतान के लिए राशि भी आ गई है। मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाए जाने से साथ ही यह राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा और इसके साथ ही भुगतान शुरू कर दिया जाएगा

भिलाई. CG Prime News. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में पांच सौ साल की प्रतीक्षा के बाद राममंदिर का भूमिपूजन होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। भिलाई सुपेला घड़ी चौक में भाजपा सुपेला मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने ढोल-नगाड़ों पर थिरकते हुए मिठाईयां बांटी। इसे एक बार फिर रामराज्य की स्थापना करार देते हुए लोगों से आज शाम अपने घरों में पांच दीये जलाने का भी आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राममंदिर का भूमिपूजन करते हुए कार्यआरंभ पूजन भी किया।

घड़ी चौंक पर लहराया भगवा ध्वज
भारतीय जनता पार्टी सुपेला मंडल के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सुपेला स्थित घड़ी चौक पर भगवान श्रीराम का ध्वज को स्थापित किया गया। जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान सुपेला मंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक एवं स्वर्णिम दिन है। 500 वर्षों के अनावश्यक विवाद , 76 से अधिक संघर्षों एवं लाखों राम भक्तों के शहादत के पश्चात आज हम श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य पुन: अयोध्या नगरी में गौरव पूर्ण ढंग से करने जा रहे हैं। संपूर्ण भारत वर्ष के समस्त राम भक्त, निवासी गण गौरव पूर्ण एवं वैभवशाली अवसर के साक्षी बने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला मंत्री पुरषोत्तम देवांगन, विनोद प्रसाद, सचिन ताम्रकार, दीपचंद देवांगन, सुरेश देवांगन, सागर शर्मा, मधु शाह, नरेश यादव, अवधेश शर्मा, अश्वनी गौतम, ढाल सिंह वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

भिलाई. CG Prime News.लॉकडाउन के बीच बंद पड़ी दुकान में चोरी करने के बाद अनजाने में आग के हवाले करने वाले नाबालिग समेत तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनिल कुमार साहू, चंदन ठाकुर और नाबालिग के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान और नकदी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ चोरी व आगजनी के प्रकरण में जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की है
सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि बोरसी में चंद्राकर कॉम्प्लेक्स बाबा वस्त्रालय और जीके मार्केङ्क्षटग दुकान में चोरी किया। इसके बाद आग लगा दिए थे। यहां घटना को अंजाम देने के पहले आरोपी अनिल कुमार साहू, चंदन ठाकुर और नाबालिग मिलकर पहले सेक्टर-5 पान ठेला में शटर काट कर पान गुटखा, सिगरेट, साउंडबॉक्स और नकद 1500 रुपए चोरी कर लिया। इसके बाद बोरसी धर्मेन्द्र चौहान के घर में घुसकर बाइक और दो मोबाइल पार किए। तीसरी घटना बोरसी में ही बाबा वस्त्रालय गजेन्द्र देशमुख की दुकान में रात को तीन बजे किया। शटर को काटकर अंदर से दो विडियो गेम, इंडेक्शन, एलईडी टीवी, स्टेपलाइजर, विभन्न कपड़े और पाटखा पार कर दिया। इसी बीच पुलिस गाड़ी के सायरन की आवाज सूनकर जलता सिगरेट दुकान में ही छोड़ कर भाग गए। जिससे दुकान में आग लग गई।
ऐसे पकड़ाए आरोपी
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी नशे की हालत में थे। चोरी की वारदात के बाद भग गए थे। सुबह 5 बजे दूबारा बाबा वस्त्रालय में आए कि दुकान से बचा हुआ सिगरेट, गुटखा औक कपड़े फिर ले जाएगे। जहां पुलिस दुकान की आग बुझाने में लगी थी। इधर तीनों को नशे की हालत में पद्भनाभपुर चौकी प्रभारी येनू देवांगन ने देखा तो उन्हें दबोच लिया। पूछने पर कुछ बोलने के लायक नहीं थे। जब नशा उतरा तो पुलिस के सामने चोरी करना कबूल कर लिया। पूछताछ में तीन चोरियों का खुलासा किया।
गाड़ी की सायरन सुनकर भाग गए, दोबारा पकड़ाए
एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया कि बोरसी के वस्त्रालय में शटर का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थे। रात गश्त कर रही पेट्रोलिंग गाड़ी के सायरन की आवाज सूना भाग गए, दोबारा बचा हुआ समान लेने के लिए आए टीम ने पकड़ लिया। एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

रायपुर. CG Prime News. छत्तीसगढ़ में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक दस हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 69 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मंगलवार को प्रदेश में कुल 373 नए मरीज मिले 8 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत भी हुई।

इधर कबीरधाम जिले में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर रात पुष्टि करते हुए बताया कि पहले चार और फिर देर रात 5 मरीज पॉजिटिव मिले। मंगलवार को मिले संक्रमित व्यक्तियों में पांच पुलिस जवान और दो ग्रामीण शामिल है। थाना तरेगांव जंगल में पदस्थ तीन और थाना सहसपुर लोहारा में पदस्थ दो पुलिस जवानों काी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

कोविड सेंटर में कराया भर्ती
एम्स रायपुर से जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले में मंगलवार को चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें तरेगांव जंगल में पदस्थ तीन पुलिस जवान और पंडरिया विकासखंड के ग्राम लीलापुर के क्वारंटाइन सेंटर में एक ग्रामीणजन शामिल है। इसी प्रकार एन्टीजन टेस्ट के आधार पर सहसपुर लोहारा थाना में पदस्थ दो पुलिस जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. केशव धु्रव ने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। सभी संक्रमित व्यक्तियों का उपचार के लिए कवर्धा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Breaking CG Prime News @ भिलाई. लॉकडाउन में लाखों की रुपए की चोरी के बाद चोर पुलिस का सायरन सुनकर जलता सिगरेट दुकान में छोड़ गए। कुछ घंटों में चिंगारी ने बड़े आग का रूप ले लिया दुकान के साथ ही बचा हुआ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। चोरी और आगजनी की यह वारदात दुर्ग से सटे बोरसी चौक के एक दुकान की है। सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात लगभग 2.50 बजे दुकान का शटर काटकर चोर दुकान में घुसे थे। तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शटर काटकर घुसे दुकान के अंदर
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी येनू देवांगन ने बताया कि आधी रात को चोर दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे थे। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की सायरन सुनकर वे जलता हुआ सिगरेट दुकान में छोड़कर भाग खड़े हुए। भागने से पहले चोरों ने लगभग तीन से चार लाख का सामान दुकान से चुरा अपने साथ ले गए। दुकानदार ने बताया कि टीवी, नकद, किराना सामान सहित कई बड़े सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने बताया कि संदेह के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बता दे कि जिले में 6 अगस्त तक लॉकडाउन है। लॉकडाउन में सूनेपन का फायदा उठाकर शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है।

Breaking. CG Prime News@ भिलाई. दुर्ग शीतला पारा बोरसी में शराब अवैध विक्री करते एक आरोपी को पुलिस ने वाला पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्लास्टिक थैले में 30 पव्वा देसी मदिरा प्लेन जप्त किया। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे पेट्रोलिंग महान को सूचना मिली कि शीतला पारा बोरसी में आरोपी लक्ष्मी नारायण टंडन अपने घर पर सफेद रंग के टीआई पिकअप वाहन सीजी 04 जेसी 8950 के केबिन के अंदर अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। पद्भनाभपुर चौकी प्रभारी एनु देवांगना ने तत्काल टीम के साथ घेराबंदी कर लक्ष्मीनारायण टंडन को पकड़ा गया। वाहन के केबिन के अंदर तलाशी लेने पर सीट के नीचे प्लास्टिक थैले में 30 पव्वा देसी मदिरा प्लेन की जप्त की गई । शराब बिक्री रकम 2 हजार 700 और पिकअप वाहन जप्त किया गया।

कलेक्टर और दुर्ग पुलिस अधीक्षक करेंगे सम्मानित

Big breaking.CG Prime News @ भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप सेक्टर – 8 में रहने वाली सिमी करण ने यूपीएससी 2019 की परीक्षा में 31 वां रैंक मिला है। सिमी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर अब आईएएस अफसर बनने की योग्यता हासिल कर ली।  शिक्षाधानी और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूर और दुर्ग एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर सिमी को सम्मानित करेंगे। 

भारतीय प्रशासनिक सेवा ( आईएएस ) की परीक्षा को भिलाई शहर की सिमी करण ने पास कर लिया है।  उनकी इस सफलता पर परिजन और सिमी को जानने वालें घर से लेकर मोबाइल फोन पर शुभकामना दे रहे है।  वर्ष 2015 में सिमी ने डीपीएस रिसाली से सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में टॉप किया।  फिर उसने आईआईटी मुंबई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी टेक किया।  सिमी के पिता डीएन करण भिलाई इस्पात संयंत्र के फायनेंस विभाग में जीएम हैं। वहीं मां सुजाता करण डीपीएस रिसाली में शिक्षिका है। 

प्रदीप ने किया टॉप 
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में प्रदीप सिंह ने पूरे देश में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा है। कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं। परीक्षार्थियों के अंक 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। 

यूपीएससी सिविल सर्विसेस में छत्तीसगढ़ के 5 युवा चुने गए

सिमी करण (AIR 31)

उमेश प्रसाद गुप्ता (AIR 162)

सूथान (AIR 209)

आयुष खरे (AIR 267) 

योगेश कुमार पटेल (AIR 434)

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में २३ जुलाई से लागू लॉकडाउन में नियम तोडऩे वालों को चालानी कार्रवाई से गुजरना पड़ रहा है। पिछले 10 दिनों में लॉकडाउन के बीच ट्रैफिक पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 2 हजार 406 वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया है। वहीं 129 वाहनों को जब्त भी किया है। इसमें 435 वाहन चालक बिना मास्क के सड़क पर पाए गए। ट्रैफिक पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है।

टैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि 23 जुलाई से लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रतिदिन जिले के सभी 19 फि क्स प्वाइंट में वाहनों के चेकिंग कराई जा रही है, जिसमें शहर के अंदर अनावश्यक घूमने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर कार्रवाई की है। अब तक 2406 वाहन चालक पकड़े गए। जो महामारी के बीच कलेक्टर के निर्देश का उल्लंघन कर रहे थे।

129 वाहनों को किया जब्त

जिले में लॉकडाउन के बीच 435 वाहन चालक बिना मास्क वाले पकड़ाए। उनसे जुर्माना वसूल कर हिदायत दी गई कि दोबारा पकड़े गए तो गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा। 129 वाहनों को जब्त किया गया है। कोरोना के प्रति लोगों की बढ़ती लापरवाही को देख यातायात पुलिस समझाइश के साथ जरूरत पडऩे पर सख्ती भी दिखा रही है। लोग थोड़ी ढील मिलते ही बेवजह सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


CG Prime News@भिलाई. लॉकडाउन के बीच नेवई थाना अंतर्गत एक सूने मकान में चोर ने धावा बोला और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों को तलाश रही है.
नेवई पुलिस ने बताया कि नेवई बस्ती शिवपारा निवासी भूतपूर्व सैनिक खेमलाल धनकर (45 वर्ष ) किराए के मकान में परिवार सहित रहता है. 25 जुलाई को अपने घर में ताला लगाकर सहपरिवार गृहग्राम चला गया था. 2 अगस्त की सुबह घर वापस आया तो देखा कि घर की आलमारी में रखे सोने का लाकेट,चांदी का करधन चांदी का लच्छा ,चांदी की एेंठी 22 तोला व तीन हजार रुपए नगद और सहारा कंपनी का बांड पेपर गायब था. पुलिस संदिग्ध लोगों को पकड़कार बयान दर्ज रहे है.