Home » bilaspur loksabha seat
Tag:

bilaspur loksabha seat

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दस साल के कार्यकाल में पहली बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नाइट हॉल्ट करेंगे। लोकसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी 23 अप्रैल को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश की तीन लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। 10 साल में पहली बार है कि वे रायपुर रात रुकेंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। उनका रात्रि निवास राजभवन में होगा। राजभवन के चारों तरफ के रास्ते 23 अप्रैल को बंद रहेेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम दोपहर में रायगढ़ आएंगे। वहां से जांजगीर-चांपा में जनसभा को संबोधित करेंंगे।

जहां प्रचार वहां जीती भाजपा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 विधानसभा महासमुंद, प्रेमनगर, कांकेर, मुंगेली और रायगढ़ में 6 जनसभाएं की थी। ये पांचों विधानसभा भाजपा जीती। इस बार भी बस्तर लोकसभा में पीएम मोदी की सभा हो चुकी है।

धमतरी में भी होगी सभा
23 अप्रैल को पीएम मोदी धमतरी में जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। उसी शाम करीब 7 बजे राजभवन पहुंचेंगे। कुछ विशेष लोगों से मिलने की बात भी सामने आ रही है। अगले दिन सुबह 8 बजे अंबिकापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजभवन में बैठकों का दौर चल रहा है। पुलिस प्रशासन ने भी मॉक ड्रिल की। वहीं पीएमओ के अधिकारी भी रायपुर पहुंच चुके हैं।

devendra yadav

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया आखिरकार कांग्रेस ने पूरी कर ली। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के बचे हुए पांच सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। जिसमें सबसे चौंकाने वाला नाम भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव है। जिसे पार्टी ने बिलासपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। मनी लॉड्रिंग केस में फंसे विधायक यादव पर पार्टी ने अपना भरोसा कायम रखा है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सरगुजा सीट से शशि सिंह, राजगढ़ से मेनका देवी सिंह औरकांकेर से बीरेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है।

राजनांदगाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बाद अब बिलासपुर में भी भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को लोकसभा प्रत्याशी बनाने का विरोध शुरू हो गया है। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने कांग्रेस भवन के सामने धरने पर बैठकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने बिलासपुर लोकसभा से देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है। जिससे बिलासपुर के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के मन में विरोध का स्वर फूटने लगा है। उनके नाम की घोषणा होने के बाद से सोशल मीडिया पर देवेंद्र यादव को बाहरी बताकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। सवाल यह किया जा रहा है कि क्या बिलासपुर में सशक्त नेतृत्व की कमी है।

ईडी ने मारा था छापा
बीते महीने 21 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर-5 और हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर छापा मारा था। प्रदेश के बहुचर्चित कोयला घोटाला से तार जुड़े होने की जानकारी के बाद ईडी के अधिकारियों ने विधायक के यहां दबिश दी थी। उनके खिलाफ कई अहम सबूत होने का भी दावा किया है।

देवेंद्र करेंगे शक्ति प्रदर्शन
बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव प्रत्याशी चयनित होने के बाद गुरुवार को पहली बार बिलासपुर जाएंगे। वैसे तो देवेंद्र दोपहर 2.15 बजे दुर्ग से इंटर सिटी ट्रेन से बिलासपुर जाएंगे, लेकिन उनके शक्ति प्रदर्शन की तैयारी दुर्ग स्टेशन से लेकर बिलासपुर तक की गई है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 2 हज़ार से ज्यादा भीड़ जुटाने की तैयारी देवेंद्र यादव के समर्थकों ने की है। बिलासपुर में 5 हजार भीड़ जुटाने की बात कही जा रही है। इस तरह देवेंद्र पहले दौरे के जरिए ही क्षेत्र में अपना शक्ति प्रदर्शन करते नजर आएंगे।