Home » bhilai steel Plant » Page 3
Tag:

bhilai steel Plant

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में चोरी की नीयत से घुसे एक युवक की लाश केबलों में फंसा हुआ मिला है। सोमवार को CISF ने घटना की सूचना भी थाने में दी। जिसके बाद भी थाना पुलिस ने युवक के लाश को मरच्यूरी में रखवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक की लाश ब्लास्ट फर्नेस 6 के सब स्टेशन 15 एफ के पैनल में केबल वायर के बीच फंसा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि वह चोरी करने घुसा और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।

दीवार तोड़कर अंदर घुसा
टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस 6 के सब स्टेशन 15 एफ के पैनल की दीवार टूटी पाई गई है। मृतक ने यहां के केबल को काटने की कोशिश की है। हो सकता है केबल काटने के दौरान उसे करंट लगा और मौत हो गई। मौत के असली वजह का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में सरेआम सड़क पर बाइक सवार युवकों पर गोली चलाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश अमित जोश ने Bhilai steel plant के कंडम क्वार्टरों को अपनी आय का जरिया बना लिया था। शुक्रवार को भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने उसके घर के साथ ही तीन मंजिला बिल्डिंग पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। वहीं अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तीन थानों के थानेदार भी मौके पर मौजूद रहे। भिलाई में यह पहला मामला है जब किसी आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन किया गया है। गोलीकांड का आरोपी अमित जोश वारदात के बाद से फरार है। उसने सेक्टर 6, स्ट्रीट 31 में बीएसपी के अनफिट बिल्डिंग में अपने घर के साथ ही पूरे बिल्डिंग पर अवैध कब्जा कर लिया था।

वसूल रहा था किराया
बीएसपी की इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की टीम ने बताया कि आरोपी अमित जोश 18 से ज्यादा क्वार्टरों पर अवैध कब्जा कर लिया था। जहां से वह किराया वसूल रहा था। प्रत्येक किराएदार से 18 से 20 हजार रुपए सालाना ले रहा था। इस कार्रवाई के माध्यम से बीएसपी और पुलिस विभाग ने आरोपियों के आतंक और अवैध वसूली को खत्म करने की कोशिश की है।

cg prime news
भिलाई में गोलीकांड के आरोपी ने किया था BSP के 18 अनफिट क्वार्टर में कब्जा, किराए पर देकर कमा रहा था लाखों, अब चला बुलडोजर

आरोपी के खिलाफ दुर्ग में 49 मामले दर्ज
भिलाई के निगरानीशुदा गुंडा बदमाश अमित जोश के खिलाफ दुर्ग में 49 मामले दर्ज है। जिनमें से मारपीट, चोरी और अवैध वसूली जैसे 25 मामले भिलाई के कोतवाली थाने में दर्ज है। अमित जोश ने दो दिन पहले ही टाउनशिप के ग्लोब चौक में रात डेढ़ बजे फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। घटना में विश्रामपुर निवासी सुनील यादव के कलाई और आदित्य सिंह के पेट में गोली लगी थी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

होगी जिला बदर की कार्रवाई
गोलीकांड में घायलों का इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपी यशवंत नायडू और अंकुर शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी अमित जोश और सागर बाग उर्फ डागी अभी भी फरार है। पुलिस ने अमित जोश को जिला बदर करने कलेक्टर को पत्र लिखा है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. BSP बोरिया गेट के सामने एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने CISF जवान की पत्नी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास की है। मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर बोरिया मार्केट में सामान लेने गई थी। इसी दौरान एक ट्रेलर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। जिससे बेटा बाइक से दूर जा गिरा और मां ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गई।

बेटे ने दी पिता को सूचना
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तालपुरी निवासी प्रमिला भोसले (50 साल) सोमवार 3 जून की सुबह अपने बेटे विशाल भोसले के साथ बोरिया मार्केट घर का सामान लेने गई थी। दोपहर 12 बजे के करीब वो सामान लेकर लौट रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना बेटे ने अपने पिता को दी। जिसके बाद पिता की सूचना मिलने पर CISF के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला के बॉडी को मरच्यूरी में शिफ्ट कराया।

पिता की बंगाल में है ड्यूटी
मृत प्रमिला भोसले के पति श्रीराम भोसले CISF में हवलदार हैं। उनकी ड्यूटी इस समय पश्चिम बंगाल में चुनाव में लगी है। बेटे विशाल ने मां की मौत की खबर जैसे ही पिता को दी वो परेशान हो गए। उन्होंने तुरंत अपने दोस्त की पत्नी को फोन किया और सीआईएसएफ के अन्य अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। आंखों के सामने मां की मौत देखकर बेटा बदहवास हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में फर्जी अंकसूची और झूठे दस्तावेज के आधार पर अनुकंप नियुक्ति पाकर नौकरी करने वाले बीएसपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला भ_ी थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बीएसपी कर्मी किशन लाल टंडन के खिलाफ उसके बड़े भाई मंथीर राम टंडन ने शिकायत की थी। उनका कहना था कि उसके पिता के मेडिकल अनफिट होने पर छोटे भाई ने बीएसपी में नौकरी के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कराए थे। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी बीएसपी कर्मी किशन लाल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

फेल हो गया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गुंडरदेही बालोद निवासी मंथीर राम टंडन ने एसपी को शिकायत में बताया था कि उसके पिता लैनू राम टंडन बीएसपी के कोक ओवन विभाग में सीनियर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 1993 में पिता मेडिकल अनफिट हो गए। इसके बाद छोटे भाई ने अुनकंपा नियुक्ति के लिए 10 वीं पास का सर्टिफिकेट लगाया था। उसका भाई 10 वीं की परीक्षा में फेल हो गया था। फर्जी अंकसूची लगाकर छोटे भाई ने बीएसपी में नियमित कर्मचारी के रूप में सिविल मेंटनेस विभाग, सेक्टर 9 में अटेंडेंट के पद नियुक्ति पा ली। जिसकी शिकायत उन्होंने पहले बीएसपी के कार्मिक नगर सेवा विभाग में की। विभाग ने कोई जांच नहीं की। 10 बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। तब जाकर छोटे भाई का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।

फर्जी अंक सूची की बात स्वीकार की
जांच के दौरान बीएसपी कर्मी ने दसवीं का फर्जी अंकसूची लगाने की बात बीएसपी अधिकारियों के सामने स्वीकार की। आरोपी कर्मी ने बताया कि उनकी हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची फर्जी है। उसने कहीं और से अंकसूची बनवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बीएसपी कर्मी को गिरफ्तार कर लिया ।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. स्टील सिटी भिलाई में एक बीएसपी अधिकारी (BSP Officer) की क्षत विक्षत लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की है। जहां शनिवार सुबह एक बीएसपी अधिकारी की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है। रेलवे ट्रैक के पास ही मृतक की बाइक भी पुलिस को मिली जिसके आधार पर पुलिस ने बीएसपी अधिकारी की पहचान कर सूचना उनके परिजनों को दी।

लोगों ने दी सूचना

स्मृति नगर चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि सुबह 7.30 उन्हें सूचना मिली कि किसी व्यक्ति की बटालियन के पास रेलवे ट्रैक पर लाश पड़ी है। जब वहां पुलिस की टीम पहुंची, तो पता चला कि किसी ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है। मौके से बरामद बाइक से उसकी पहचान सेक्टर-8 निवासी रामकृष्ण उइके (54) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वो बीएसपी के प्लेट मिल में कार्यरत था। वर्ष 2023 में उन्हें प्रमोशन मिला था। वो शनिवार सुबह घर से बाइक लेकर निकला था।

cg prime news

CG Prime News@ भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट में देर रात कोक ओवन सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में भीषण आग लग गई। कोक ओवन में मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना के कारण क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई थी। मिली जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही बीएसपी के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए। आग किस वजह से लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आगजनी के कारण संयंत्र प्रबंधन को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

CG Prime News@भिलाई. भिलाई-3 थाना अंतर्गत एक महिला ने पति के क्रियाक्रम का झांसा देकर पडोसी महिला से मदत मांगी। जब अपने जेवरात दे दिया। आरोपी जी विजयलक्ष्मी ने उसके गहने को गिरवी रखकर पति का क्रियाक्रम किया। एक साल बीत गए, लेकिन आरोपी महिला ने पीड़िता के सोने के जेवरात को नहीं लौटाया। पुलिस ने मामले में धारा 406 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।

भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि गांधी नगर वार्ड-13 निवासी बीएस लता की 4 वर्ष पूर्व से वार्ड-17 शांतिनगर की आरोपी जी विजय लक्ष्मी से पारिवारिक संबंध था। विजय लक्ष्मी ने अपने पति के क्रियाक्रम के लिए सोने का जेवरात मांगा था। महिला की परेशानी को देख पीड़िता ने उसे 1.50 लाख रुपए के सोने के जेवरात उसे दिया। आरोपी महिला ने पीड़िता को जल्द लौटाने और पति का सेटलमेंट का रुपए आने पर देने का झांसा दिया। लेकिन सालों बीतने के बाद भी जेवरात को नहीं लौटाया। बल्कि अमानत में खयानात कर दिया। जी. विजय लक्ष्मी पहले रेल्वे कालोनी भिलाई तीन के आवास में पीड़िता की पडोसी थी। उनके परिवार से पारिवारिक संबंध रहा है। जिसका फायदा उठाते हुए जी. विजयलक्ष्मी पति के निधन के बाद कार्यक्रम के लिए रकम की आवश्यकता होना बताकर सोने का जेवरात लाकेट हार तथा एक काला मोती हार लेकर गई। गिरवी से छुडाकर वापस लौटाने की बात की थी। लेकिन आज तक महिला के जेवरात को आरोपी महिला ने नहीं लौटाया। घटना 25 अप्रैल 2019 की है। समय बितने के बाद अपने जेवरात को लेने पीड़िता जी. विजयलक्ष्मी के घर गई। लेकिन लगातार दो महिना में लौटाने का झांसा देती रही।तीन वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी जेवरात नहीं लौटाया गया।

भिलाई@CG Prime News. भिलार्ई इस्पात संयंत्र में शनिवार को एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। वह सिंटर प्लांट-3 के सिंटर मशीन एक की बिल्डिंग के चौथे माले से गिर गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा है, आत्महत्या है या किसी ने उसे ऊंचाई से धक्का दे दिया। भट्ठी पुलिस और फॉरेन्सिक एक्सपर्ट मौका मुआयना करने पहुंचे और मामले की जांच कर रहे है।

संयंत्र प्रबंधन की ओर से जारी अधिकृत बयान में बताया गया है कि टेक्नोकेयर इंजीनियर्स का ठेका श्रमिक इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में कार्यरत खोपली निवासी रोशन कुमार (29 वर्ष) सिंटर प्लांट-3 में शनिवार की सुबह 6 बजे प्रथम पाली ड्यूटी पर आया था। 8 बजे उसे सिंटर प्लांट-3 के सिंटर मशीन एक की बिल्डिंग के बाहर गिरा पड़ा देखा गया। उसे तत्काल एंबुलेंस से मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वर्तमान में घटना की विवेचना जारी है।

विभाग का है कंट्रोल रूम

वहीं स्टील एंप्लाइज यूनियन इंटुक के अतिरिक्त महासचिव संजय साहू ने बताया कि बिल्डिंग के चौथे माले पर इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग का कंट्रोल रूम है। हादसे से पहले रोशन अपने कुछ सहकर्मियों के साथ कंट्रोल रूम में था। वह लघुशंका से आ रहा हूं कहकर प्रसाधन कक्ष की ओर गया था। कुछ देर बाद उसे नीचे गिरा पाया गया। जब इस घटना के बारे में ठेका कंपनी के सुपरवाइजर सुदीप तैयाना ने बताया कि उसे सूचना मिली कि एक कर्मचारी सिढ़ियों से गिर गया है, जब मौके पर पहुंचे उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया था। घटना कैसे हुई अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति और क्षतिपूर्ति की मांग

भिलाई स्टील मजदूर सभा एटक के विनोद कुमार सोनी ने कहा है कि आशंका जताई जा रही है कि ऊंचाई से गिरकर रोशन की मृत्यु हुई है। उन्होंने संयंत्र प्रबंधन से मृतक कर्मचारी के परिवार के एक आश्रित को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति व अन्य क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। उन्होंने कहां कि इस मृत्यु को आत्महत्या करार देने की कोशिश की जा रही है। श्रमिक की मृत्यु को आत्महत्या बताकर प्रबंधन व पुलिस प्रशासन अपना पलड़ा झाडऩे की कोशिश न करें। विस्तृत जांच-पड़ताल होनी चाहिए। किसी भी सूरत में रोशन के परिवार के एक आश्रित को नौकरी मिलनी ही चाहिए। इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन बेसुध हो गए हैं। उन्होंने बेटे की मौत की सही तरीके से जांच की मांग की है।

Older Posts