Home » bhilai crime news » Page 48
Tag:

bhilai crime news

भिलाई. CG Prime News @ कोरोना से एक ओर लोगों की मौत हो रही है। वहीं दूसरी ओर अवसाद लोग खुदकुशी कर रहे। इस संक्रमण के प्रभाव में कइयों का परिवार उजड़ रहा हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां जवान दामाद की कोविड से मौत के बाद सदमे में ससुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नवविवाहिता बेटी के विधावा होने का दर्द पिता सह नहीं पाया। दामाद की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद से वह अवसाद में था।

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीपारा निवासी हरदेल देशमुख (67 वर्ष) एसीसी से सेवानिवृत्त हुए थे। बेटी की शादी नागपुर में दिनेश देशमुख के साथ किया था। 9 सितम्बर को कोरोना से दिनेश की मौत हो गई। इसकी जानकारी हरदेल को हुई। तभी से विधवा बेटी और उसके भविष्य की उसे चिंता होने लगी। परिजन के मुताबिक सप्ताहभर से गुमसुम रहने लगा थे। पुलिस ने सिलाई मशीन पर रखे सुसाइडल नोट को बरामद कर लिया है।

बेटी को इस हालत में नहीं देख पाउंगा
मृतक हरदेल ने सुसाइडल नोट में लिखा है कि भाई मुझे माफ करना। मेरी बेटी विधवा हो गई। वह सामान लेकर आएगी तो उसे मैं इस हालत में नहीं देख पाऊंगा। उसका दु:ख मुझसे सहन नहीं हो रहा है। मुझे माफ करना। मैं ऐसा गलती कर रहा हूं। प्रशासन व पुलिस हमारे घर वालों को परेशान न करे। मैं अपनी मर्जी से ऐसा करने जा रहा हूं। मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को परेशान न किया जाए।

भिलाई. CG Prime News @ घर से मौसी को नाश्ता देने निकली 10 वर्ष की बालिका लापता हो गई। शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन कर बच्ची को बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों को सौप दिया।
मोहन नगर टीआई बृजेश कुशवाहा ने बताया कि सोमवार सुबह 10.30 बजे तितुरडीह निवासी 10 वर्ष की बच्ची अपनी मौसी गौरी चिंतमवार (27 वर्ष) को नाश्ता देने भगत सिंह स्कूल के पास गई घर नहीं लौटी। परिजनों ने पास पडोसियों से पूछताछ की, लेकिन छात्रा का पता नहीं चला। बच्ची की खोजबीन के लिए टीम गठित की और उसे बरामद कर लिया

सूचना मिलने पर सीएसपी विवेक शुक्ला के निर्देश पर टीआई बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में टीम का गठन कर बालिका की पतासाजी प्रारंभ की गई। पतासाजी के दौरान बालिका रेलवे मालधक्का गोदाम के पास घूमती मिली। बालिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। लापता बालिका की बरामदगी में हेड कांस्टेबल मोनिका गुप्ता, कांस्टेबल मनीष अग्निहोत्री, नरेन्द्र सहारे, मनीष थापा, हीरामन साहू की विशेष भूमिका रही

भिलाई.CG Prime News @ वर्चस्व की लड़ाई में कांग्रेसी नेताओं में आपस में ही मारपीट हो गई। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू के घर में कांग्रेसियों के दो गुटों में आपस में भिड़ंत हो गई। पहले दोनों गुटों के सदस्यों की तुलसी साहू के सामने तू-तू, मैं-मैं हुई बाद में उनके घर से निकलकर सेक्टर 2 डीएवी स्कूल के पास जमकर मारपीट हो गई। पीडि़त कांग्रेस नेता रज्जन अकील खान ने बताया कि उनसे कांग्रेसी नेता अनीस खान ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत उन्होंने भट्टी थाना में की है।

टीआई भूषण एक्का ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना 13 सितंबर रात दस बजे की है। आरोपी ने पीडि़त और उसके साथियों के साथ मारपीट की। फोन भी तोड़ दिया। अश्लील गालियां देते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है। बता दें कि यह कांग्रेसियों का आपस में भिडऩे का यह पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी जिले में कांग्रेसी नेता रज्जन और अनीस डीएवी स्कूल के पास भीड़ गए और जमकर हाथापाई हुई है।

भिलाई. CG Prime News @ शहर की एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर युवक उसे लेकर कर्नाटक भागने की फिराक पर था। पुलिस ने आरोपी को ट्रेन पकडऩे से पहले गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग 10 सितंबर से घर से गायब थी। तब परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस में शिकायत की थी। परिजनों की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन पकडऩे से पहले नाबालिग को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया। आरोपी प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी पुलिस ने आरोपी निषाद के खिलाफ धारा 363, 366, 354, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

जीआरपी भिलाई-तीन टीआई एलएस राजपूत ने बताया कि 13 वर्षीय नाबालिग के परिजनों ने शुक्रवार को अपहरण की शिकायत की। मामले में तत्काल टीम गठित कर खोजबीन शुरू की गई। इस बीच यह जानकारी मिली कि 10 सितंबर को नाबालिग को आरोपी पुरैना स्टोर पारा वार्ड-39 निवासी प्रीतम निषाद (29 वर्ष) के साथ देखा गया। टीम ने ऐसा जाल बिछाया कि प्रीतम डबरापारा के पास पकड़ा गया।

लॉज में नाबालिग को लेकर ठहरा था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रीतम आईटीआई पास है। मूलत: कर्नाटक वेल्लूर का रहने वाला है। उसके नाना भिलाई तीन में रेलवे कर्मचारी थे। पिता रायपुर के सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी करता था। वह प्राइवेट जॉब कर रहा था। प्रीतम के परिवार का कोई सदस्य अब नहीं है। यह जानकारी मिली कि प्रीतम ने दो युवतियों से शादी की। दो-तीन साल के अंतराल में उन्हें छोड़ दिया। अब 13 वर्ष की नाबालिग को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर कर्नाटक ले जा रहा था। ट्रेन के इंतजार में वह दो दिन से एसके लॉज पावर हाउस में रूका था।

भिलाई.CG Prime News @ शहर के हाईटेक अस्पताल में कोविड मरीजों के उपचार में लगातार बरती जा रही लापरवाही के बाद कलेक्टर ने अस्पताल में सात दिन तक इलाज के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर ने कहा कि गंभीर मरीजों, बुजुर्ग मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड पृथक से होंगे।

दुर्ग कलेक्टर ने हाइटेक हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 7 दिन का प्रतिबंध भी लगाया है। उन्होंने कहा कि सारी स्थिति की कड़ाई से मॉनिटरिंग की जा रही है। नोडल अधिकारियों से समन्वय कर सबसे अच्छा इलाज दें। दुर्ग जिले के निजी अस्पतालों में पैसे कमाने की होड़ मची हुई है। महामारी को अवसर बनाकर लगातार मानवता को शर्मसार कर देनी वाली तस्वीरें इन अस्पतालों से सामने आ रही है।

भिलाई. CG Prime News @ घर में घुसकर पीतल के बर्तन चुराने वाले दो शातिर चोरों को पाटन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 8 सितंबर को मठिया निवासी भूमिका ठाकुर ने दोपहर में घर से बर्तन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ग्रामीण एएसपी प्रज्ञा मेश्राम, एसडीओपी आकाश गिरिपुंजे ने टीम बनाकर पाटन पुलिस को निर्देशित किया। निरीक्षक शिवानन्द तिवारी, एएसआई सुरेंद्र तारम के हमराह स्टाफ ने घेराबंदी करके आरोपियों को पकडऩे में सफलता पाई। महज 24 घंटे के अंदर टीम ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी महेंद्र ठाकुर निवासी अचौद और मान सिंह ठाकुर निवासी बोरगहन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

भिलाई. CG Prime News @ ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरीडोर बनाकर एक बीमार व्यक्ति को भिलाई से रायपुर पहुंचाया। अपोलो हाईटेक हॉस्पिटल में भर्ती गंजपारा निवासी मनीष राठी पिता नत्थूलाल राठी की इजाल के दौरान तबियत बिगड़ गई। अच्छे इलाज के लिए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मरीज की हालत को देखते हुए कम समय में हायर सेंटर पहुंचाना जरूरी था।

मनीष के परिजनों ने एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने तत्काल ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह को ग्रीन कॉरीडोर बनाकर रायपुर पहुंचाने का आदेश दिया। डीएसपी ने कॉरिडोर बनाकर 48 मिनट में पेशेंट को रायपुर पहुंचा दिया। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 11.20 बजे गंजपारा निवासी मनीष राठी को अपोलो हाईटेक से रायपुर रामकृष्ण केयर भेजना था। तत्काल यातायात के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को पाइंट पर तैनात किया गया। एक हाइवे पेट्रोलिंग को आगे पायलेटिंग के लिए लगाया। फोरलेन को एक साइड को क्लीयर कराते हुए रायपुर पहुंचाया गया। मरीज को सिर्फ 48 मिनट में हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया।

तोप सिंह ने पावर हाउस तो सुशील ने
सुपेला चौक की व्यवस्था सभाली
हाईवे पेट्रोलिंग-1 के जवान ने पायलेटिंग किया। गुरूद्वारा तिराहा में सहायक उपनिरीक्षक बोधन लाल साहू, नेहरू नगर चौक में पहलवान सिंह, कोसानाला में प्रधान आरक्षक मदन लाल, सुपेला चौक में सुशील पांडेय, चन्द्रा मौर्या चौक में राजमणी, पावर हाउस चौक तोप सिंह, खुर्सीपार गेट में सहायक उपनिरीक्षक प्रवासी यादव, डबरापारा में उमाकांत यादव, ज्योति हास्पिटल कंटिंग में मदन लाल, चरोदा बस स्टेंड में निरीक्षक भारती मरकाम, जीआरपी चरोदा में हाईवे पेट्रोलिंग-2, जंजगिरी मोड में सहायक उपनिरीक्षक चंद्रिका प्रसाद, रायल खालसा ढाबा में निरीक्षक डीपी पात्रे, रावतपुरा कालेज मोड़ में सहायक उपनिरीक्षण महेश मिश्रा, कुम्हारी टोल में उप निरीक्षक आरएस राजपूत, रायल के व्यवस्था संभाला।

भिलाई.CG Prime News @ सिविक सेंटर सरकारी शराब दुकान से 80 लाख रुपए की शराब गबन करने वाले सुपरवाइजर रोहन कुमार कन्नौजिया मध्यप्रदेश के पंचमढी से गिरफ्तार हुआ। पुलिस उसे लेकर भिलाई आई और पूछताछ के लिए दो दिन के कमांड पर लिया है। वहीं फरार सेल्समैन गौरव कुमार देशलहरे की पुलिस तलाश कर रही है।
भिलाई नगर थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी चित्रा वर्मा ने बताया कि सुमित फैसिलिटीज कंपनी मैनजर विकास चौधरी ने शिकायत पर धोखाधड़ी प्रकरण दर्ज किया। सुपरवाईजर हरिनगर कातुलबोर्ड निवासी आरोपी रोहन कुमार कन्नौजिया और समोदा करंजा का गौरव कुमार देशलहरे बिना सूचना दिए भाग गए। सुपरवाइज़र के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया तो पहले लोकेशन नागपुर मिला। जब पुलिस पहुंची के रोहन मध्यप्रदेश पंचमढ़ी निकल गया। पुलिस पीछा करते वहीं पहुंचा और एक होटल से रोहन को गिरफ्तार किया।

छात्र संगठन नेता प्रशांत राय को शराब बेचना कबूला, अन्य तस्करों के नाम उगल सकता है रोहन

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में रोहन ने स्वीकार किया कि सरकारी शराब को तस्कर प्रशातं राय को बेचना बताया, लेकिन प्रशांत ने पैसे अभी तक नहीं दिया। जब शराब पकड़ाई तो प्रशांत ने भी रोहन से खरीदना स्वीकारा था इस बीच आबकारी विभाग की आडिट में चोरी पकड़ा गई। पुलिस ने रोहन को रिमांड पर लिया है। पूछताछ कर रही है कि बाकि 78 लाख 300 की शराब कहा गई और किसने पास रखा है। इस मामले में उसके साथ कौन- कौन शामिल है। इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस की रडार पर आबकारी विभाग के जिम्मेदार

पुलिस ने बताया कि सरकारी शराब दुकान का संचालन प्राइवेट कंपनी कर रही है। लेखा- जोखा ऑनलाइन है। आबकारी विभाग ने निर्धारित समय पर आडिट क्यों नहीं किया। सबसे बड़ी बात पार्क और अन्य स्थानों पर शराब पिते पकड़े जाने पर शराब प्रतियों के खिलाफ कार्यवाही कर जुर्माना वसूल कर लेते है। शराब तस्कर सरकारी दुकान की शराब को दुकान के पास में ही ब्लैक में बेच रहा था। उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। रात में रोज मॉनीटिरंग करते है। इसके बाद 80 लाख की सरकारी शराब दुकान से गायब हो गई। पुलिस को आबकारी विभाग के कार्यप्रणाली पर संदेह है। पुलिस जांच कर रही है।

बड़ा सवाल

– क्या पुलिस इस मामले से जुड़े तस्करों को गिरफ्तार करेंगी?

– राजनैतिक सपोर्ट के बगैर सरकारी दुकान से शराब गायब होना संभव नहीं। क्या पुलिस इस मामले में शामिल राजनैतिक रसूखदारों पर कार्रवाई करेंगी?

– 78 लाख की शराब तस्कर के ठिकाने से पूरी बरामद कर पाएगा?

– सरकारी शराब की 80 दुकानों में शहरी दुकान में मौजूद स्टॉक की जानकारी लेने की पुलिस जहमत उठाईगीर?

पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी तो सरकारी शराब दुकान में हेराफेरी का बड़ा फिगर का हो सकता है खुलासा

पुलिस इस मामले को निष्पक्ष और गहराई से जांच करे तो सरकारी शराब दुकान की बड़ी गड़बड़ी सामने आ सकती है। सरकार को करोडो़ रुपए की चपत लगाने वाले शराब माफियाओं का नाम उजागर हो सकता है। क्यों कि लॉकडाउन में जमकर हेराफेरी कर करोड़ो की कमाई शराब माफियाओं ने किया है। प्रशिक्षु डीएसपी व भिलाई नगर थाना प्रभारी चित्रा वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही। इस मामले जुड़े शराब माफियां को बेनकाब होगे।

भिलाई. CG Prime News @ ट्वीनसिटी में शराब तस्करों का सक्रिय रैकेट लॉकडाउन में जमकर शराब का अवैध कारोबार का धंधा किया। उस समय पुलिस ने छुटपुट शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन बड़े कारोबारी नहीं मिले। पुलिस प्रयास के बावजूद बड़े मगरमच्छ तक नहीं पहुंच पाई थी। अब जाकर पहली बार पुलिस के हाथ एक बड़ा तस्कर लगा है जो एनएसयूआई का छात्र नेता और छ.ग. कुश्ती संघ का महासचिव है। अब पुलिस जांच पर निर्भर करता है कि बाकी और इस तार से जुड़े लोगों तक पहुंच पाती है या नहीं।

बता दें कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने शराब दुकान से 1 लाख 47 हजार की शराब खरीदना स्वीकार किया है। जबकि शराब दुकान संचालक ने इनकार किया है। अब पुलिस बोतल में दिए गए बैंच नम्बर से पता करेंगी कि शराब कहां से लाया था। हालांकि पुलिस अब तक बैच नम्बर नहीं बताई थी। बैंच नम्बर से ही शराब कहां से खरीदा था पुलिस पता लगा सकती है।

आबकारी विभाग से मिली भगतकर खपाई जा रही सरकारी शराब, पुलिस की जांच में होगा खुलासा
सूत्रों के मुताबिक सरकारी शराब दुकान 8 बजे खुलती है। रात 9 बजे बंद कर दी जाती है। इधर शराब तस्करों की राजनैतिक पकड़ के चलते सरकारी दुकान से ही माल को लेकर ब्लैक में बिक्री करने के लिए साइड में अपनी दुकान सजा लेते है। इतना ही नहीं समय से पहले दुकान को बंद करा दिया जा रहा है। उसके बाद शराब तस्कर अवैध बिक्री करने लगते है। साथ ही अपने होटलों में भी शराब को खपा रहे इधर सरकार को करोड़ों रुपए की चपत हर महीने लगा रहे है। आबकारी विभाग राजनैतिक दबाव में मौन है।

ऐसे पहुंचा रहे है शराब
सरकारी दुकान के पास शराब तस्कर अपनी गाड़ी खड़ी कर देते है। जब शराब प्रेमी दुकान पहुंचते है तो उन्हें बंद मिलती है। फिर ब्लैक में विक्री करने वाला उससे संपर्क कर शराब देता है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि सब मालूम है पर राजनीतिक दवाब के कारण वे कुछ नहीं कर पाते। पुलिस भी कार्रवाई करने से कतरा रही थी। हालांकि पुलिस को शिकायत मिल रही थी, लेकिन पुलिस को राजनैतिक संरक्षण की वजह से पुलिस हाथ डालने से हिचक रही थी। इस बार पुलिस ने साहस दिखाया और राजनैतिक संरक्षण में अवैध तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे छुडाने के लिए फोन भी आए, लेकिन पुलिस ने इस प्यादे के खिलाफ कार्रवाई करने में तत्परता दिखाई।

80 लाख गबन की शराब, प्रशांत के इर्द गिर्द
जिस कंपनी को शराब बिक्री का संचालन का काम मिला है, उसमें 80 दुकानें शामिल है। शराब तस्करी का आरोपी प्रशांत राय ने पुलिस को बताया कि उसने शराब रोहन कुमार कन्नौजिया से खरीदा है। अब पुलिस मामले की जांच कर कर रही है। चित्रा वर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी व प्रभारी भिलाई नगर थाना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस पर किसी तरह का दवाब नहीं है। बराबर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।


भिलाई. CG Prime News @ सड़क हादसे पर अंकुश लगाने रविवार को एसपी प्रशांत ठाकुर ने नवीन ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करने डोगिया तालाब मोड सांकरा थाना अमलेश्वर और शासकीय स्कूल के सामने गोंडपेंड्री उतई पहुंचे। दोनों ब्लॉक स्पॉट पर आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए।

गौरतलब हो कि यातायात पुलिस ने पिछले दो वर्षों की गंभीर सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के आंकडों के हिसाब से दुर्ग जिले में दो नवीन ब्लैक-स्पॉट चिन्हित किए हैं। दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर ने दोनों ब्लैक-स्पॉट का निरीक्षण किया गया। जिसमें दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए यातायात के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग को स्थल पर रंबलर स्ट्रीप, क्रॉस बेरियर, संकेतक, चेतावनी बोर्ड, केट्स आई, रोड मार्किंग अन्य सुधारात्मक उपाय और उचित प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ क्षेत्र के ग्रे-स्पॉट में भी सुगम-सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक सुधार कार्य करने यातायात विभाग को निर्देशित किया।

भिलाई. CG Prime News @ हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को वेतन को लेकर ट्रांसपोर्टर और ट्रेलर चालकों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि ट्रांसपोर्टर संचालक दो भाईयों ने दुकान की बैटरी से एसिड निकालकर फेंक दिया। इससे पांच लोग जख्मी हो गए। आंख खुलना बंद हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नेत्र विशषेज्ञ के पास रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रांसपोर्टर सुजीत कुमार सील और गोपाल सील के खिलाफ धारा 294, 324, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

भिलाई तीन टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि बबलू यादव (34 वर्ष) ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज दादर रेडिएटर के पास ड्राइवरी करता है। वह दो साल से सुजीत सील का ट्रेलर चला रहा है। सुजीत ने करीब 8 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया है। बबलू शनिवार को सुजीत से बकाया वेतन मांगने रेडियटर दुकान पहुंचा। वहां पर सुजीत बबलू पर आरोप लगाने लगा कि गाड़ी का टायर, चैन, डीजल चोरी कर लिए हो। इसलिए किस बात का वेतन दूंगा। जब बबलू ने उसका विरोध किया तो आरोपी सुजीत और गोपाल ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दिया। मामूली बात ने बड़ा रूप ले लिया।

विश्वास चंद्राकार, सीएसपी छावनी ने बताया कि ट्रांसपोर्टर से वेतन मांगने गए ड्राइवर से विवाद किया। ड्राइवर के साथी बीच बचाव करने गए तो उसने बैटरी पानी फेका है। यदि डॉक्टर यह रिपोर्ट देते है कि बैटरी के पानी से विजन को नुकसान हो सकता था तो अवश्य ही एसीड अटैक का प्रकरण दर्ज किया जाएगा और मामले में धारा जोड़ दी जाएगी।

भिलाई. CG Prime News @ विधायक का करीबी करीबी बताने वाले प्रशांत राय शराब कोचिया निकला पुलिस ने सिविक सेंटर अंग्रेजी शराब दुकान के पास 1लाख 47 हजार की शराब बोरी रखकर ब्लैक में बिक्री करते पड़ लिया। पुलिस ने आरोपी प्रशांत राय के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

भिलाई नगर थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी चित्रा वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात 9 बजे सिविक सेंटर अंग्रेजी सरकारी शराब दुकान के बाजु में बोरी में रखकर शराब की अवैध बिक्री कर रखा था। तत्काल घेराबंदी कर आरोपी सुपेला दक्षिणगंगोत्री क्वाटर-ए36 निवासी प्रशांत राय पिता स्व. बृजजीवन राय (26वर्ष) को पकड़ा गया। मौके से दो बोरी अंग्रेजी शराब जब्त किया। पूछताछ में प्रशांत ने अंग्रेजी शराब दुकान से 1 लाख 47 हजार की शराब खरीदना बताया।

पुलिस ने 57 बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद

पुलिस ने दो बोरी के साथ पकड़ा, जिसमें 24 बाटल 100 पाईपर, 33 बाटल टीचर इस तरह 57 बाटल जब्त किया। 750 एमएल शराब भरा हुआ सीलबंद मिला। प्रशांत शराब रखने के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज नहीं रखा था। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।

इतनी संख्या में शराब रखना गैर कानूनी

डीएसपी ने बताया कि प्रशांत ने पूछताछ में बताया कि सिविक सेंटर अंग्रेजी शराब दुकान ने खरीदा है। तत्काल सरकारी दुकान संचालक से पूछताछ की। दुकान संचालक ने शराब बेचने से इनकार कर दिया। अब बोतल की सील पैकिंग की जांच कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

आरोपी बताता रहा अपनी पहुंच, राजनीतिक दबाव में नहीं आई डीएसपी

पकड़े जाने पर पहले तो आरोपी प्रशांत राय राजनैतिक पहुंच बताने लगा। इसके बाद विधायक का करीबी बताने लगा। डीएसपी के सामने नहीं चली तब इधर-उधर फोन घुमाने लगा। फिर डीएसपी की टीम ने मोबाइल जब्त कर पुलिस गाड़ी में बैठा लिया और थाना लाई। इसके बाद विधिक कार्रवाई की।