Home » bhilai City
Tag:

bhilai City

बैक में लोन एकाउंट बनाकर खाता से उड़ाए रकम

CG Prime News@भिलाई. इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी ए-ब्लाक निवासी इंजीनियर गौरव रॉय आनलाइन ठगी के शिकार हो गए। ठग ने एसबीआई कर्मचारी बताया और लोन एकाउंट बनाकर बैंक खाते से २ लाख २४ हजार रुपए पार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने इंजीनियर गौरव रॉय गौरव रॉय मारुती सुजुकी भाटागांव रायपुर में एडवाईजर है। ठगी शिकायत मिलने पर उसे कंट्रोल रुम सेक्टर-6 बुलाया और उसके साथ कैसे फ्राड हुई। उसका लाइल डेमो कराया। यह ऑनलाइन फ्राड करने का एक नया तरीका ठगों ने अपनाया है। जिसमें पढ़ें लिखे लोग अनपढ़ ठग के चंगुल में फसते है। लाइव प्रार्थी ने बताया। ताकि दूसरी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

इंजीनियर ने सुनाई ठगी की कहानी

1 मई दोपहर 2.30 उसके मोबाइल पर एसबीआई बैंक एकाउंट की केवायसी के अपडेट करने लिंक मिला। गौरव ने उस लिंक को खोलकर अपना डिटेल भर दिए। इसके बाद ठग ने कोलकाता एसबीआई ब्रांच कर्मचारी बताते हुए कहा कि केवायसी प्रक्रिया कंप्लीट हो गई। मोबाइल पर ई-मेल वेरिफाई करने 6 अंक का पिन आएगा। उसे फार्म में भरना होगा। गौरव ने उस पिन को फार्म में भर दिया। थोड़ी देर में उसे मैसेज मिला कि एसबीआई एकाउंट पर लोन एकाउंट ओपन हो गया है। दो बार में 24 हजार 999 रुपए, 1 लाख 99 हजार 979 रुपए कट दिए गए। तब गौरव बैंक पहुंचा। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

दुर्ग-बिलासपुर के अलावा पांच राज्यों में बड़ी चोरियों करने वाले गैंग का पदाफार्श

सीटीटीवी कैमरा और टॉवर डंप की मदत से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

CG Prime News@भिलाई. स्मृतिनगर व्यापारी और बटालियन में इंजीनियर के घर में सेंधमारी करने वाले दो रोहंगिया आरोपियों को पश्चिम बंगाल कोलकाता काली बाजार से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बंगलादेश से आए घुसपैठियों का गिरोह भिलाई पहुंचकर किराए के मकान में रहने लगा। पॉस कालोनियों की रेकी करते थे। कई जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों के कब्जे से मोबाइल सिम हजार नोटबंदी वाली भारतीय नोट पासपोर्ट फर्जी आधार कार्ड जप्त किया है।

सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में दुर्ग एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने पत्रवार्ता में बताया कि घटना स्थल का मुआयना किया।बाहरी गैंग का पता चला। विवेचना के दौरान आसपास के मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया। इसके अलावा तकनीकी साक्ष्य जुटाये गये। चोरी करने वाला गिरोह पश्चिम बंगाल के नरेन्द्रपुर थाना अंतर्गत होना पाया गया। इसके बाद एक विशेष टीम बनाकर रवाना किया गया। टीम ने पश्चिम बंगाल के नरेन्द्रपुर थाना क्षेत्रांर्गत घूम कर आरोपियों की तलाश की। जब पता चला कि आरोपी मो. हसमत खलीफा (22 वर्ष) और अलताफ हुसैन (35वर्ष) निवासी बरईपुर पश्चिम बंगाल काली बाजार क्षेत्र में विगत 15 दिनों से किराये का मकान लेकर रहे हैं। जिसे थाना नरेन्द्रपुर पुलिस की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली।

बंगलादेश पहुंचा दिए चोरी की रकम

घटना के संबंध में आरोपियों को थाना नरेन्द्रपुर लाकर पूछताछ किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने सौरभ जैन निवासी स्मृतिनगर के घर 6 अप्रैल की दोपहर 2 बजे अपने अन्य साथी रूकन, निषाद, संजीत के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। चोरी की हुई नगदी रकम लगभग 35 लाख रूपये को लेकर रूकन बांग्लादेश चला गया।

लिबिया जेल में काट चुके है सजा

पुलिस सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों का हुलिया आने के बाद टॉवर डंप की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंची। गिरोह के सदस्य ने दुर्ग-बिलासपुर के अलावा पांच राज्यों में चोरियां कर चुका है। एक आरोपी यूरोप में भी घुसपैठ की कर चुका है। लीबिया में 9 माह की सजा काट चुका है।

ओडिशा व छत्तीसगढ़ के कलाकार हुए शामिल

CG Prime News@भिलाई. सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम में 27 अप्रैल से शिव महापुराण कथा की शुरुआत से पहले कलश यात्रा निकाली गई। करीब 7 हजार महिलाएं सिर पर कलश रखें कथास्थल पहुंची। जहां पर कलश यात्रा का समापन किया। इधर भक्तों में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आगमन का उत्साह रहा।

बता दें बड़ी संख्या में महिलाएं इकट्ठा हुई।सेक्टर-5 गणेश मंदिर में पहले पूजा अर्चना हुई। इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने शाम 5.30 बजे कलश यात्रा की शुरुआत की। महिलाएं सिर पर कलश लिए मंदिर से कतार में बाहर निकली। यात्रा भगवान गणेश मंदिर से सेट्रल एवेन्यू रोड होते हुए परिवार चौक से सिविक सेंटर की ओर बढ़ी। सिर पर कलश लिए यात्रा कर रही महिलाओं पर जगह-जगह पुष्पवर्षा हुई। यात्रा ग्लोब चौक रास्ते जयंती मैदान कथास्थल पहुंची। यहां वेदमंत्रों कथास्थल पर पूजन के साथ यात्रा का समापन हुआ। शिव महापुराण कथा के आयोजक जीवन आनंद फाउंडेशन के प्रमुख विनोद सिंह एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने पूरे कलश यात्रा के दौरान व्यवस्था संभाली। साथ ही साथ सभी स्वयंसेवकों व कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। मनीष पाण्डेय ने इस भव्य कलश यात्रा में सहभागिता देने वाले समस्तजनों का आभार जताया।

24 अप्रैल को पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन, समिति करेंगी स्वागत

शिव महापुराण कथा के तहत एकांतेश्वर महादेव की कथा का वाचन करने अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन 24 अप्रैल को होगा। 24 अप्रैल की शाम 7 बजे रायपुर से भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे। खुर्सीपार केनाल रोड, नंदिनी रोड होते हुए छावनी चौक से हाउसिंग बोर्ड, कालीबाड़ी चौके होते हुए एकता चौक पहुंचेंगे। आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भिलाईवासियों को एकांतेश्वर महादेव की कथा का सुनाएंगे। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया।

हर-हर महादेव से गूंजा सेंट्रल एवेन्यू

कलश यात्रा में महाराष्ट्र एवं उड़ीसा के ढोल धमाल के साथ राउत नाचा समूह भी शामिल हुआ। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों के साथ कलश यात्रा सेंट्रल एवेन्यू होते हुए कथास्थल पहुंची। कलश यात्रा के दौरान भिलाईवासियों का उत्साहित नजर आए।

CG Prime News@भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर – 9 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारियों के संबंध में दी जा रही टिप्स को वर्चुअल माध्यम से सुना।

पांडेय ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने परीक्षा की तैयारियों में जुटे बच्चों को सराहनीय एवं प्रेरणादायक टिप्स दिए हैं। सभी बच्चे देश के प्रधानसेवक के साथ परीक्षा पे चर्चा कर स्वयं उत्साहित हैं। पांडेय ने सभी बच्चों को आगामी परीक्षा के लिए प्रोत्साहित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों से कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान के तहत तनावमुक्त और मजबूत हौसले के साथ परीक्षा की तैयारी करें और करवाएं, सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

– दो साल के बाद आरोपी पकड़ाया

CG Prime News@भिलाई. पावर हाउस सूर्या नगर निवासी राजू सोनकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बलात्कर की वारदात को अंजाम देकर दो साल से फरार था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2)(एल) पॉक्सो एक्ट के कहत कार्रवाई की।

छावनी थाना टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि 21 जुलाई 2021 की घटना है। आरोपी राजू सोनकर (24 वर्ष) से युवती की जान पहचान थी। दोनों की मोबाइल पर बातचीत होती थी। उसके जन्म दिन के अवसर पर आरोपी मिला। उसे जन्म दिन मनाने का झांसा दिया। उसे अपने दोस्त की सब्जी दुकान पावर हाउस ले गया। जहां उसके साथ आश्लील हरकते करने लगा। युवती ने विरोध किया। तब उसे बदनाम करने की धमकी दिया। इसके बाद उसके साथ दुकान में ही बलात्कार कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया। आरोपी को भनक लगी और वह भाग गया। दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया।

दिन दहाड़े कैंसर पीडि़त बुजुर्ग को बनाया लूट का शिका

1 हजार ऑटो और 50 सीसीटीवी कैमरा खंगाले तब पकड़ाए आरोपी

CG Prime News@ भिलाई. आटों में बैठकर इलाज कराने भिलाई जा रहे कैंसर पीडि़त के साथ लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1 हजार आटो और 50 सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 हजार रुपए और मोबाइल बरामद की है। बाकि रकम को कपड़े और नशे में उड़ा दिए।

एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने पत्रवार्ता में खुलासा किया। 13 जनवरी दोपहर १२ बजे बुजुर्ग कैंसर का इलाज कराने के लिए भिलाई जा रहा था। पहले वह दुर्ग में उतरा और एक ऑटो में बैठकर नेहरू नगर भिलाई स्थित हॉस्पिटल जाने के लिए निकला। 36 हजार रुपए बैग में अपने इलाज के लिए रखा था। वाइसेप ब्रिज के ट्रैफिक पॉइंट से ऑटो को वापस मोढ़कर दुर्ग की तरफ निकला। बुजुर्ग ने ऑटो चालक से कहा कि उसे भिलाई जाना है। चालक ने ऑटो को रोक और उसे उतार दिया। इसी बीच ऑटो- टी 2743 में बैठा हेल्पर डोमनिक फ्रांसिक ने उसका बैग व मोबाइल छीन लिया और भाग गए।

ऐसे पकड़ाया आरोपी

दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि आटो नंबर के आधार पर ऑटो मालिक का आरटीओ कार्यालय से पता किया। सुर्य प्रकाश निवासी बेरला जिले बेमेतरा मिला। बेमेतरा पुलिस से संपर्क किया। पता चला कि वर्ष 2016 में दुर्ग मोटर्स से एक्सचेंज कर दूसरी गाड़ी लिया। सिविल टीम ने पता करने पर दुर्ग मोटर्स का कार्यालय चार-पांच वर्ष पहले बंद होना पाया गया। आस-पास संपर्क करने से पता चला कि उसकी दूसरी ब्रांच जीके इलेक्ट्रीक राजेन्द्र पार्क चौक में है। वहां जाकर पता करने पर ब्रांच बंद होने से पुराना रिकार्ड का होना नहीं पाया गया। लगभग पांच सौ से ज्यादा आटो की तस्दीकी की। खुर्सीपार शोरुम के पीछे आटो संदिग्ध मिली। टीम लगी थी जैसे ही ड्रायवर आया और उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर लूट करना स्वीकार किया।

बीएसपी फेल हुआ तो करने लगा ड्राइवरी

एसपी ने जब आरोपी मुबारक हुसैन से पूछताछ शुरु की। वह बताया कि उसके पिता उसे छोड़कर चले गए। ५ वीं तक पढ़ाई कर सकी। किसी प्रकार जीवन यापन करने लगा। इसके बाद प्रेम विवाह किया। उसके तीन बच्चे है। इतने बोलते ही वह एसपी के सामने फफक कर रोने लगा। कहा अब दोबारा गलती नहीं होगी। आप लोग तो है। बचा लीजिए।
खुर्सीपार और सुपेला में बिकता है गांजा,

अभी स्ट्रीक चल रही है
एसपी की पूछताछ में आरोपी मुबारक ने बड़ा खुलासा किया। उसने बताया कि सुपेला और खुर्सीपार थाना अंर्तगत गली गली में गांजा बिकता है। १० से १५ स्थानों में गांजा आसानी से उपलब्ध है। जब से स्ट्रीक कर दिए है। अभी गांजा नहीं मिलता तो फडफ़ड़ाहट महसूस होती है।

साहब मुझे तो एक ही हजार दिए

एसपी ने जब डोमनिक फ्र ांसिक से पूछताछ की। उसने बताया कि साहब मुझे तो एक ही हजार दिए है। मैं नहीं जानता की लूट की रकम है। आरोपी जैकी सिंह और मुबारक ने १०-१० हजार बांटे और हरदीप सिंह को ७ हजार रुपए दिए। पुलिस ने १८ हजार रुपए जब्त किए। बाकि रकम आरोपियों ने कपड़े और नशा में उड़ा दिया।

इन आरोपियों को पकड़ा

आरोपी का जैकी सिंह (30 वर्ष) अर्जुन नगर, मुबारक हुसैन (34 वर्ष) निवासी बसंत टाकीज के पीछे कैम्प-1, हरदीप सिंह उर्फ बंटी (33 वर्ष) कोहका और डोमनिक फ्राांसिक(28वर्ष) निवासी केम्प-1 शामिल है।