Home » arvind kejriwal delhi
Tag:

arvind kejriwal delhi

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे 2 दिन बाद पद छोड़ देंगे।केजरीवाल के इस ऐलान के बाद से ही दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। Arvind kejriwal दावेदारों में आतिशी, मनीष सिसोदिया समेत कई नेताओं के नाम हैं।

क्या मनीष सिसोदिया बनेंगे मुख्यमंत्री?

केजरीवाल Arvind kejriwal ने कहा कि जो पीड़ा मेरे मन में है, वही मनीष सिसोदिया के मन में भी है। उन्होंने कहा, सिसोदिया का भी यही सोचना है कि वे भी पद पर नहीं रहेंगे, चुनाव जीतने के बाद ही पद संभालेंगे। मैं और मनीष सिसोदिया जनता की अदालत में जा रहे हैं। अगर हम ईमानदार हैं तो वोट देना वरना मत देना। केजरीवाल के बयान से ये साफ है कि सिसोदिया मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं।

संजय सिंह का नाम भी सूची से बाहर

AAP सांसद संजय सिंह भी शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए थे। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ईडी (ED) ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई है।केजरीवाल, सिसोदिया और संजय शराब नीति मामले में जेल जा चुके हैं। Arvind kejriwal केजरीवाल ने सिसोदिया के लिए जो बात कही है, वो संजय पर भी लागू होती है। ऐसे में वे सूची से बाहर हैं। वैसे भी संजय राज्यसभा सांसद हैं।

आतिशी सबसे प्रबल दावेदार

केजरीवाल और सिसोदिया की गैरमौजूदगी में ज्यादातर काम संभालने वालीं आतिशी मार्लेना का नाम सबसे आगे है।केजरीवाल Arvind kejriwal के जेल जाने के बाद शिक्षा, वित्त, योजना समेत करीब एक दर्जन अहम मंत्रालयों का काम आतिशी ने संभाला।आतिशी के कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 15 अगस्त पर झंडावंदन के लिए केजरीवाल ने आतिशी का नाम आगे बढ़ाया था। आतिशी को पार्टी में दूसरे नंबर की नेता माना जाता है।

Arvind kejriwal की पत्नी बनेंगी मुख्यमंत्री?

संभावित मुख्यमंत्री नामों में एक नाम केजरीवाल Arvind kejriwal की पत्नी सुनीता केजरीवाल का है।केजरीवाल के जेल में रहते हुए सुनीता काफी सक्रिय रही थीं। उन्होंने पार्टी से लेकर चुनावी अभियान का जिम्मा भी संभाला। भाजपा ने भी सुनीता को मुख्यमंत्री बनाए जाने का दावा किया है।हालांकि, जानकारों का कहना है कि सुनीता को मुख्यमंत्री Arvind kejriwal बनाने से AAP परिवारवाद के आरोपों पर घिर जाएगी। वैसे भी सुनीता के पास फिलहाल न विधायक पद है न कोई मंत्रालय।

Arvind kejriwal के बाद ये नाम भी हैं चर्चा में

सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और गोपाल राय के नाम भी चर्चाओं में है। Arvind kejriwal सौरभ ग्रेटर कैलाश सीट से विधायक हैं। वे स्वास्थ्य, शहरी विकास और पर्यटन मंत्री और AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। वरिष्ठता के क्रम में गोपाल राय का नाम आगे है।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) बिभव कुमार को जमानत दे दी।दिल्ली पुलिस ने मालीवाल की शिकायत के बाद बिभव कुमार को 18 मई को मुख्यमंत्री के आवास से गिरफ्तार किया था। पिछले 100 दिन से बिभव जेल में बंद थे।बिभव की जमानत लगातार खारिज हो रही थी। कोर्ट ने कई कड़ी शर्तों के साथ बिभव को जमानत दी है।

अपने पद पर वापस नहीं लौटेंगे बिभव 

सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका स्वीकार करते हुए कहा कि Swati maliwal case जब तक मामले में सभी प्रमुख गवाहों की जांच नहीं हो जाती, तब तक बिभव मुख्यमंत्री के PA के रूप में तैनाती नहीं लेंगे और न ही मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करेंगे।साथ ही कोर्ट ने बिभव को मामले में कोई भी बयान देने से बचने की सलाह दी है। कोर्ट ने कमजोर गवाहों की जांच पहले करने को कहा है।जमानत का दिल्ली पुलिस ने विरोध किया था।

स्वाति मालिवाल से मारपीट का मामला

मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई की सुबह जब वह केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं, तब केजरीवाल के PA बिभव ने उनके Swati maliwal case साथ मारपीट की।उनका आरोप है कि बिभव ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे, उनके पेट और छाती पर लातें मारीं, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।इसके अलावा उन्होंने बिभव पर सिर मेज पर मारने और उनकी शर्ट को खींचने का आरोप भी लगाया है।