CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (SI) की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। पूरा मामला चन्दखुरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी ( Chandkhuri Police Academy) का है। जहां शुक्रवार सुबह रनिंग के दौरान एसआई अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही टे्रनी एसआई राजेश कोसरिया की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही मृतक राजेश की पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग शुरू हुई थी।
6 साल इंतजार के बाद मिली थी नौकरी
छत्तीसगढ़ में कुछ महीने पहले सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी किया गया था। 975 पदों पर 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया। भर्ती प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी। अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुआ था, तब से अभ्यर्थी रिजल्ट के इंतजार में आंदोलन कर रहे थे। मृतक राजेश भी इसी बैच का था। जिसे हाल ही में ज्वाइनिंग लेटर मिला था। जिसके बाद उसकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी ।
परिवार की जांच की मांग
आज (शुक्रवार) सुबह सभी अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा था। कुछ देर दौडऩे के बाद ही राजेश की तबीयत खराब हो गई थी। राजेश कोसरिया का नाम 10 मार्च को सीएम साय के हाथों नियुक्ति पत्र देने की सूची में शामिल था। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने जांच की मांग की है। परिवार का कहना है कि इस घटना की सही वजह पता लगाई जाए।
भाई ने उठाए सवाल
मृतक एसआई कैंडिडेट राजेश के भाई का यह भी आरोप है कि पीटीएस चंदखुरी में अगर अस्पताल होता तो हादसे के बाद उसे तत्काल वहीं इलाज मिल जाता। जिससे उसकी जान बच सकती थी। ट्रेनिंग सेंटर शहर से काफी दूर है, राजेश को वहां से शहर के अस्पताल ले जाने में ही 1 घंटे लग गए। मिली जानकारी के अनुसार दौडऩे के दौरान जमीन पर गिरने के बाद राजेश को सबसे पहले चंदखुरी के पास कौशल्या अस्पताल लेकर गए थे। जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया। यहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश के भाई ने पीटीएस चंदखुरी में अव्यवस्था और एसआई भर्ती की फिजिकल टेस्ट पर सवाल उठाए हैं। उसके मुताबिक फिजिकल टेस्ट सही तरीके से होता तो पहले ही हार्ट डिजीज का पता चल जाता।
