गुड सेमेरिटन और ट्रैफिक रुल्स की मिली छात्रों को जानकारी

CG Prime News@भिलाई. खुर्सीपार स्वामी आत्मानंद विद्यालय में मंगलवार को यातायात जागरुकता कार्यक्रम के तहत 450 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। उन्हें रोड इंजीनियरिंग, ई-एजुकेशन अंतर्गत पैदन चलने के नियम, रोड मार्किंग, रोड साइन बोर्ड आदि की जानकारी दी गई।

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि लगातार सड़क हादसे को देखते हुए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों को दुर्घटना के दौरान जख्मी वाहन चालकों की मदद करने संबंधी नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि इसे गुड सेमेरिटन कहा जाता है। इसमें गुड सेमेरिटन की पुरस्कृत भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य दुर्घटना और मौतों को रोकना है। इसलिए छात्र लाइसेंस प्राप्त होने के बाद ही वाहन चलाएं। साथ ही अपने परिजनों को भी यातायात नियमों की जानकारी दें। इस दौरान स्कूल के  प्राचार्य सुरेश कुमार, मानवेन्द्र सिंह, पालक शिक्षा समिति के अध्यक्ष और यातायात से सहायक उपनिरीक्षक बोधन साहू, आरक्षक तिलक साहू, खिलावन मारकांडे समेत अन्य उपस्थित रहे।