छत्तीसगढ़ में अजीब मामला,आधी रात को CCTV कैमरे में दिखी फिर गायब हो गई लडक़ी, लोगों ने कहा भूत है, मां ने बताई सच्चाई

सूरजपुर। जिले के जरही इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल एक बालिका आधी रात को मोहल्ले की सूनी सडक़ पर अकेली इधर-उधर दौड़ती दिख रही है। यह नजारा घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसी बीच देखा जा रहा है कि दौड़ते-दौड़ते अचानक लडक़ी गायब (Unique horror video) हो गई। यह देख लोग यह कह रहे हैं कि आखिर लडक़ी गई कहां? लोग अब इसे भूत कह रहे हैं। अंत में सीसीटीवी में कैद बालिका की मां ने सच्चाई बताई। इसके बाद भी लोग भरोसा नहीं कर रहे हैं।

आपको बता दें कि आज भी कई लोग हैं जो भूत-प्रेत (Unique horror video) पर विश्वास करते हैं। ऐसा अधिकांश मामला ग्रामीण इलाकों में देखने-सुनने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत जरही से सामने आया है।

जरही नगर पंचायत के भारत माता चौक से कोरंधा मार्ग पर मनपसंद प्रिंटिंग प्रेस वाले मोहल्ले के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में 4 दिन पूर्व एक बालिका कैद हुई थी। अचानक वह बालिका गायब हो जाती है। ऐसा लग रहा है कि आधी रात बालिका किसी को खोज रही है। सीसीटीवी की इस तस्वीर को लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

Unique horror video
Girl child captured in CCTV

वीडियो देखकर लोग कह रहे भूत

जिस किसी के भी हाथ यह वीडियो  लग रहा है, वह पहली नजर में देखने के बाद भूत ही कह रहा है। सीसीटीवी में कैद फूटेज में भी यह नजर आ रहा है कि बालिका अचानक दौड़ते-दौड़ते गायब हो गई। लेकिन यह सच्चाई आधी-अधूरी है। दरअसल सीसीटीवी ने आधा ही वीडियो रिकॉर्ड किया है।