बाल्टी पर खड़े होकर बनाया फांसी का फंदा, फिर झूल गया युवक

सर्वेंट क्वार्टर में की खुदकुशी

CG Prime News@भिलाई. मोहन नगर थाना अंर्तगत जैन इंड्रस्ट्रीज का मजदूर संतोष विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

मोहन नगर टीआई विजय यादव ने बताया कि घटना गुरुवार की रात शांतिनगर स्थित जैन इंडस्ट्री के सर्वेंट क्वाटर की है। राजनांदगांव ग्राम कुमली निवासी संतोष कुमार विश्वकर्मा (45 वर्ष) रोजी मजदूरी करने आया था। कंपनी के सर्वेंट क्वाटर में रहता था। शाम 4 से 5 बजे तक उसे देखा गया। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। जानकारी मिली है कि बाल्टी के सहारे फांसी का फंदा बनाया। इसके बाद और झूल गया। मौके पर सुसाइडनोट नहीं मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई होगी।