Home » Blog » SSP के सख्ती का नहीं पड़ा प्रभाव, समृतिनगर चौकी क्षेत्र से 21 हजार के साथ सटोरिया गिरफ्तार

SSP के सख्ती का नहीं पड़ा प्रभाव, समृतिनगर चौकी क्षेत्र से 21 हजार के साथ सटोरिया गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

सट्टा जुआ बंद होने का एसएसपी ने किया दावा

CG Prime News@भिलाई. एसएसपी रामगोपाल गर्ग के सख्ती के बावजूद सटोरियों के हौसले बुलंद है। देहात एरिया में जुआ और शहरी इलाके में सट्टा संचालित है। इसकी बानगी स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में देखने को मिली। हलांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 21 हजार 500 रुपए जब्त किया है।

स्मृतिनगर चौकी अंतर्गत सूर्यामाल चौक बिरयानी सेंटर की आड़ में सट्टा पट्टी लिख रहा था। उच्च अधिकारियों को आम लोगों ने इसकी शिकायत की। तब स्मृतिनगर प्रभारी ने टीम के साथ दबिश दी। सूर्यामाल चौक के पास आरोपी राकेट कुमार राय (28 वर्ष) सट्टा पट्टी लिख रहा था। उसे पकड़ा गया। आरोपी दादा बिरयानी की आड़ में सट्टा पट्टी का कारोबार लम्बे समय से कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से 21 हजार 500 रुपए जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम-2022 की धारा 6 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

You may also like