खुर्सीपार थाना अंतर्गत हुई थी एडीपीएस की कार्रवाई
CG Prime News@भिलाई. नव पदस्त एसपी जितेन्द्र शुक्ला विभाग की कामकाज में कसावट और सख्ती लाने में जुटे है। ज्वाइनिंग के दूसरे दिन ही प्रवर्तन निदेशालय के चंगुल में फंसे दो आरक्षकों को बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए। अब विभाग में पदस्थ पुलिस जवानों के संदिग्ध आचरण पर कार्रवाई रहे है। दरअसल खुर्सीपार थाना में पकड़ाए गांजा के मामले में एसीसीयू के आरक्षक अरविंद मिश्रा की संदिग्ध आचरण पाए जाने पर उसे निलंबित कर रक्षित केन्द्र भेज दिया है।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला के आदेश पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि खुर्सीपार में एनडीपीएस के प्रकरण में एसीसीयू की टीम ने छापेमारी की। इसमें एसीसीयू आरक्षक अरविंद मिश्रा की संदिग्ध में आचरण मिले। इस लिए 13 फरवरी को आरक्षक अरविंद मिश्रा (547) निलंबित कर रक्षित केन्द्र दुर्ग में भेज दिए। अरविंद मिश्रा को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। गौरतलब है कि एसपी अपने सख्त कानून के लिए जाने जाते है। दुर्ग जिले में अक्सर प्रकरणों में आरक्षकों की शिकायतें मिली है, लेकिन तात्कालीन पुलिस कप्तानों ने सख्त कार्रवाई नहीं की। कही न कही जांच में प्रकरण डालकर उन्हें फिर मलाईदार पोस्ट पर भेज दिया। ट्रांसफर के बाद रक्षित केन्द्र नाम मात्र के गए। कई ऐसे है कि जिसके खिलाफ जांच चल रही है, लेकिन पुलिस अधिकारियों के सार्गिद बन गए।