पुत्र ने पिता के सिर पर मारा फावड़ा, मौके पर ही मौत

मां हालात से नाखुश बेटे ने उठाया कदम

CG Prime News@भिलाई. जामुल थाना अंतर्गत एक बेटे ने अपने पिता के सिर पर फावड़ा और डंडा से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक लकवा से ग्रस्त अपनी मां की स्थिति से नाखुश होकर बेटे ने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी ग्राम सुरडूंग निवासी दिनेश साहू पिता कबीर साहू गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला भेजा है।

छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की घटना है।ग्रामसुरडूंग निवासी दिनेश साहू पिता कबीर साहू (32 वर्ष) ने अपने पिता कबीर साहू (55 वर्ष) की डंडे एवं फावड़े से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दिया। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के करने के बाद दिनेश घर पर ही रूका रहा। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी पुत्र से पूछताछ शुरू की। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

इस लिए पिता को उतारा मौत के घाट

सीएसपी ने बताया कि दिनेश का पिता कबीर साहू ने अपनी पहली पत्नी सरस्वती साहू को छोड़कर दूसरी शादी चंद्रिका साहू से कर लिया। उसके साथ ग्राम शिवपुरी में रहने लगा। इस बीच पहली पत्नी सरस्वती लकवा ग्रस्त हो गई। सोमवार रात को सरस्वती साहू की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। कबीर सुरडुम आया और बेटे के साथ सरस्वती को जामुल अस्पताल ले गया। वहां से उपचार कराने के पश्चात वापस घर लेकर आए। कबीर पत्नी के पास ही सो गया। सुबह करीब 4 बजे दिनेश ने अपनी पत्नी से चाय बनाने कहा। बहू ने पति और ससुर दोनों को चाय दिया।

चाय पीने के दौरान पिता-पुत्र में विवाद

पुलिस ने बताया कि पिता और पुत्र एक साथ में चाय पिए। इसी दौरान दोनों में बहस हो गई आरोपी पुत्र ने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुम्हारे कारण ही मेरे मां की ऐसी हालत हुई है। इसी बात पर उत्तेजित हो गया। दिनेश तैश में आकर पिता कबीर के सिर पर डंडे और फावड़े से प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।