भिलाई . आज से 25 साल पहले भारत के वीर सपूतों ने पाकिस्तानी सैनिकों के मंसूबों को पस्त करते हुए कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराया था। यह देशभक्ति का वह दौर था जब बच्चों ने अपने गुल्लक तक जवानों के लिए तोड़ दिए थे। उस दौर में भी हमारे जाबांजो ने साबित कर दिया था कि भारतीय सेना किसी भी मुकाबले में किसी से कम नहीं है। यह बातें शनिवार को कारगिल विजय दिवस पर रूंगटा कालेज आर-1 में हुए कार्यक्रम में दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कहीं। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो)के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में एसपी ने कहा कि जिस तरह आज का युवा मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी और खुद के स्टार्टअप के जरिए देश की आर्थिक तरक्की में भागीदार बन रहा हैं, ठीक वैसे खुद को सेना के लिए भी तैयार कीजिए ताकि देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा में आपका योगदान हो। एसपी के इस कथन के बाद ऑडिटोरियम में बैठे सैकड़ों युवाओं ने भारत माता की जय के जयकारे के साथ अपनी सहमति व्यक्त की।
देशभक्ति गीतों ने समां बांधा
इस कार्यक्रम के पहले चरण में जहां पुलिस कप्तान और पूर्व सैनिकों ने देश के लिए खुद को समर्पित करने वाले वीर जवानों की बहादुरी साझा की, वहीं दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें आवाज छत्तीसगढ़ के सुरविंदर ब्रोका ने एक से बढक़र एक देशभक्ति गीतों की झड़ी लगाई। ऐ मेरे प्यारे वतन से लेकर हम उस देश के वासी है…., जैसे गीतों के जरिए देश की अखंडता की याद दिलाई। छात्रा गुरजीत कौर के दल ने ओ देश मेरे, संदेशे आते हैं,तेरी मिट्टी में मिल जावां आदि की शानदार प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में रूंगटा ग्रुप के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने कहा, भारत दुनिया के हर पैमाने पर खुद को साबित कर चुका है। हमारी सैन्य शक्तियों से पड़ोसी देश भी भलिभांती वाकिफ है। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद एसपी, पूर्व सैनिक और युवाओं ने साथ मिलकर 50 से अधिक पौधे भी रोपे। इस दिन लगाए गए पौधों को शहीदों की याद में लगाया गया साथ ही हमेशा देखभाल करने का युवाओं ने संकल्प भी लिया। जीडी रूंगटा कॉलेज में शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक टुमन पटेल को विजय दिवस की थ्रीडी रंगोली के लिए सम्मानित किया गया।
भावुक हो उठा पूरा सदन
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि कारगिल विजय दिवस के जरिए युवाओं में देशभक्ति का जुनून पैदा करने के लिए कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया गया। इसी कार्यक्रम में शहीद कौशल यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद कौशल के बड़े भाई रामवचन यादव ने कारगिल युद्ध के दौरान कौशल की बलिदान गाथा साझा की। शहीद कौशल का पराक्रम बताते हुए भावुक हो गए। आंखों ने आंसू निकल पड़े। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक हरप्रीत सिंह, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, भाजपा जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू, बिजेंद्र सिंह, संभाग प्रभारी भूपेंद्र नाग, रायपुर जिला प्रभारी मनीष पांडे, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख नितेश मिश्रा, प्रचार प्रमुख आकाश ठाकुर, संयोजक रोहन सिंह, राहुल परिहार, मयंक गुप्ता, जिला मंत्री सौरभ चटर्जी मौजूद रहे। मंच संचालन राहुल भोंसले ने किया। कार्यक्रम में रासेयो इकाई आर1के स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही।