65 हजार रुपए गांजा के साथ तस्कर पकड़ाया, कार जब्त

गणेश मंच मॉडल टाउन के पास आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया

CG Prime News@भिलाई. मंहगी कार से गांजे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को एन्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम ने गणेश मंच मॉडल टाउन के पास आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 13 कि.ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि जब्त गांजे की कीमत 65,570 रुपए आंकी गई है। वहीं पुलिस ने होडा सिटी भी बरामद की है।

उप पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को पता चला कि एक व्यक्ति होण्डा सीटी में सवार होकर नेहरू नगर चौक से माडल टॉउन की ओर अवैध मादक पदार्थ परिवहन कर आ रहा है। टीम ने गणेश मंच के पास स्मृति नगर पर घेराबंदी कर वाहन होण्डा सीटी को रोक कर चेक किया गया। वाहन में सवार राम प्रकाश सिंह निवासी मॉडल टाउन को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से वाहन के डिक्की में प्लास्टिक बोरी में रखा अवैध मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा करीब 13 कि.ग्रा. कीमती 65,570 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।