Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » एक क्विंटल गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, ओडिसा से बिलासपुर ले जा रहा था

एक क्विंटल गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, ओडिसा से बिलासपुर ले जा रहा था

by cgprimenews.com
0 comments

CGPrime News@जगदलपुर. जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत पड़ोसी राज्य ओडिशा सीमा में स्थित ग्राम धनपुंजी में नाकेबंदी कर जांच के दौरान रविवार को एक कार सवार अनिल कुमार सूर्यवंशी निवासी बिलासपुर को एक क्विंटल गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज कर नगरनार थाना में कार्यवाही उपरांत आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि, एक व्यक्ति एक कार में गांजा लेकर ओडिशा की तरफ से जगदलपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर में स्थित धनपुंजी में नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी के दौरान एक कार की जांच में पुलिस ने कार में छुपाकर रखा हुआ एक क्विंटल गांजा बरामद करने के बाद पुलिस ने वाहन चालक अनिल कुमार सूर्यवंशी निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह गांजा बिलासपुर ले जा रहा था।

ad

You may also like