Home » Blog » छत्तीसगढ़ में मालवाहक में मिला 9 करोड़ का चांदी, कार्टून में पैक थी चांदी की 928 सिल्लियां, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

छत्तीसगढ़ में मालवाहक में मिला 9 करोड़ का चांदी, कार्टून में पैक थी चांदी की 928 सिल्लियां, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने एक मालवाहक से करीब 9 करोड़ रुपए का चांदी पकड़ा है। टीम ने चेकिंग के दौरान 928 किलो चांदी की सिल्लियां जब्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट के जरिए इसे दिल्ली से रायपुर लाया गया है। मामला रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। सोमवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान छोटा हाथी वाहन (मालवाहक) को रोककर चेकिंग की गई। पुलिस को वाहन में कार्टून मिले। कार्टून खोलकर देखा गया, जिसके अंदर चांदी की सिल्लियां रखी हुईं थीं।

एयरपोर्ट से लाया जा रहा था शहर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मालवाहक सवार सन्नी सिंह से पूछताछ की गई है। उसके अनुसार चांदी की सिल्लियां दिल्ली से फ्लाइट के माध्यम से यहां आई थी। कार्टून को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर छोटा हाथी वाहन से शहर में लाया जा रहा था।

51 कार्टून में थी चांदी, नहीं मिले वैध डॉक्यूमेंट
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में सन्नी कुमार सिंह नाम का व्यक्ति सवार था। गाड़ी में 51 कार्टून थे। सन्नी के पास चांदी से संबंधित कोई वैध डॉक्यूमेंट नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस ने सन्नी के कब्जे से चांदी की सिल्लियां जब्त कर ली गई है।

You may also like