Home » Blog » महिला महाविद्यालय में वर्ल्ड ब्रेस्ट फीडिंग अवेयरनेस पर सेमिनार, सेक्टर 9 के डॉक्टरों ने बताया छात्राओं को स्तनपान का महत्व

महिला महाविद्यालय में वर्ल्ड ब्रेस्ट फीडिंग अवेयरनेस पर सेमिनार, सेक्टर 9 के डॉक्टरों ने बताया छात्राओं को स्तनपान का महत्व

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में आईक्यूएससी एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वल्र्ड ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह के परिपेक्ष्य में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 भिलाई के चिकित्सकों के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में डॉक्टर सबिंता  पांडा (एडिशनल सीएमओ एवं पीडियाट्रिशियन विभाग की विभागाध्यक्ष)ने कार्यक्रम के उद्देश्य और थीम( क्लोजिंग द गैप ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल) पर अपनी बात रखी।

डॉक्टर मीता सचदेवा ने शिशु और मां दोनों को ही जन्म लेने के पश्चात ब्रेस्टफीडिंग के क्या फायदे हो सकते हैं और यह क्यों आवश्यक है। इस बात पर प्रकाश डाला डॉ. रुचिका ताम्रकार ने ब्रेस्ट की एनाटॉमी एवं अप्लाइड एनाटॉमी के बारे में छात्रों को बताया। डॉक्टर सुभश्मिता पटनायक ने ब्रेस्टफीडिंग के चैलेंज क्या हो सकते हैं के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अन्य प्राध्यापक गण एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने इस जागरूकता कार्यक्रम का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन ने छात्राओं को बे्रस्ट फीडिंग का महत्व बताया। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के डॉ. भारती वर्मा ने किया।

ad

You may also like