सीआईएसएफक्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र भिलाई (छत्तीसगढ़) में 55वां दिवस मनाया
CG Prime News@भिलाई. क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में सीआईएसएफ ने एक शानदार समारोह के साथ अपना 55वां स्थापना दिवस मनाया। मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम बलिदानी स्मारक पर पहुंच कर शूरवीरों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं 406 बल सदस्यों से सुस्सजित परेड ने मुख्य अतिथि को जनरल सैल्यूट देकर सम्मानित किया। इस बीच सीआईएसएफ के जवानों ने मनमोहक मार्च पास्ट के माध्यम से दक्षता और समर्पण का प्रदर्शन किया।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने वार्षिक इन-हाउस प्रकाशन सेंटिनल-2024 और सीआईएसएफ कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। उन्होंने परेड कमांडर और परेड में शामिल सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने में सीआईएसएफ द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित किया। उन्होंने हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो, बंदरगाहों और विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बनाए रखने में सीआईएसएफ की अनुकरणीय सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बल के योगदान और बल सदस्यों के समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सीआईएसएफ को आवश्यक उपकरणों और क्षमताओं से लैस करने के लिए लगातार समर्थन और संसाधन उपलब्ध कराने की गृह मंत्रालय की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर, महिला सशक्तीकरण की दिशा में अटूट प्रतिबद्धता के लिए सीआईएसएफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सीआईएसएफ की बल संख्या 20,000 बढ़ा कर 2 लाख कर दी है जिसमें एक समर्पित महिला बटालियन भी शामिल है।
सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह मुख्य अतिथि का आभार जताया। उन्होंने कहा कि 55 वर्षों की अपनी उल्लेखनीय यात्रा में सीआईएसएफ द्वारा हासिल किए गए महत्वपूर्ण उपलब्धियों जिनमें महर्षि वाल्मिकी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम और जम्मू तथा श्रीनगर की कारागृहों पर सीआईएसएफ की तैनाती भी शामिल है। उन्होंने भारत सरकार और हर देशवासी को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रत्येक जवान अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण की भावना से निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा संकल्प और हमारी मेहनत यह सुनिश्चित करेगा कि देश की अर्थव्यवस्था के विकास को गति देने वाले सभी महत्वपूर्ण व संवेदनशील प्रतिष्ठान हर खतरे से पूर्णत: सुरक्षित हैं, ताकि देश की अर्थव्यवस्था सदैव विकास की ओर अग्रसर रहे।