घटना के बाद से आरोपी फरार
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में लगातार हत्या की दूसरी वारदात हो गई। इस बार स्मृति नगर चौकी अंर्तगत निमहा तालाब के पास युवक के सिर पर बल्ला से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक क्षड़िक आवेश में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है।
स्मृतिनगर पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार की रात करीब 9.30 बजे की है। कोहका सुंदर नगर निवासी चंद्रशेखर पिता राम किशोर (40 वर्ष) निमहा तालाब गया था, जहां आरोपी सचिन चौधरी खड़ा था। सकरी गली में घुसने को लेकर विवाद हुआ। आरोपी का भाई गोविंदा चौधरी हाथ में बल्ला थामें पहुंचा और चंद्रशेखर से मारपीट करने लगा। बल्ले से उसके सिर पर प्राणघातक प्रहार किया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। आरोपी सन्नी अपने साथियों के साथ मौके से भाग गया। इधर तालाब के पास टहल रहे लोगों ने देखकर इसकी सूचना डायल 112 में दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में चंद्रशेखर को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला ले गए। जहां उपचार के दौरान करीब 12.30 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की आईटीआई ग्राउंड में बेरहमी से हत्या
खुर्सीपार आईटीआई के पास जोन-3 निवासी मलकीत सिंह उर्फ वीरू की “गदर’ मूवी को लेकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी तसव्वुर खान व फैसल कुरैशी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तसव्वुर खान, फैसल कुरैशी, तरुण निषाद, शुभम लहरे उर्फ शीतल लहरे समेत एक 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। मामले के संदेही शुभम शर्मा को हिरासत में लिया है। धरना प्रदर्शन में बीजेपी नेता मनीष पांडेय, पार्षद पीयूष मिश्रा, विनोद सिंह, मिट्ठू अग्रवाल, अनिल सोनी, पूर्व पार्षद शिवनारायण उर्फ शीबू, मुन्ना पांडेय, रामा समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मृतक परिजनों के साथ धरने पर बैठे रहे पूर्व केबिनेट मंत्री
इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों और सिख समाज थाना पहुंचा। सूचना पर बीजेपी के पदाधिकारी थाना पहुंचे। उन्होंने मिलकर थाना का घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। शाम को सांसद विजय बघेल भी धरना स्थल पहुंचे। पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया। प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि जब तक पीड़ित परिवार संतुष्ठ नहीं हो जाते, तब तक धरना जारी रहेगा। उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो सिख समाज के लोग 18 सितम्बर को छत्तीसगढ़ बंद करने का आह्रान करेंगे।
रातभर धरने पर बैठे रहा परिवार
खुर्सीपार थाना के सामने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय रात भर धरने पर बैठे रहे। मृतक के परिजनों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जागकर रात गुजारी। शांति पूर्वक कार्यकर्ता थाना के बाहर टेंट लगाकर बैठे रहे। आज सिख समाज के लोग दिल्ली से आ रहे हैं। वहीं पीड़ित परिवार के समर्थन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, रायपुर विधायक समेत अन्य खुर्सीपार थाना आ रहे हैं।