Monday, December 29, 2025
Home » Blog » दमन में होटल बुक करने गुगल सर्च किया, ठग पर विश्वास करना पड़ा भारी 80 हजार ठगी

दमन में होटल बुक करने गुगल सर्च किया, ठग पर विश्वास करना पड़ा भारी 80 हजार ठगी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments


भिलाई नगर थाना में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

CG Prime News@भिलाई. तालपुरी निवासी साक्षी कोहली साइबर ठगी की शिकार हो गई। दमन में उसे होटल कमरा बुक करना था। गुगल साइट पर होटल सिल्वर सैंड बिच रिसोर्ट के नाम का मोबाइल नम्बर मिला। उस नम्बर पर कॉल की और कमरा बुक किया। साइबर ठग ने अलग-अलग प्रोसेस कराने के नाम पर 79 हजार 64 रुपए ठग लिया। शिकायत पर पुलिस मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाखड़ी का प्रकरण दर्ज किया।

भिलाईनगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि 11 जुलाई को तालपुरी निवासी साक्षी कोहली ने गुगल की साइट पर जाकर दमन में होटल बुक करने के लिए सर्च किया। जिसमें होटल सिल्वर सैंड बिच रिसोर्ट दमन का विज्ञापन में मोबाइल नम्बर मिला। जब उस नम्बर पर साक्षी ने संपर्क किया तो सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि होटल का संचालक कुलदीप हूं। होटल बुकिंग के लिए रजिस्टेशन करना पड़ेगा। साक्षी ने उस पर भरोषा कर लिया। कुलदीप ने उसकेा व्हाटसअप पर एकाउंट डिटेल दिया। बुकिंग एमाउंट 2 हजार रुपए ट्रांसफर करने को कहा तो साक्षी ने उसे खाना में ट्रांसफर कर दिया।

इस तरह से गवा बैठी ७० हजार ६४ रुपए

टीआई ने बताया कि ठग ने पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे की डिमांड किया। फिर होटल में जितने दिन रुकना है। उस हिसाब से 19 हजार 241 रुपए की मांग किया। साक्षी ने ठग के बैंक खाता शाखा परेल मुंबई में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद ठग ने फिर से कॉल कर बताया कि उसका पैसा नहीं आया है। साक्षी ने फिर से 19 हजार रुपए डाल दिया। लेकिन कुठ देर में फिर ठग ने काल कर बताया कि पैसा उसके खाता में नहीं आया। अब उसे दोनों बार की रकम मिलाकर रकम लैटाने और ।रुपए ट्रांसफर करने कहा। यह भरोषा दिलाया कि यदि उसके खाता में पैसा आ गया तो उसे वापस कर देगा। इस पर साक्षी ने 38 हजार 482 रुपए ट्रांसफर कर दिया। उससे कंफर्म करने बात करने पर उसके द्वारा पैसा नहीं आया है। इसके बाद फिर फोन किया कि पैसा बैंक में नहीं आया। तब साक्षी को समझ आया कि वह ठगी की शिकार हो गई। मामले की जानकारी बीएसपी से सेवानिवृत्त ससुर को दी। ससुर की शिकायत पर मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

ad

You may also like