आरपीएफ ने एसी और स्लीपर के तत्काल टिकट का अवैध व्यापार करने वाले आरोपी को पकड़ा

आरोपी के पास से २ नग टिकट बरामद, पूछताछ में नहीं दिखा सका वैध दस्तावेज

CG Prime News@R.Sharma

दुर्ग. रेलवे सुरक्षा बल ने आरक्षित टिकटों का अवैध व्यापार करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर उसे पकड़ा गया। वहां आरपीएफ के जवानों ने उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार किया। उसके पास से 2 आरक्षित टिकट बरामद किए गए।

प्रभारी निरीक्षक एसके सिन्हा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए मोहन नगर निवासी आरोपी संदीप साहू उम्र 28 वर्ष ने बताया कि शनिवार को को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर पीआरएस से उसने एक नग एसी तत्काल टिकट 4 यात्रियों के लिए और एक नग स्लीपर तत्काल टिकट 4 यात्रियों के लिए बनाकर किसी एलटीटी जाने वाली ट्रेन के एसी अटेंडेंट या यात्रा करने वाले परिचित यात्री को देने के लिए वह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-२ पर आया था। उसी दौरान आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया।

आरपीएफ ने पकड़ा तो घबराने लगा आरोपी

आरपीएफ ने बताया कि एक व्यक्ति से संदेह के आधार पर पूछताछ की गई। इस पर वह घबराने लगा तथा उसने अपने पास रखे 2 नग रेलवे तत्काल आरक्षित लाइव टिकट को दिखाया। उसने बताया कि वह बेरोजगार है। पिछले 2-3 वर्षों से अलग-अलग रेलवे पीआरएस से एसी व स्लीपर के रेलवे तत्काल आरक्षित टिकट बनाकर जरूरतमंद लोगों को टिकट में अंकित मूल्य से अतिरिक्त कमीशन के तौर पर एसी क्लास के लिए 300-400 रुपए और स्लीपर क्लास के लिए 100-200 रुपए प्रति व्यक्ति लेकर टिकट उपलब्ध कराने की बात को स्वीकार किया। उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर उप निरीक्षक सनातन थानापति, सउनि संजय गांगुली, प्रधान आरक्षक एनके राजपूत, प्रधान आरक्षक वीसी बंजारे और वाईके ताम्रकार मौजूद रहे।