@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई तीन में फिल्पकार्ट और ई-कॉमर्स कंपनी के ऑफिस में लाखों की चोरी हो गई है। चोर दुकान का शटर तोड़कर दोनों कंपनी की तिजौरी उठाकर ले गए। तिजौरी को तोड़कर उसमें रखा 3.50 लाख रुपए चुराकर ले गए। तिजौरी दुकान से एक किमी. दूर खेत में टूटी हुई हालत में मिली। घटना बुधवार देर रात भिलाई तीन थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार चार महीने में दूसरी बार उसी जगह पर तिजोरी टूटी है, जहां पहले तोड़ी गई थी।

3.50 लाख रुपए था कैश
पुलिस ने बताया कि दादर इलाके में फ्लिपकार्ट और ई-कॉमर्स नाम की दो कंपनियों का ऑफिस है। इस ऑफिस से ऑनलाइन ऑर्डर के कूरियर को लोगों के यहां पार्सल किया जाता है। जो पैसा मिलता है, उसे यहां रखी बड़ी तिजोरी के अंदर रखा जाता है। बुधवार रात को यहां कुछ अज्ञात लोग पहुंचे। उन्होंने दुकान के शटर को बीच से उठाया और अंदर घुस गए। इसके बाद अंदर रखी भारी भरकम तिजोरी को बाहर निकाल ले गए। दोनों ही कंपनियों की तिजोरी को वो लोग लगभग एक किलोमीटर दूर किसी पटेल के खेत में ले गए। तिजोरी तोड़कर सभी पैसे निकाल लिए और वहीं छोड़कर भाग गए। फ्लिपकार्ट की तिजोरी में 3.50 लाख रुपए कैश था। वहीं, ई-कॉमर्स की तिजोरी खाली बताई जा रही है।
CCटीवी कैमरे का डीवीआर निकालकर ले गए
दोनों ही कंपनी के ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। ऑरोपी इतने शातिर हैं कि, वारदात को अंजाम देने के बाद वो लोग दोनों जगहों के डीवीआर को निकालकर अपने साथ ले गए। इसलिए पुलिस को घटना स्थल से कोई फुटेज भी नहीं मिल पाया है।

