मेडेसरा पेट्रोल पंप में पहुंचे लुटेरे, बंदूक की नोंक पर 26 हजार रुपए लूटे

एयर गन टीका कर की गई लूट

CG Prime News@भिलाई. नंदिनी थाना अंतर्गत एक पेट्रोल पंप (petrol pump) में लूट (loot) हो गई। चार लुटेरे पहुंचे और बंदूक (gun) की नोक पर गार्ड को धमकाया और 26 हजार रुपए कैश लूटकर भाग गए। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार की रात करीब १२.३० की घटना है। दो बाइक पर चार लोग सवार होकर भूतड़ा रिफलिंग सेंटर पहुंचे। जहां रात में पेट्रोल भराने का नाटक किया। पंप में तैनात दो गार्ड कमरे में सोए थे। बदमाश लूटेरे केबिन में घुस गए। हाथ में एयर गन लिए थे। सोए हुए गार्ड को जगाया। जैसे वह उठा और गन उसकी तरफ तान दिया। जब वह विरोध करने की कोशिश की। उससे मारपीट की। इसके बाद 26 हजार रुपए लूटकर भाग गए।

लुटेरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद

टीआई ने बताया कि लूटेरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही नाकेबंदी की गई। फिलहाल लूटेरे भाग गए है। उनकी तलाश की जा रही है।