Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » भारी बारिश से दल्ली राजहरा-मानपुर के बीच नेशनल हाइवे का सड़क और पुल बहा, घटिया निर्माण पर SDM बोले होगी ठेकेदार पर कार्रवाई

भारी बारिश से दल्ली राजहरा-मानपुर के बीच नेशनल हाइवे का सड़क और पुल बहा, घटिया निर्माण पर SDM बोले होगी ठेकेदार पर कार्रवाई

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बालोद. छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां खंड वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं कई इलाकों में भारी बारिश के बाद तबाही के मंजर दिखने लगे हैं। शुक्रवार को मोहला-मानपुर में हुई बारिश के बाद कई इलाकों का दल्लीराजहरा से संपर्क टूट गया है। मिली जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा से गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा तक करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन नेशनल-हाइवे की सड़क और पुल बाढ़ में बह गए। बताया जा रहा है कि इलाके के 70 गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। दल्लीराजहरा से मानपुर का संपर्क टूट गया है।

वाहनों का आवागमन हुआ बंद
कांकेर बस्तर, हैदराबाद, तेलंगाना, महाराष्ट्र से मानपुर होते हुए दल्लीराजहरा बालोद जिले तक आने-जाने वाले यात्री बसें, ट्रक, मालवाहक वाहन इस राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ पाएंगे।

बारिश में बह गया पुल
मानपुर और दल्लीराजहरा के मध्य नवनिर्मित पुल और हाइवे पहले ही बारिश में बह गया। जिसके बाद मानपुर मुख्यालय के खडगांव तहसील और भरीटोला सेक्टर के लगभग 70 गांव में निवासरत 50 हजार की सघन आबादी मानपुर मुख्यालय से कटते हुए टापू में तब्दील हो गए हैं। नेशनल हाईवे के पुल और सड़क के बह जाने के मामले में मानपुर एसडीएम अमित नाथ योगी ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ प्रशासनिक एक्शन लिया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है।

न गांवों के ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें
नेशनल हाइवे पर बना पुल और सड़क बह जाने से खडगांव भरीटोला इलाके के ग्रामीण, किसान, छात्र-छात्राएं मानपुर मुख्यालय में स्थापित अस्पताल, स्कूल, बैंक, सहकारी बैंक, कालेज, खाद, बीज, रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े सामग्री लेने नेशनल-हाइवे और पुल के बह जाने से मानपुर मुख्यालय से कट गए हैं।

ad

You may also like