Home » Blog » Road Accident: बालोद में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, 7 की हालत गंभीर

Road Accident: बालोद में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, 7 की हालत गंभीर

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार को भीषण सड़क( road accident in balod) हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका उपचार राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में 4 महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल है। मामला डौंडी थाना क्षेत्र के चौरापावड के पास की है।

स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के सुबह एक जाइलो कार को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार अन्य घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस ने वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। ASP अशोक जोशी ने बताया कि दुर्घटना भानुप्रताप-दल्लीराजहरा मार्ग की है। दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार 7 सीटर कार में 13 लोग सवार थे। जिसमें बच्चे महिलाएं और पुरुष शामिल थे। कार सवार लोग डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे, तभी यह भयानक हादसा हो गया। ट्रक से ठोकर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।

ad

You may also like