3 फायरिंग से दहला रिसाली, एसपी ने घटना के बाद टीआई को किया लाइन अटैच

– गृह मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में आधी रात हवाई फायरिंग से मचा हड़कंप, रास्ता मांगने पर बदमाशों ने थाना के निगरानी बदमाश पर चलाई तीन गोली

भिलाई@CG Prime News. गृह मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र रिसाली नगर निगम के टंकी मरोदा बस्ती में आधी रात 3 हवाई फायरिंग से हड़कंप मच गया। कार सवार पर फायरिंग के चंद घंटे बाद दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल ने मंगलवार सुबह नेवई थाना प्रभारी का रक्षित केंद्र दुर्ग में ट्रांसफर कर दिया है। निरीक्षक भावेश साव की जगह अब निरीक्षक संतोष मिश्रा को नेवई थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

दरअसल टंकी मरोदा बस्ती में सोमवार व मंगलवार की रात 12.10 बजे हवाई फायरिंग से हड़कंप मच गया। नेवई थाना का निगरानी बदमाश बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर ब्रजेश राय उर्फ पिंकी राय ऑफिस से घर जा रहा था। बीच सड़क खड़े बदमाशों से रास्ता मांगा तो दोनों के बीच बहस हो गई। बात बढ़ गई तो बदमाशों ने एक के बाद एक तीन हवाई फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। घटना टंकी मरोदा बस्ती स्थित मां कल्याणी शीतला मंदिर के पास की है। सोमवार रात लगभग 12.10 बजे हुए हवाई फायरिंग की सूचना मिलते ही दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी संजय ध्रुव, एएसपी विवेक शुक्ला, सीएपी राकेश जोशी और नेवई थाना टीआई भावेश साव मौके पर पहुंचे। कार में गोली के निशान और हवाई फायरिंग के बाद दो खोखा को जब्त किया है।

बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर रात 12 बजे कार पर सवार होकर आफिस से घर जा रहा था

गणेश नगर निवासी पीडि़त ब्रिजेश राय उर्फ पिंकी राय (44 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार रात 12 बजे कार से ऑफिस से घर जा रहा था। इसी बीच मां कल्याणी शीतला मंदिर टंकी मरोदा के पीछे रास्ते में 3-4 युवक बीच सड़क मैरुन कलर की एक कार में सवार थे। कार से उतरकर रास्ता मांगा तो युवक साइड से चले जाने की बात कहने लगे। इसी बात पर उनसे बहस हो गई। बात बढ़ते देख एक युवक ने पिस्टल निकाला और एक के बाद एक तीन बार हवाई फायरिंग कर दी। एक गोली कार की बाड़ी में छेद करते हुए अंदर उस गई। दहशत फैलाने दूसरा वार जमीन परकिया और तीसरा मौके पर बने शेड पर मारा। इसके बाद वहां से भाग गए। किसी तरह छुपकर मैंने जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही आधी रात को पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सीसीटीवी में कैद हुई हवाई फायरिंग की घटना

दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि हवाई फायरिंग की घटना हुई। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से क्लू भी मिला है। क्षेत्र में रहने वाले संदेहियों की धरपकड़ शुरू की गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस के कब्जे में होगे। वहीं रात में पुलिस टीम को सघन पेट्रोलिंग के लिए कहा गया है।



Leave a Reply