@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रिटायर्ड तहसीलदार साइबर ठगी के शिकार बन गए। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर साइबर ठगों ने रिटायर्ड अधिकारी से एक दो नहीं बल्कि 10 रुपए ऐंठ लिए। मामले की शिकायत पर बिलासपुर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि 9 मार्च की सुबह पीडि़त के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम डीएसपी बताते हुए अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की बात कही। उसे डिलीट कराने के लिए एक मोबाइल नंबर दिया, फिर बदनाम करने का भय दिखाकर रुपयों की मांग की गई। बदनामी के डर से जालसाजों को 10 लाख रुपए दे दिए, फिर भी उनसे रुपए मांग की जा रही है।
आया था अश्लील वीडियो कॉल
पुलिस ने बताया कि 70 वर्षीय सेवानिवृत्त तहसीलदार ने शिकायत की है कि पिछली 8 मार्च की रात उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से देर रात वीडियो कॉल आया था। कॉल में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा था। अश्लील वीडियो लगभग 1 मिनट तक दिखाते हुए कॉल काट दिया गया। जिसके बाद उनके पास अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भरे कॉल आने लगे। लोकलाज के भय से रिटायर्ड अधिकारी ने साइबरों ठगों को 10 लाख रुपए दे दिए। फिर भी जब पैसों की डिमांड खत्म नहीं हुई तो रिटायर्ड तहसीलदार ने घटना की शिकायत संभागीय साइबर थाने में की है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।
