पहले नग्न वीडियो काल फिर वायरल करने की धमकी
CG Prime News@भिलाई. बीएसपी सेवानिवृत्त शिक्षक से 11 लाख 59 हजार रुपए एक महिला ने ठग लिया। पुलिस के मुताबिक महिला ने पहले नग्न वीडियो कॉल किया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। झांसे में आकर शिक्षक अपनी गाढ़ी कमाई गवा दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
नेवई थाना पुलिस ने बताया कि बीएसपी से सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक कुमार द्विवेदी ने शिकायत की है कि 27 अगस्त 2023 को उनके मोबाइल पर एक महिला का नग्न विडियो काल आया। वीडियो काल को देखते ही उन्होंने मोबाइल काट दिया। कुछ ही देर बाद चार अलग-अलग नम्बरों से फोन आने लगा। युवती उन्हें धमकी देने लगी कि विडियों को वायरल कर देगी। वरना जो बार कोड भेज रही है। उसमें रकम डालवाए। उसकी धमकी से डर कर शिक्षक ने देव युद च्वाईंस सेंटर टंकी मरोदा से पार्ट में 11 लाख 59 हजार रुपए उसे ट्रांसर्फर कर दिए। इसके बावजूद वह पैसे की डिमांड करती रही। परेशान होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में प्रकरण दर्ज तकर जांच में लिया है।

