Home » Blog » ऑनलाइन फ्रॉड 2: बीएसपी के सेवानिवृत्त एग्जीक्यूटीव ने शेयर ट्रेडिंग में गवाएं 1. 26 करोड़

ऑनलाइन फ्रॉड 2: बीएसपी के सेवानिवृत्त एग्जीक्यूटीव ने शेयर ट्रेडिंग में गवाएं 1. 26 करोड़

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

सुपेला थाना में अपराध दर्ज

CG Prime News@भिलाई. बीएसपी के सेवानिवृत्त एग्जीक्यूटीव इंजीनियर प्रलय शांति बसु शेयर ट्रेडिंग में 1 करोड़ 26 लाख 22 हजार रुपए गवां बैठे। जब उन्हें समझ आया कि ठगी के शिकार हो गए। तब जाकर थाना में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया। मामले की जांच शुरू कर दी है।

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि नेहरु नगर सूर्य विहार कालोनी निवासी प्रलय शांति बसु ने डीमेट एकाउंट खोलाया था। शेयर मार्केट में निवेश करने इनवेस्ट एजेंसी खोज रहे थे। इस बीच उन्हें ऑनलाइन एक जालसाज मिल गया। उसने निवेश करने पर 500 प्रतिशत मुनाफा का झांसा दिया। उसके झांसे में आकर अपने गाढ़ी कमाई को इनवेस्ट कर दिया। ठग ने 1 करोड़ 26 लाख 22 हजार रुपए का गबन कर डाला। मुनाफा की राशि आरोपियों ने पीडि़त को समय बीतने के बाद भी नहीं दी। मामले में सुपेला पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

ad

You may also like