बीएसएनएल टावर पर चढ़ा सेवानिवृत्त एएसपी का बेटा, नशे में नीचे उतरा

एसडीआरएफ की टीम से पहले उतर गया

@CG Prime News

भिलाई. एक्स एएसपी कविलाश टंडन का बेटा लकी टंडन (31 वर्ष) रविवार शाम करीब 7 बजे सेक्टर-8 बीएसएनएल टावर पर चढ़ गया। उसे देख आस पास के लोगों की भीड़ लग गई। भिलाई नगर पुलिस के प्रयासों से उसे नीचे उतारा गया। पुलिस के मुताबिक पहले भी ऐसा कर चुका हैं।

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि एक्स एएसपी कविलाश टंडन का बेटा लकी टंडन नशे की हाल में बीएसएनएल टावर पर चढ़ गया। वह नशे की हालत में था। ऊपर टावर में ही सो गया। उसके दोस्त ने भिलाई नगर थाना में सूचना दी। एसडीआरएफ टीम को सूचना दी और टीआई राजकुमार लहरे अपनी पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। उसे नीचे उतरने की कोशिश की। काफी मशक्क्त के बाद वह नीचे उतर गया।