तालपुरी के रिसाली निगम में विलय पर निवासियों ने जताया गृहमंत्री ताम्रध्वज का आभार

भिलाई. CG Prime news. तालपुरी इंटरनेशन कॉलोनी के नवगठित रिसाली नगर निगम में विलय होने पर वहां के निवासियों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज का आभार जताया है। तालपुरी के निवासियों ने बताया हाउसिंग बोर्ड के अधीन होने के बावजूद यहां के लोगों की समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं हो पा रहा था। अब रिसाली निगम में विलय के बाद कॉलोनी में बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद एक बार फिर जाग गई है। इसलिए लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए गृहमंत्री का धन्यवाद किया। आभार जताने वालों में तालपुरी एकता पैनल अध्यक्ष यमलेश देवांगन, कांग्रेस मुख्य कार्यकर्ता अमनदीप सोंढी, कीर्तिलता वर्मा, वार्ड पार्षद राजेंद्र रजक, ब्लाक कांग्रेस क्रमांक 6 अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, राजेश साहू शामिल हैं।

Leave a Reply