21 स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर होगी भर्ती, विभिन्न पदों के लिए मंगाए जा रहे आवेदन

CG Prime News@दुर्ग. जिले में संचालित 21 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति भर्ती होगी। इसके लिए के लिए आवेदन पत्र जारी हुआ हैं। विद्यालयों में अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम में इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है।

दुर्ग PRO ने जानकारी दी है कि 28 मार्च 2023 समय शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदक अपना आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, जिला पंचायत दुर्ग के सामने जीई रोड, दुर्ग पिन कोड 491001 के पते पर भेज सकते हैं। सीधे निर्धारित तिथि एवं समयसीमा पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दुर्ग जिले के वेबसाईट durg.gov.in का अवलोकन करें।